आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और कुमाऊं और गढ़वाल की पहाड़ियों में बीती रात बर्फबारी हो ही गयी. इस साल अब तक बर्फबारी न होने की वजह से जहां एक ओर पर्यावरणविद चिंतित थे दूसरी ओर पर्यटक भी खासे मायूस थे. बीती रात नैनीताल की ऊँची पहाड़ियों सीजन की पहली बर्फबारी हो गयी.
(1st Snowfall Nainital 2021)
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की गयी है. बीती रात नैनीताल के स्नो व्यू, चाइना पीक, टिफन टॉप जगहों पर बर्फबारी हुई.
काफल ट्री के साथी अमित साह के कैमरे से देखिये बर्फबारी के बाद की तस्वीरें:
(पोस्ट के अंत में बर्फबारी के बाद का वीडियो भी देखिये)
फोटोग्राफर अमित साह ने बीते कुछ वर्षों में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है. नैनीताल के ही सीआरएसटी इंटर कॉलेज और उसके बाद डीएसबी कैंपस से अपनी पढ़ाई पूरी करते हुए अमित ने बी. कॉम. और एम.ए. की डिग्रियां हासिल कीं. फोटोग्राफी करते हुए उन्हें अभी कोई पांच साल ही बीते हैं.
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online
Support Kafal Tree
.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें