इस साल बिनसर (Binsar) में तीन बार हिमपात (Snowfall) हो चुका है. वर्ष की शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि शायद इस बार कम बर्फ गिरेगी लेकिन बीते दो सप्ताह मौसम में ठंड बड़ी है और कुमाऊँ-गढ़वाल की पहाड़ियों पर लगातार हिमपात होने की खबरें आ रही हैं.
बिनसर,अल्मोड़ा से कुल तीस किलोमीटर दूर 2,420 मीटर की ऊंचाई पर अवस्थित है. यहाँ से हिमालय की जादुई छवियाँ देखने को मिलती हैं. प्रकृति की गोद में बसा यह स्थान बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य का हिस्सा है.
बिनसर एक जादुई जगह है. एक समय बिनसर में तत्कालीन चंद राजाओं की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी. ब्रिटिश राज के समय के अनेक शानदार बंगले आज भी बिनसर(Binsar) में देखे जा सकते हैं. ( इसे भी देखें- मुनस्यारी में बर्फ )
बिनसर के ताज़े हिमपात की तस्वीरें हमारे साथी जयमित्र सिंह बिष्ट ने खींची हैं. आनंद लीजिये:
जयमित्र सिंह बिष्ट
अल्मोड़ा के जयमित्र बेहतरीन फोटोग्राफर होने के साथ साथ तमाम तरह की एडवेंचर गतिविधियों में मुब्तिला रहते हैं. उनका प्रतिष्ठान अल्मोड़ा किताबघर शहर के बुद्धिजीवियों का प्रिय अड्डा है. काफल ट्री के अन्तरंग सहयोगी.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें