Related Articles

9 Comments

  1. Anonymous

    shaandaar.

  2. Anonymous

    नमन है उनको! हम इतना ही कह पाएंगे.

  3. suraj p. singh

    नमन है उनको! हम इतना ही कह पाएंगे.

  4. Anonymous

    नमन । आदमी के लिये।

  5. सुशील

    नमन। आदमी और आदमियत के लिये।

  6. Anonymous

    The photograph used in this article about Awasthi guruji was taken by me…as a matter of courtesy it should be mentioned.

  7. Kafal Tree

    प्रदीप जी, आशुतोष उपाध्याय के ब्लॉग बुग्याल द्वारा उपलब्ध कराई गयी पोस्ट में फोटोग्रफत के नाम का ज़िक्र नहीं था. इसलिए नाम नहीं गया. अभी आशुतोष जी से बात हुई तो उन्होंने बताया है. नाम डाला जा रहा है. कष्ट के लिए खेद है.

  8. अनूप शुक्ल

    नमन !

  9. के के बोरा

    अवस्थी जी भाकपा माले के कार्ड होल्डर मेंबर थे, ओर 2000 2001 में पार्टी सदस्यता की लेवी उनसे मैंने लिया है। पार्टी की नैनीताल ब्रंच में भी उस समय अकसर ही वे समय से हाजिर रहते थे। फ्लैट्स में हो रहे बच्चों की फुटबाल टूर्नामेंट, हॉकी और क्रिकेट में उनकी भारी दिलचस्पी थी।इंटरनेशनल खिलाड़ियों की स्पोर्ट्स टेलेंट की बारीक समझ उनके पास अपनी ही नजर से होती थी । उनके साथ हम नोजवान आइसा के साथियो को चाय पिलाना ओर उनके साथ कि यादे हमारे साथ रहेंगी।
    हैप्पी बर्फ डे का सलोगन भी आज तक नही भुला सके हैं।
    अवस्थी जी की राजनीतिक समझ बेहद स्पस्ट थी , इसी लिये उनके पोस्टर एक साफ सन्देश देते थे।
    ये बात सही है कि वे कम बोलते थे लेकिन जब बोलना शरू करते थे तो विषय पर रुचि करने वाला बोलते थे,
    खेर उनकी दिलचस्प मुलाकात फ्लैट्स की चाय के साथ भुलाई नही जा सकेंगी , कड़की के दौर में अवस्थी जी की चाय हमलोगों के लिये जबरदस्त राहत होती थी।
    अंग्रेजी शब्दों के अर्थ को सब्दो को बेहतरीन तरीके से इतिहास के साथ मैंने उन्ही से सीखा।

    अवस्थी जी किसी राजनीतिक पार्टी के मेम्बर नही थे ये कहना गलत ही नही चालाकी भरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2024©Kafal Tree. All rights reserved.
Developed by Kafal Tree Foundation