उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र में नैनीताल लोकसभा सीट से सदस्य अजय भट्ट को मोदी सरकार की नई कैबिनेट में जगह दी गयी है. केन्द्रीय कैबिनेट में बड़े बदलावों की ख़बर के साथ अजय भट्ट भी दिल्ली को रवाना हो चुके थे. उसके बाद से ही यह कयास लगाये जा रहे थे कि नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में अजय भट्ट भी शामिल हो रहे हैं.
(Ajay Bhatt in Central Cabinet)
दिल्ली में होने वाले आज के शपथ ग्रहण समारोह में 43 सांसद शपथ ले रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह शाम 6 बजे से दिल्ली में होना है. माना जा रहा है कि नये मंत्रिमंडल में ज्योतिराज सिंधे, नारायण राने, अनुप्रिया पटेल, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट आदि शामिल किये जा रहे हैं. कैबिनेट में नये चेहरों के साथ
अजय भट्ट के शामिल होने के अलावा उत्तराखंड से लोकसभा सदस्य रमेश पोखरियाल निशंक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. रमेश पोखरियाल निशंक केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के पद पर थे. रमेश पोखरियाल निशंक के अतिरिक्त कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर, हर्षवर्धन जैसे बड़े नाम भी हैं.
(Ajay Bhatt in Central Cabinet)
📡LIVE at 6 pm#PresidentKovind to administer oath of office and secrecy to members of Council of Ministers at @rashtrapatibhvn
— PIB India (@PIB_India) July 7, 2021
Watch on #PIB's
YouTube: https://t.co/djtvklRT2G
Facebook: https://t.co/7bZjpgpznY
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें