पिछले कुछ घंटों से उत्तराखंड से संबंधित बहुत से फेसबुक पेज पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उत्तराखंड के एक सरकारी स्कूल की मैडम पर गांव वाले अंडा और केला चोरी का आरोप लगा रहे हैं. वीडियो देखिये : (Anda Chor Madam)
पहली नजर में हास्यास्पद नज़र आने वाला यह मुद्दा बेहद गंभीर है. वीडियो से इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि यह मामला कहाँ का है लेकिन स्कूल की दीवार में उत्तराखंड सरकार की मुहर और गाँव वालों की बोली से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो संभवतः गढ़वाल मंडल क्षेत्र का है.
वीडियो से संबंधित अब तक की जानकारी के अनुसार फेसबुक पर इस वीडियो को सबसे पहले आलोक सिंह राणा नाम की प्रोफाइल में शेयर किया गया है. अपने कमेन्ट में आलोक ने लिखा है कि उन्हें वीडियो के संबंध में कोई जानकारी नहीं है, उन्होंने यह वीडियो फेसबुक से ही उठाया है. पहाड़ी ज्ञान और हस्तक्षेप नामक फेसबुक पेज ने भी इसे बाद में शेयर किया है.
वीडियो में स्कूल की मैडम पर लगातार बच्चों को केला और अंडा न देने के आरोप लगाये जा रहे हैं. एक महिला द्वारा अंडा न दिए जाने पर मैडम पर देवता लगाने की बात भी सुनी जा सकती है. वीडियो पूरी न होने के कारण पूरा मामला स्पष्ट नहीं है इसके बावजूद जिस तरह से महिला अपनी छाती पीटकर अपनी बात कह रही है वह न केवल पीड़ादायक है.
यह इस राज्य का दुर्भाग्य है कि राज्य बनने के इतने वर्षों बाद भी शिक्षा व्यवस्था इतनी लचर है कि आज भी सरकारी स्कूल व्यवस्था पर लोगों को बिलकुल भरोसा नहीं. Anda Chor Madam
काफल ट्री के फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें