उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. अपने बयानों से राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरने वाले तीरथ रावत को लेकर बड़ी खबर यह आ रही है कि वे कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. खुद मुख्यमंत्री ने आज ट्वीट कर स्वयं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की ख़बर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा की:
(CM Tirath Singh Rawat Corona Positive)
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं.
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021
मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट किये जाने के बाद उनके कुशल स्वाथ्य की कामना राज्य भर में की जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में अपने संपर्क में आये सभी लोगों से भी सावधानी बरतने और जांच करने का निवेदन किया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों दिल्ली से लेकर उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा पर भी रहे. अतः उन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों की संख्या भी अधिक है.
(CM Tirath Singh Rawat Corona Positive)
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें