Featured

केदारनाथ आपदा के छः साल बाद भी सबक न सीखने वाली उत्तराखंड सरकार को उमा भारती की यह बात सुननी चाहिये

आज 16 जून है. उत्तराखंड के इतिहास की एक ऐसी तारीख जिसे अगले कई सालों तक याद रखा जायेगा हो सकता है कि प्राकृतिक आपदा पर जब कभी भी बात की जाय तो इस तारीख का जिक्र हमेशा किया जाय. छः साल बाद भी सरकार ने पर्यावरण से छेड़छाड़ जारी रखी है जिसका हालिया उदाहरण औली में होने वाली करोड़ों की शादी है. जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं मेहमान बनकर शिरकत कर रहे हैं.

उमा भारती बीजेपी की कद्दावर नेता हैं. गंगा दशहरा के दिन उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट लिखी. यह पोस्ट औली में होने वाली करोड़ों की शादी से संबंधित है. आप उमा भारती से, उमा भारती की राजनीति से, उनसे जुड़ी पार्टी के विचारों से जरुर असहमत हो सकते हैं लेकिन इस फेसबुक पोस्ट में उमा भारती ने कुछ अच्छी बात कही हैं. उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड के नेताओं के चाहिये की उमा भारती की बात एक बार जरुर सुने. उमा भारती की पूरी पोस्ट यहां पढ़ें : संपादक

मैं पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के घने जंगलों में नचिकेता ताल में समय व्यतीत कर रही थी, आज गंगा दशहरा के लिए हरिद्वार वापस लौट रही हूं.

वापसी के दौरान कल रात मैं टिहरी में भागीरथी के किनारे रुकी थी, तब मुझे समाचार पत्रों से जानकारी हुई कि विदेश में बसे कोई गुप्ता बंधु अपने बच्चों की शादी भारत में करने के लिए आ रहे हैं तथा इसके लिए उन्होंने जोशीमठ – उत्तराखंड को चुना है.

मैंने अखबार में पढ़ा कि इस विवाह में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे. डेढ़ सौ हेलीकॉप्टर लगेंगे. 800 लोग अभी से इवेंट मैनेजमेंट के लिए पहुंच चुके हैं.

भारत में अमीर एवं गरीब के बीच में गहरी खाई है. खास करके उत्तराखंड में तो सुदूर जंगलों में, पहाड़ों में बसे हुए लोग बहुत सारे मानवाधिकारों से वंचित हैं. अभी भी इस राज्य की लाखों महिलाएं सुदूर पहाड़ों से घास काटकर पीठ पर लाद कर लाती हैं तथा कई बार जंगली जानवरों का शिकार बन जाती है.

जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है तब से स्थितियां बदलने लगी हैं विकास होने लगा है एक ईमानदार मुख्यमंत्री सच्ची निष्ठा से अमीर एवं गरीब की खाई पाटने में लगा हुआ है लेकिन खाई अभी भी गहरी है क्योंकि यह पुरानी कांग्रेसी सरकारों की अनदेखी का परिणाम है.

लेकिन अभी जोशीमठ जैसी जगह पर जहां पेयजल का घोर संकट हैं तथा आस-पास के गांव में गरीबी फैली हुई है ऐसे समय पर इस प्रकार की शादी गरीबी का अपमान है तथा यह अमीर और गरीब के बीच की खाई को और गहरा कर देगी.

शादी में इस प्रकार के फूहड़ खर्चे एवं अपने धन का ऐसा प्रदर्शन ही इस देश में माओवाद एवं नक्सलवाद के जन्म का कारण बना है बाद में विदेशी शक्तियों ने हमारे देश को कमजोर करने के लिए इसका दुरुपयोग किया है किंतु जन्म तो आर्थिक विषमता ने ही दिया है.

