रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार तथा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बीच काफी अरसे से मतभेद चल रहा है. नवम्बर 19 को सरकार और आरबीआई के बीच हुई बैठक के बाद उर्जित पटेल के पास दो ही विकल्प थे या तो वह केंद्र सरकार की बात मान लेते या अपने पद से इस्तीफा दे देते. उर्जित पटेल ने इस्तीफे का विकल्प चुना.
पटेल ने अपने पद से इस्तीफ देते हुए कहा, ‘निजी कारणों की वजह से मैंने तत्काल प्रभाव अपना पद छोड़ने का फैसला किया है. यह मेरे लिए बेहद सम्मान और गर्व की बात है कि मैंने RBI के इस पद पर इतने साल काम किया.’
पिछले दिनों यह विवाद आरबीआई ऐक्ट के सेक्शन-7 को लेकर बड गया था. इस कानून के तहत सरकार के पास भारत के केंद्रीय बैंक को निर्देश जारी करने का अधिकार प्राप्त है. सरकार इस कानून का प्रयोग कर आरबीआई की स्वायत्तता को छिनना चाहती है.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें