भले ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विधानसभा सदस्य न हों लेकिन कल से गैरसैण में होने वाले मानसून सत्र के दौरान वह गैरसैण में मौजूद रहेंगे. जहां विधानसभा में अन्य सदस्य क़ागज और पेन के साथ शिरकत करेंगे वहीं हरीश रावत मोमबत्ती और टॉर्च के साथ गैरसैण में मौजूद रहेंगे.
(Harish Rawat in Gairsain)
हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया है कि कां छः हो माननीय मुख्यमंत्री ज्यूं ग्रीष्मकालीन राजधानी? कां छ: जरा हमकूं लै बताओ… को गौं, को तोक व को गौं जमीन में ग्रीष्मकालीन छ:?
हरीश रावत कल गैरसैण में मौजूद रहेंगे और अपना लोकप्रिय मौन उपवास रखेंगे. इस बार उपवास की अवधि पूरे डेढ़ घंटे है. गैरसैण में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति के पास 11:30 से 01:00 बजे से हरीश रावत टॉर्च और मोमबत्ती की मदद से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण की ख़ोज करेंगे.
(Harish Rawat in Gairsain)
हरीश रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा भाजपा का दावा है कि उन्होंने गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी स्वीकृत की है और बना दी है. इसीलिये जगह-जगह ग्रीष्मकालीन राजधानी के बोर्ड लगे हैं. मैं वहां धात लगाकर मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कहां पर है? किस गांव में है? किस स्थान और तोक में है और प्रतीकात्मक रूप से टॉर्च व मोमबत्ती जलाकर हम उस स्थान को खोजेंगे.
कल से तीन दिन तक उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र गैरसैण में हो रहा है. 21 अगस्त से 23 अगस्त तक इस वर्ष कर मानसून सत्र चलेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य विधानसभा सदस्य और कैबिनेट मंत्री भी गैरसैण पहुंच गये हैं.
(Harish Rawat in Gairsain)
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें