कर्नल ठुस्सू
कर्नल ठुस्सू – इनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता. सिवाय इनके हास्यास्पद नाम, पदनाम, पैनी नज़र और हिंदी बोलने के ढंग के, जो किसी भी गैर-हिन्दी भाषी व्यक्ति का हो सकता है. ज्ञानी जन कब किस रूप में आपके जीवन को राह दिखा दें, कहा नहीं जा सकता. (Colonel Thussu Memoir Nikhil Pande)
जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान,
मोल करो तलवार का, पड़ा रहन दो म्यान
हमारे ताऊजी से इनकी मुलाकात एक एन. सी. सी. कैंप के दौरान हुई थी. मुलाकात संक्षिप्त थी, मगर प्रभाव गहरा था. हमारे ताऊजी का दिमाग जो कि एक अजायबघर है जिसमे तीन सर वाले कुत्ते, दोमुंहे सांप, जलपरियां, शेर के धड़ वाले दरियाई घोड़े और न जाने क्या क्या मिलता है, के जिस कोने में इस कैंप से सम्बंधित जानकारियों का जिक्र है, वहाँ दो बातों का पता चलता है. पहला तो ये की ये कैंप तीन दिन चला था. और दूसरा की इन तीन दिनों में ताऊजी समेत समस्त कैडेट्स एक पहाड़ी जैसी जगह को समतल करने के अभियान पर लगाए गए थे. अब तीन दिनों में कितनी ज़मीन समतल हुई होगी, ये कहना तो मुश्किल है. मगर कामू की तर्ज पर ये मानना ही पड़ेगा कि, वी मस्ट इमेजिन सिसीफस टू बी हैप्पी. नहीं तो इस जैसे न जाने कितने ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अभियानों की सार्थकता पर प्रश्नचिन्ह लग जायेगा. (Colonel Thussu Memoir Nikhil Pande)
बरहराल बात ताऊजी और कर्नल ठुस्सू की हो रही थी, तो इन्हीं तीन दिनों में से कोई एक दिन इन दोनों की टकराहट का गवाह भी बना. मौका था दोपहर के खाने का. हमारे ताऊजी की खाने की थाली में जो चावल था उसमें शायद कीड़े थे. इसमें आश्चर्य करने जैसा कुछ भी नहीं, ये चिरकालीन भारतीय परंपरा है जिसके अनुसार हॉस्टल और कैंपों में रहने वाले बच्चों को ऐसा ही खाना दिया जाता रहा है. अगर वाल्मीकि इसका ज़िक्र नहीं करते, वो इसलिए क्यूंकि राम और लक्ष्मण राजा के लौंडे थे. और उनकी गुरूमाता, यानी वशिष्ठ की औरत, उनके लिए अलग से खाना बनाती थी. जरा आश्रम में रहने वाले और लौंडों से पूछिए …
पर हमारे ताऊजी कौन किसी राजा के लौंडे से कम थे. “हट, कौन खायेगा ऐसा भात” – कहा और चल दिये फेंकने. मगर आज नचिकेता को भगवान् मिलने थे. कर्नल ठुस्सू की पैनी नज़र से बच न सके. फिर उस दिव्य आत्मा ने कहा, “ए बॉय, क्या करता है? खाना फेंकता है. जानता नहीं खाना भगवान् होता है. प्लेट में उतना ही लेने का जितना खाने का. फेंकने का नहीं.”
बकौल ताऊजी, वो दिन था और आज का दिन वो प्लेट में उतना ही खाना लेते हैं जितना खा सकते हैं, और कभी खाना बर्बाद नहीं करते. हाँ जब कभी-कभी, अपनी पत्नी, यानी हमारी ताईजी (चूँकि बवासीर की मरीज़ हैं इसलिए बहुत फीका खाना बनाती हैं) के खाने से उकताये हुए उन्हें चटपटा खाना नसीब होता है, तो उनके मुँह से बेसाख्ता निकल पड़ता है, “आज आया खाने का मजा!”
–निखिल पाण्डे
निखिल पाण्डे हल्द्वानी में रहने वाले युवा लेखक हैं. अधिकतर लेखन अंग्रेज़ी में करने वाले निखिल ने दिल्ली से अपनी पढ़ाई की और फिलहाल पूर्णकालिक लेखन करते हैं.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…
इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …
तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…
उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…
शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…
कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…
View Comments
सीख मिली।