स्वप्न सा बिनसर! बिनसर हर मौसम में अपने अलग ही रूप और मिजाज में नज़र आता है, बर्फबारी के बाद इसे देखना और जीना एक सपने जैसा होता है जो हम जीते जागते देखते हैं. First Snowfall of the Season Binsar
बिनसर और प्रकृति के बीच होना आपके जीवन को सार्थक करता है, ऊपर वाले ने जो दुनिया रचाई थी वो शायद बिनसर जैसी ही रही होगी और इंसान ने जो दुनिया बनाई है वो हाल के दिनों में और ज्यादा खुल के सब के सामने आ गई है. First Snowfall of the Season Binsar
प्रदूषण तो बहुत बचपन से सुनते आ रहे थे पर अब हालात सांस लेने लायक भी नहीं बचे हैं.
इस सबके बावजूद हमारे शहरों और कस्बों में पेड़ काटे जा रहें हैं.
फिलहाल आप कल हुई 2019 की चौथी बर्फबारी का आनंद लीजिए इस संकल्प के साथ कि पेड़ों और हम सब के पर्यावरण को बचाने की कोशिश करेंगे ताकि ऐसी तस्वीरें हम हर साल बारम्बार देखते रहें. First Snowfall of the Season Binsar
(आलेख एवं फोटो: जयमित्र सिंह बिष्ट)
काफल ट्री के फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online
इसे भी पढ़ें: कसारदेवी में चार चाँद लगाते पैयाँ के फूल
जयमित्र सिंह बिष्ट
अल्मोड़ा के जयमित्र बेहतरीन फोटोग्राफर होने के साथ साथ तमाम तरह की एडवेंचर गतिविधियों में मुब्तिला रहते हैं. उनका प्रतिष्ठान अल्मोड़ा किताबघर शहर के बुद्धिजीवियों का प्रिय अड्डा है. काफल ट्री के अन्तरंग सहयोगी.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें