15 जनवरी 1982 को नैनीताल में जन्मे युवा फोटोग्राफर अमित साह (Photo Essay on Nainital ) ने बीते कुछ वर्षों में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है. नैनीताल के ही सीआरएसटी इंटर कॉलेज और उसके बाद डीएसबी कैंपस से अपनी पढ़ाई पूरी करते हुए अमित ने बी. कॉम. और एम.ए. की डिग्रियां हासिल कीं. फोटोग्राफी करते हुए उन्हें अभी कोई पांच साल ही बीते हैं. इस शौक की शुरुआत के बारे में अमित बताते हैं – “2013 की बात है. एक सुबह मैं नैनीताल (Photo Essay on Nainital) में अपने जिम की तरफ जा रहा था जब मैंने अपने मोबाइल फोन से एक फोटो खींचा. इत्तफाक से उसी दिन अमर उजाला में सूचना छपी कि अगले कुछ दिनों में अखबार अपने पाठकों द्वारा मोबाइल से खींचे गए फोटो छापेगा.
अमित ने यूं ही वह फोटो भेज दिया और उक्त सीरीज में छपने वाला पहला फोटो बना. अमर उजाला के तत्कालीन स्थानीय सम्पादक सुनील साह ने विशेष रूप से भी इस फोटो की तारीफ़ की. यह घटना अमित के करियर को नया मोड़ दे गई. तब उन्होंने अपना पहला कैमरा खरीदा और तब से आज तक लगातार अपनी रचनात्मकता और बेहतरीन दृष्टि के चलते उत्तरोत्तर अपनी कला निखारते आ रहे हैं.
आज से आपको दिखाते हैं अमित साह के खींचे नैनीताल के कुछ ज़बरदस्त फोटोग्राफ:
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
4 Comments
Anonymous
Wonderful photography.
Zabardast fan hu mai
Anonymous
Excellent photography। Amitji
Harish Upadhyaya
Amit Shah Ji to Amit Shahi hue. Bahut beautiful photographs hein. Very nostalgic.
Thanks Amit Shah Ji.
RS Manral
Beautiful Photography.??