उत्तराखंड में आज सुबह से भाजपा के भीतर बगावत की खबरें चली आ रही थी. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायकों द्वारा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में काम करने में असहजता की बात कही जा रही थी. पूर्व सरकार में मंत्री बिशन सिंह चुफाल द्वारा पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक को फोन कर इस संबंध में जानकारी दी गयी थी जिसके बाद भाजपा सांसद अजय भट्ट ने बिशन सिंह चुफाल से उनके आवास पर मुलाक़ात की थी.
(Deputy CM in Uttarakhand)
मुलाकात के बात बिशन सिंह चुफाल द्वारा जारी एक बयान में नाराजगी की ख़बरों को दरकिनार कर कहा गया कि पार्टी के भीतर सब सही और उनकी नाराजगी ख़बरें केवल अफ़वाह है.
अब ख़बर आ रही है कि दिल्ली से आलाकमान विधायकों को एकजुट करने के लिये डिप्टी सीएम के पद का फार्मूला अपना सकता है. अब तक आई ख़बरों के अनुसार उत्तराखंड में दो डिप्टी सीएम होंगे. डिप्टी सीएम के नाम पर पहला नाम जहां विधायक सुबोध उनियाल का आ रहा है वहीं दूसरा नाम किसी विधायक के बेटे का बताया जा रहा है.
सूत्रों से मिल रही ख़बर के अनुसार पुष्कर सिंह धामी को नेतृत्व सौंपने से नाराज विधायकों में यशपाल आर्य और बंशीधर भगत भी शामिल हैं. यशपाल आर्य को मनाने के लिये धन सिंह रावत समेत तीन पूर्व मंत्री उनके आवास पर गये. पहले से नाराज हरक सिंह रावत और सतपाल महाराज के विषय में कहा जा रहा है कि वह कैबिनेट से किनारा कर रहे हैं. वहीं बंशीधर भगत ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि मैंने 35 विधायकों के दिल्ली पहुंचने के बारे में कहीं पढ़ा है. प्लीज मुझे बताएं कि वो कौन विधायक हैं? ये सब अफवाह हैं. हमारे नेता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं.
(Deputy CM in Uttarakhand)
भाजपा के विधायकों में अब यह अनुभव और अनुभवहीनता की लड़ाई कही जा रही है. युवा पुष्कर धामी को नेतृत्व दिया जाना पुराने विधायकों को बिलकुल रास नहीं आ रहा है. पुराने विधायक इस संबंध में तर्क दे रहे हैं कि दो बार चुनाव जीतने के बाद भी जो कैबिनेट का हिस्सा न रहा हो उसे किस आधार पर सीधा मुख्यमंत्री पद सौपा जा रहा है.
रविवार सुबह से ही पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में रह रहे पूर्व मुख्यमंत्रियों के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी ने सतपाल महाराज से भी उनके आवास पर भेंट की. पुष्कर सिंह धामी रविवार शाम राजभवन में उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. कहा जा रहा है कि पुष्कर सिंह धामी आज पुराने कैबिनेट नेताओं के साथ ही शपथ लेंगे.
(Deputy CM in Uttarakhand)
-नवभारत टाइम्स इनपुट
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…
उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…
पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…
आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…
“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…