Default

उत्तराखंड में दो डिप्टी सीएम बना सकती है भाजपा

उत्तराखंड में आज सुबह से भाजपा के भीतर बगावत की खबरें चली आ रही थी. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायकों द्वारा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में काम करने में असहजता की बात कही जा रही थी. पूर्व सरकार में मंत्री बिशन सिंह चुफाल द्वारा पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक को फोन कर इस संबंध में जानकारी दी गयी थी जिसके बाद भाजपा सांसद अजय भट्ट ने बिशन सिंह चुफाल से उनके आवास पर मुलाक़ात की थी.
(Deputy CM in Uttarakhand)

मुलाकात के बात बिशन सिंह चुफाल द्वारा जारी एक बयान में नाराजगी की ख़बरों को दरकिनार कर कहा गया कि पार्टी के भीतर सब सही और उनकी नाराजगी ख़बरें केवल अफ़वाह है.   

अब ख़बर आ रही है कि दिल्ली से आलाकमान विधायकों को एकजुट करने के लिये डिप्टी सीएम के पद का फार्मूला अपना सकता है. अब तक आई ख़बरों के अनुसार उत्तराखंड में दो डिप्टी सीएम होंगे. डिप्टी सीएम के नाम पर पहला नाम जहां विधायक सुबोध उनियाल का आ रहा है वहीं दूसरा नाम किसी विधायक के बेटे का बताया जा रहा है.

सूत्रों से मिल रही ख़बर के अनुसार पुष्कर सिंह धामी को नेतृत्व सौंपने से नाराज विधायकों में यशपाल आर्य और बंशीधर भगत भी शामिल हैं. यशपाल आर्य को मनाने के लिये धन सिंह रावत समेत तीन पूर्व मंत्री उनके आवास पर गये. पहले से नाराज हरक सिंह रावत और सतपाल महाराज के विषय में कहा जा रहा है कि वह कैबिनेट से किनारा कर रहे हैं. वहीं बंशीधर भगत ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि मैंने 35 विधायकों के दिल्ली पहुंचने के बारे में कहीं पढ़ा है. प्लीज मुझे बताएं कि वो कौन विधायक हैं? ये सब अफवाह हैं. हमारे नेता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं.
(Deputy CM in Uttarakhand)

भाजपा के विधायकों में अब यह अनुभव और अनुभवहीनता की लड़ाई कही जा रही है. युवा पुष्कर धामी को नेतृत्व दिया जाना पुराने विधायकों को बिलकुल रास नहीं आ रहा है. पुराने विधायक इस संबंध में तर्क दे रहे हैं कि दो बार चुनाव जीतने के बाद भी जो कैबिनेट का हिस्सा न रहा हो उसे किस आधार पर सीधा मुख्यमंत्री पद सौपा जा रहा है.        

रविवार सुबह से ही पुष्‍कर सिंह धामी ने देहरादून में रह रहे पूर्व मुख्यमंत्रियों के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी ने सतपाल महाराज से भी उनके आवास पर भेंट की. पुष्कर सिंह धामी रविवार शाम राजभवन में उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. कहा जा रहा है कि पुष्कर सिंह धामी आज पुराने कैबिनेट नेताओं के साथ ही शपथ लेंगे.
(Deputy CM in Uttarakhand)

-नवभारत टाइम्स इनपुट

काफल ट्री डेस्क

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

नेत्रदान करने वाली चम्पावत की पहली महिला हरिप्रिया गहतोड़ी और उनका प्रेरणादायी परिवार

लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…

1 week ago

भैलो रे भैलो काखड़ी को रैलू उज्यालू आलो अंधेरो भगलू

इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …

1 week ago

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए

तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…

2 weeks ago

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

2 weeks ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

3 weeks ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

3 weeks ago