मैं नहीं जानती कि यह गुप्ता बंधु कौन है. मैं उनसे इस संदेश के माध्यम से सुझाव दूंगी कि वह अपना पैसा जोशीमठ में स्थित शंकराचार्य मठ पर खर्च कर दें जो कि दुर्दशा का शिकार है तथा कुछ पैसा पेयजल, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के संकट निवारण के लिए कर दें तथा शांति से कुछ पंडितों एवं परिजनों की मौजूदगी में अपने बच्चों को शांति से विदा करके ले जाएं.

उत्तराखंड डेस्टिनेशन वेडिंग होना चाहिए. टूरिज्म को भी बढ़ावा देना जरूरी है लेकिन पहले यह अध्ययन करना भी जरूरी है कि रोजगार बढ़े, राज्य के विकास में योगदान हो इसकी जगह कहीं उल्टा ना हो जाए कि राज्य के अभावग्रस्त लोगों को हताशा एवं कुंठा घेर ले तथा वह अपने को वंचित समझे. यह राज्य देवभूमि है, तपोभूमि है, देश के लिए मरने मिटने वालों की भूमि है. यहां पर बाहर के लोग आकर वैसा ही समारोह करें जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार मिले पर्यावरण की रक्षा रहे एवं कोई भी अपने आप को छोटा ना समझे.

हमारे देश में शादी के नाम पर होने वाली फिजूलखर्ची ही कन्याओं की भ्रूण हत्याओं का कारण बन रही है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरे देश में ही ऐसी शादियों पर रोक लगनी चाहिए.

उत्तराखंड में मेरे प्राण बसते हैं इस राज्य के निर्माण के आंदोलन से लेकर इसके विकास की संरचना तक में तीन महीने पहले तक पूर्ण भागीदार रही हूं फिर मैंने अमित शाह जी से एवं माननीय प्रधानमंत्री से चुनाव नहीं लड़ने की अनुमति ली तथा संगठन में मुझे अमित शाह जी ने जिम्मेवारी दी.

मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की हैसियत से अमित जी की एक निष्ठावान सहयोगी हूं विशेषत: मेरा ध्यान मां गंगा की ओर रहेगा किंतु गरीब आदमी के हक एवं सम्मान के लिए मैं एक चौकस चौकीदार की तरह हाथ में डंडा लेकर के खड़ी रहूंगी. जय देवभूमि, जय उत्तराखंड.

-काफल ट्री डेस्क

वाट्सएप में पोस्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

औली में करोड़ों के तमाशे के बाद पहाड़ का क्या होगा?

बागेश्वर के बाघनाथ मंदिर की कथा

जब नन्दा देवी ने बागनाथ देव को मछली पकड़ने वाले जाल में पानी लाने को कहा

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Girish Lohani

Recent Posts

उत्तराखंड में सेवा क्षेत्र का विकास व रणनीतियाँ

उत्तराखंड की भौगोलिक, सांस्कृतिक व पर्यावरणीय विशेषताएं इसे पारम्परिक व आधुनिक दोनों प्रकार की सेवाओं…

17 hours ago

जब रुद्रचंद ने अकेले द्वन्द युद्ध जीतकर मुगलों को तराई से भगाया

अल्मोड़ा गजेटियर किताब के अनुसार, कुमाऊँ के एक नये राजा के शासनारंभ के समय सबसे…

5 days ago

कैसे बसी पाटलिपुत्र नगरी

हमारी वेबसाइट पर हम कथासरित्सागर की कहानियाँ साझा कर रहे हैं. इससे पहले आप "पुष्पदन्त…

5 days ago

पुष्पदंत बने वररुचि और सीखे वेद

आपने यह कहानी पढ़ी "पुष्पदन्त और माल्यवान को मिला श्राप". आज की कहानी में जानते…

5 days ago

चतुर कमला और उसके आलसी पति की कहानी

बहुत पुराने समय की बात है, एक पंजाबी गाँव में कमला नाम की एक स्त्री…

5 days ago

माँ! मैं बस लिख देना चाहती हूं- तुम्हारे नाम

आज दिसंबर की शुरुआत हो रही है और साल 2025 अपने आखिरी दिनों की तरफ…

5 days ago