Featured

बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करते उत्तराखण्ड के युवा

पिथौरागढ़ जिले के जाजरदेवल निवासी संदीप नाथ ने बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली, बेड़ीनाग निवासी विनोद कुमार टम्टा ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, विनोद स्नातक था और बेरोजगारी के चलते तनाव में था. काशीपुर निवासी अमित यादव बेरोजगारी के कारण पंखे पर झूलकर मर गया. अमित अच्छे नंबरों से बीटेक पास था. बहुत भागदौड़ करने पर भी नौकरी नहीं मिली तो पिता ने अमित को तनावग्रस्त देख डेयरी खुलवा दी. यहाँ भी नाकामयाबी मिलने पर तीन बहनों का इकलौता भाई अमित अपने ही घर पर पंखे में लटक गया.

यह पिछले 3 दिनों में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं की आत्महत्या की खबरें हैं. उत्तराखण्ड की यह तस्वीर दिल दहलाने वाली है. प्रदेश में हजारों युवा रोज सुबह सेना में भर्ती होकर देश के लिए मर-मिटने की चाहत से भर्ती की दौड़ लगते हैं. साल भर सीमाओं से शहीदों के ताबूतों के आने का सिलसिला चलता रहता है. ऐसे जज्बे और जुनून वाले उत्तराखण्ड में आज युवा इतना निराश और हताश क्यों दिखाई दे रहा है कि आत्महत्या जैसे कदम उठा रहा है.

अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. राज्य के 17.4 फीसदी शिक्षित युवा बेरोजगार हैं. उत्तराखण्ड में बेरोजगारी की दर 7.5 फीसदी है जो कि राष्ट्रीय औसत 7.4 से ज्यादा है. आंकड़े यह भी बता रहे हैं कि स्वरोजगार मैं भी 12 प्रतिशत तक की कमी आई है. मतलब साफ़ है कि स्वरोजगार की विभिन्न योजनाएँ हवाई साबित हो रही हैं.

सरकारी नौकरियों में कुछ ही पदों के लिए लाखों की संख्या में आवेदन पहुँच रहे हैं. सिडकुल में पहले ही गिरी-पड़ी तनख्वाह में युवा 12-14 घंटे की मजदूरी कर रहे हैं. स्वरोजगार के अवसर इसलिए भी कम हैं कि जिस भी सेक्टर में आप जाओ वहां पहले से ही जरूरत से ज्यादा लोग मौजूद हैं. गली-मोहल्लों तक में हर किस्म की दुकानें खुल चुकी हैं. सड़कों पर इंसानों से ज्यादा टेम्पो और टैक्सी दौड़ रही हैं.

इन हालातों में युवा आत्महत्या न करे तो क्या करे. उन्हें यही एक रास्ता दिख रहा है जिस पर वे बढ़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय देश में दुर्घटनाओं और बीमारियों से ज्यादा युवा आत्महत्या के कारण मर रहे हैं.  

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Sudhir Kumar

Recent Posts

उत्तराखंड में सेवा क्षेत्र का विकास व रणनीतियाँ

उत्तराखंड की भौगोलिक, सांस्कृतिक व पर्यावरणीय विशेषताएं इसे पारम्परिक व आधुनिक दोनों प्रकार की सेवाओं…

3 days ago

जब रुद्रचंद ने अकेले द्वन्द युद्ध जीतकर मुगलों को तराई से भगाया

अल्मोड़ा गजेटियर किताब के अनुसार, कुमाऊँ के एक नये राजा के शासनारंभ के समय सबसे…

1 week ago

कैसे बसी पाटलिपुत्र नगरी

हमारी वेबसाइट पर हम कथासरित्सागर की कहानियाँ साझा कर रहे हैं. इससे पहले आप "पुष्पदन्त…

1 week ago

पुष्पदंत बने वररुचि और सीखे वेद

आपने यह कहानी पढ़ी "पुष्पदन्त और माल्यवान को मिला श्राप". आज की कहानी में जानते…

1 week ago

चतुर कमला और उसके आलसी पति की कहानी

बहुत पुराने समय की बात है, एक पंजाबी गाँव में कमला नाम की एक स्त्री…

1 week ago

माँ! मैं बस लिख देना चाहती हूं- तुम्हारे नाम

आज दिसंबर की शुरुआत हो रही है और साल 2025 अपने आखिरी दिनों की तरफ…

1 week ago