स्पीति घाटी के गाँव के ज्यादातर घर मिट्टी के बने हैं जो अंदर से गरम रखते हैं. एक खास बात स्पीति घाटी के गाँव के घरों में एक घास (पेमा) रखी जाती है. जो पानी को मिट्टी से मिलने से बचाती है. इस घाटी में 4440 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक गांव हिक्किम है. हिक्किम में दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित पोस्ट ऑफिस है. स्पीति बेल्ट में यह इसी कारण बहुत प्रसिद्ध है. अल्मोड़ा के रहने वाले मुकेश पांडे कुछ दिन पहले स्पीति की यात्रा पर गए थे जिसका यात्रा वृतांत आपने काफल ट्री पर डोई का सालाना डोयाट – इस दफा स्पीति खूब पसंद किया. आज देखिये स्पीति घाटी की कुछ तस्वीरें.
अल्मोड़ा ताड़ीखेत के रहने वाले मुकेश पांडे अपने घुमक्कड़ी धर्म के चलते डोई पांडे नाम से जाने जाते हैं. बचपन से लखनऊ में रहने के बाद भी मुकेश पांडे के दिल में पहाड़ खूब बसता है. अपने घुमक्कड़ी धर्म के लिये ही पिछले पांच साल से प्रमोशन को ठुकरा कर लखनऊ के एक बैंक में घुमक्कड़ी के वास्ते ही नौकरी भी कर रहे हैं. पूरे देश की सड़कों पर अपनी मोटरसाइकिल की छाप छोड़ने की तमन्ना रखने वाले मुकेश पांडे हाल ही में अकेले स्पीति विंटर यात्रा से लौटे हैं. यह उसी यात्रा का वृतांत है.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें