पिछले माह सोशियल मिडिया में एक वीडियो वायरल हुआ. 40 सेकेंड के इस वीडियो में एक छोटा बच्चा गेंदबाजी कर रहा था. जसप्रीत बुमराह के एक्शन में की गयी उसकी घातक यार्कर गेंद स्टम्प तोड़ देती है. 40 सेकेंड के इस वीडियो को देश और दुनिया में करोड़ों लोगों ने देखा. आखिर में पता चला वीडियो उत्तराखंड के रहने वाले अक्षज त्रिपाठी का है.
(Akshaj Tripathi Junior Bumrah)
रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक में चोपड़ा गांव के रहने वाले अक्षज त्रिपाठी इसी दिसम्बर 7 साल के हुये हैं. वायरल वीडियो उनके पिता द्वारिका त्रिपाठी ने अपने फेसबुक पेज पर डाला था. वहां से होता हुआ यह सभी सोशियल मिडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया. वीडियो उन्ही के आंगन का है.
द्वारिका त्रिपाठी रक्षा अनुसंधान संस्थान देहरादून में वैज्ञानिक हैं. उन्होंने ही अपने बेटे को गेंदबाजी के गुर सिखाये. वीडियो वायरल होने के बाद अक्षज के अनेक साक्षात्कार हुये. जिनमें अक्षज बताते हैं कि उनके हालिया पंसदीदा खिलाड़ी विराट कोहली हैं. जसपीत बुमराह और मोहम्मद सिराज उनके पसंदीदा गेंदबाज हैं.
अक्षज की माता रेखा डंगवाल इंजीनियर हैं, फिलहाल त्रिपाठी परिवार देहरादून में रहता है. देहरादून के ही शिक्षांकुर स्कूल में अक्षज पढ़ता है. अक्षज के माता पिता उनका पूरा सहयोग करते हैं. उनके पिता हर दिन एक घंटे अक्षज की गेंदबाजी में मदद करते हैं.
अक्षज के पिता स्वयं क्रिकेट में रुचि रखते हैं. वह ख़ुद भी तेज गेंदबाजी करते हैं. अपने एक साक्षात्कार में वह कहते हैं कि मुझे मेरे गांव में चौपड़ा एक्सप्रेस नाम से जाना जाता था.
(Akshaj Tripathi Junior Bumrah)
विभिन्न सोशियल मिडिया प्लेटफोर्म पर अक्षज का वीडियो देखिये:
Meet the Baby #Bumrah!
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) November 26, 2020
God bless little one.@Jaspritbumrah93, @mipaltan
VC – Social Media. pic.twitter.com/W9ikYCuxH2
Support Kafal Tree
.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें