बटरोही

देशभर में बच्चों के प्यारे देवेन दा आज से जीवन के 77वें साल में प्रवेश कर रहे हैं

देवेन मेवाड़ी की किताबों में उनकी सर्टिफिकेट जन्मतिथि 7 मार्च 1944 दर्ज है अलबत्ता उनकी माताजी के हिसाब से देवी का जन्म चार गते ज्येष्ठ मास को हुआ था सो इसी दिन को अर्थात 17 मई को उनका जनमबार मनाया जाता है. आज से जीवन के 77वें साल में प्रवेश कर रहे इस अतिप्रिय युवा लेखक को प्यारभरा सलाम और ढेरों शुभकामनाएं. हिन्दी के जाने-माने उपन्यासकार-कहानीकार लक्ष्मण सिह बिष्ट ‘बटरोही‘ द्वारा 2017 में लिखा संस्मरण पढ़िये : संपादक
(Deven Mewari Birthday)

आज सुबह युवा दिनों के अपने मित्र देवेन मेवाड़ी के साथ एक घंटे से अधिक फोन पर बाते हुई. वो शताब्दी से दिल्ली से देहरादून जा रहे थे, जहाँ वो अपने युवा दोस्तों के साथ किस्सों-कथाओं का सहारा लेकर विज्ञान पर बातें करेंगे. कल की बातचीत के बाद परसों पंचकूला और फिर वहां से अन्यत्र. करीब एक सप्ताह का उनका कार्यक्रम तय है.

विज्ञान लेखक के रूप में ख्याति अर्जित कर चुके देवेन विगत अनेक वर्षों से बच्चों-किशोरों के बीच जाकर वैज्ञानिक चेतना के संस्कार जगाने का काम कर रहे हैं. उनके साथ अच्छी बात यह है कि वे अध्यापक नहीं रहे हैं इसलिए औपचारिक शिक्षा के तरीकों का दबाव उन पर नहीं है. विज्ञान के जटिल तंत्र और जिज्ञासाओं को लेकर किस्सों की शैली में किशोरों-बच्चों के साथ उन्हें हिंदी में साझा करते हैं. हालाँकि वो देश के अनेक प्रान्तों में जा चुके हैं, दूर-दराज के क्षेत्रों के पच्चीस हजार से अधिक युवाओं-किशोरों को अपना दोस्त बना चुके हैं, मगर आज भी मन में इच्छा है कि पहाड़ के दूर-दराज के कस्बाई-ग्रामीण किशोरों के बीच वो संपर्क कर सकें.

किसी भी नई जगह जाकर वो सबसे पहले किशोरों-युवाओं से संपर्क करते हैं और फ़ौरन उनकी उम्र में खुद को लौटाकर उनसे बतियाने लगते हैं. उनके मित्र इस बात को जानते हैं कि जब भी वो मित्रों के परिवार के बीच जाते हैं, सबसे पहले बच्चों से मिलते हैं और उनसे दोस्ती करते हैं.
(Deven Mewari Birthday)

फोटो : विनोद उप्रेती

कुछ महीने पहले उन्होंने उत्तरकाशी और आस-पास के ग्रामीण-कस्बाई स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ अपनी यह यात्रा की जो उन्हें सचमुच अपने उन सपनों की ओर लौटा ले गई जो उन्होंने एक विज्ञान-विद्यार्थी के रूप में देखे थे. उन्हें अपने कॉलेज के उन दिनों की बेहिसाब याद आई जब वो और उनके साथी (जिनमें एक मैं भी था) विज्ञान, कला या वाणिज्य की उन कक्षाओं में जाकर बैठ जाते थे जो हिंदी में बड़े रोचक ढंग से विद्यार्थियों से बातचीत करते थे. उनमें उसी वर्ष रसायन विज्ञान के क्षेत्र में अपना निबंध प्रस्तुत कर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित ओंकारनाथ पर्ती थे और भौतिकी के हमारे प्राचार्य देवीदत्त पन्तजी जो बी. एससी. की कक्षाएं हिंदी में पढ़ाने के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध थे. उनकी कक्षाएं तो हम अपनी कक्षाएं कट करके सुनते थे.

देहरादून की ऐसी ही एक कार्यशाला का जिक्र करते हुए देवेन ने बताया कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में कुलपति उद्घाटन सत्र के बाद यह कहकर चले गए थे कि उन्हें कहीं आवश्यक बैठक में जाना है, मगर कुछ ही देर बाद वापस आ गए और अगले सत्रों तक बैठे रहे. कुलपति ने प्राध्यापकों से कहा कि इस तरह की बातचीत प्रदेश के हर स्कूल-कॉलेजों में होनी चाहिए.

हमारा सरकारी शिक्षा-तंत्र जिस तरह की औपचारिक दिखावे की बलि चढ़ता चला गया है, उसे देखते हुए कोई सकारात्मक पहल हो सकेगी, इसका पूर्वानुमान लगा पाना तो मुश्किल है, मगर देवेन और उन जैसे और कई लोगों की यह पहल जो अपने बचपन को लौटाकर आज के बच्चों के साथ वैचारिक यारी-दोस्ती कर रहे हैं, वह सरकार और नौकरशाहों को भले न जगा सके, अपने समाज को जरूर जगाएगी. और यही तो चाहिए भी. समाज जागेगा तो सरकार को जागना ही पड़ेगा.
(Deven Mewari Birthday)

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

फ़ोटो: मृगेश पाण्डे

लक्ष्मण सिह बिष्ट ‘बटरोही‘ हिन्दी के जाने-माने उपन्यासकार-कहानीकार हैं. कुमाऊँ विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष रह चुके बटरोही रामगढ़ स्थित महादेवी वर्मा सृजन पीठ के संस्थापक और भूतपूर्व निदेशक हैं. उनकी मुख्य कृतियों में ‘थोकदार किसी की नहीं सुनता’ ‘सड़क का भूगोल, ‘अनाथ मुहल्ले के ठुल दा’ और ‘महर ठाकुरों का गांव’ शामिल हैं. काफल ट्री के लिए नियमित लेखन. 

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

View Comments

  • बहुत आभार मित्र याद करने के लिए।

  • बधाई मेवाड़ी जी।

Recent Posts

नेत्रदान करने वाली चम्पावत की पहली महिला हरिप्रिया गहतोड़ी और उनका प्रेरणादायी परिवार

लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…

1 week ago

भैलो रे भैलो काखड़ी को रैलू उज्यालू आलो अंधेरो भगलू

इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …

1 week ago

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए

तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…

2 weeks ago

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

2 weeks ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

3 weeks ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

3 weeks ago