उत्तराखंड के गढ़वाल में उत्तरकाशी जिले से आज बादल फटने के कारण जान-माल के तबाह होने की खबरें सामने आ रही हैं. हिमाचल से लगी गढ़वाल सीमा के पास भारी बारिश के बीच कई लोग लापता बताये जा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार इस इलाके में बादल फटने के कारण हुई मूसलाधार बारिश में कई लोग बह गए हैं.
प्रशासन ने बारिश से कई घरों के तबाह हो जाने और डेढ़ साल की एक बच्ची समेत कुल 3 लोगों के लापता होने की सूचना दी है. लापता लोगों का यह आंकड़ा और ज्यादा भी हो सकता है.
उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील, आराकोट, टिकोची समेत कई अन्य इलाकों में बादल फटने से हुई तबाही में कई घर टोंस नदी की बाढ़ में बह गए. माकुड़ी, आराकोट, टिकोची और दुचानू में कई गाँवों पर खतरा बढ़ गया है. इन सभी जगहों से लोगों को हटाकर सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है. त्यूनी बाजार पर मंडराते खतरे को देखते हुए पूरा बाजार खाली करा लिया गया है, यही हाल आराकोट का भी है. कई प्रशासनिक अधिकारियों हालातों की समीक्षा में जुटे हुए हैं. कई इलाकों में एसडीआरएफ, आईटीबीपी और रेड क्रॉस की टीमों को रेस्क्यू के लिए भेजा गया है. इस इलाके की सभी सडकें बंद होने से प्रशासन और रेस्क्यू टीमों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें