2 दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए सिपाही ललित मोहन व नंदन सिंह की मृत्यु के उपरांत थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी द्वारा की गई थी लोगों से अपील जिसमें उत्तराखंड पुलिस के जवानों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया गया नीरज भाकुनी इससे पहले काठगोदाम थाना अध्यक्ष रहे हैं और दोनों सिपाहियों ने उनके साथ काम किया था. (Crowd funding by Uttarakhand Police)
नीरज भाकुनी वर्तमान में अल्मोड़ा जिले के भतरौंजखान के थाना अध्यक्ष हैं. भाकुनी इससे पूर्व अल्मोड़ा के कोतवाली प्रभारी भी रहे और उसके बाद एसओजी इंचार्ज भी रह चुके हैं. (Crowd funding by Uttarakhand Police)
नीरज भाकुनी अपनी उन्नत कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं उनके द्वारा की गई अपील के उत्तराखंड पुलिस के जवानों द्वारा की गई मदद की सूची.
उत्तराखंड पुलिस के जांबाज पुलिस के शहीद जवानो हेतु पुलिस परिवार की तरफ से आर्थिक सहयोग
1- श्री नीरज भाकुनी उपनिरीक्षक (अल्मोड़ा )- 10000
2- श्री हीरा भोरियाल (देहरादून)- 2000
3- श्री जितेन्द्र सिंह (UDN)- 1000
4- श्री हीरा सिंह डांगी उपनिरीक्षक (पिथौरागढ़)-2000
5- चौकी भिकियासैण (अल्मोड़ा) - 8500
6- श्री जगदीश जोशी (नैनीताल)-1000
7-श्री मनमोहन भण्डारी (पिथौरागढ़) - 2000
8- श्री प्रकाश (उधम सिंह नगर )-1000
9- श्री कैलाश मनराल (UDN)- 1000
10- श्री सुनील कुमार (UDN)- 1000
11- श्री दिवान कोरंगा (अल्मोड़ा )-1000
12- श्री जगदीश जोशी(नैनीताल)-1000
13- श्री राजेश (उधम सिंह नगर)-1000
14-श्री कैलाश नयाल - 1000
15- श्री कुन्दन खङायत(नैनीताल)- 1000
16-श्री त्रिलोक (नैनीताल)- 1000
17-श्री नरेन्दर यादव (UDN)-2000
18-श्री संदीप सिंह कोतवाली अल्मोड़ा-1000
19-श्री संदीप सिंह अभियोजन कार्यालय अल्मोड़ा-2000
20- श्री राजा गौतम-1000
21- श्री प्रमोद गुप्ता-400
22- श्री राजेन्द्र जोशी (नैनीताल)2000
23- श्री खङक सिह (चम्पावत)-500
24- श्री वीरेन्द्र सामंत (नैनीताल)-1000
25- श्री अब्बल सिंह (हरिद्वार )-2000
26- श्री भास्कर भरोला(चम्पावत)-500
27- श्री मनोहर सिह रावत(UDN)-500
28- *सुशील जोशी उपनिरीक्षक (नैनीताल)-5000*
29-रितु मेहरा नैनीताल-1000
30- श्री कुलदीप काण्डपाल उपनिरीक्षक (चमोली)-2000
31- मो0 बबलू खान (हरिद्वार)-1000
32-श्री संजय कुमार (हरिद्वार)-1000
33- श्री जोनी चंद्रप्रकाश उ0स0न0 (बाजपुर)1000
34- श्री कुंदन जी (बाजपुर )1000
35- श्री किशोर जी (बाजपुर) 1000
36- श्री जगदीश राठौर (हल्द्वानी)- 1000
37- श्री के0पी0 रावत (हल्द्वानी)- 2000
38- श्री घनश्याम रौतेला (हल्द्वानी) 2000
39- श्री वीरेन्द्र गैरोला(PHQ) -1000
40- श्री संजीव कुमार (पिथौरागढ़)-1000
41- श्री जितेन्द्र कुमार(नैनीताल)-1000
42-श्री रविन्द्र भोज (देहरादून )-1000
43-श्री किशन आर्या (पिथौरागढ़)-1000
44-श्री भूपी भाई (UDN)-1000
45-श्री नरेश राठौर उपनिरीक्षक (देहरादून)3000
46- श्री मनोहर भण्डारी उपनिरीक्षक (चमोली)-2000
47- श्री गोविंद चंद (हल्द्वानी)-1000
48- श्री दीपक कुवँर (हल्द्वानी)-1000
49- श्री नरेश मेहरा(एसपी सिटी ऑफिस हल्द्वानी)-1000
50-श्री प्रकाश सिह विष्ठ (हल्द्वानी)-1000
51- *थाना चोरगलिया(नैनीताल)-9500
52- *श्री विपिन जोशी & पुनीता जोशी(उधम सिंह नगर)-5000
53- श्री विनोद कुमार (हल्द्वानी)-1000
54-श्री अशोक राठोड उपनिरीक्षक(देहरादून)-2000
55- श्री सन्तोष ध्यानी (सीपीयू हल्द्वानी)- 1000
56-श्री कुन्दन बोरा उपनिरीक्षक (सीपीयू हल्द्वानी)-1000
57- श्री कमल सिंह कोरंगा उपनिरीक्षक (सी0पी0यू0 हल्द्वानी)-5000
58-श्री अरविंद कुमार (पिथौरागढ़)-2000
59-श्री देवेन्द्र सामंत (एसपी सिटी कार्यालय हल्द्वानी)-1000
60-श्री अनिल सिंह( देहरादून )-1000
61-श्री दरबान सिंह मेहता उपनिरीक्षक (पिथौरागढ़)-2000
62-श्री किशोर पंत,उपनिरीक्षक (पिथौरागढ़)-2000
63-मीना रेखाडी (UDN)1000
64-रमा गिरी (पिथोरागढ़)1000
65-मन्जू धामी (नैनीताल)2000
66-अनिता फुलारा (हल्द्वानी)1000
67-नीरु (बेतालघाट नैनीताल) 1000
68- श्री राजेश (बेतालघाट नैनीताल)1000
69- श्री लोकेंद्र बहुगुणा उ0नि0 (दून)-2000
70- नेहा कोरंगा (शांतिपुरी)-4200
71-श्री चन्दर पाल सिंह,अल्मोड़ा-1000
72-श्री मनोहर सिह उ0नि0,अल्मोड़ा-1000
73-श्री दिवान राम आर्या,अल्मोड़ा-1000
74-श्री महेश आर्या,अल्मोड़ा-1000
75-श्री राजेश वर्मा,अल्मोड़ा-1000
76-श्री जगदीश सिंह,अल्मोड़ा-1000
77-श्री शंकर नाथ,अल्मोड़ा-1000
78-श्री अरविंद कुमार,अल्मोड़ा-1000
79- श्री विशन राम उ0नि0,अल्मोड़ा-4000
80-श्री दिनेश कुमार,अल्मोड़ा-1000
81-श्री भूपेन्द्र वल्दिया,अल्मोड़ा-1000
82-श्री मान सिंह, अल्मोड़ा-1000
83-श्री भानू प्रकाश,अल्मोड़ा-1000
84-श्री राजीव उप्रेती उ0नि0,अल्मोड़ा-1000
85- श्री सन्तोष ध्यानी (सीपीयू हल्द्वानी)- 1000
86- एस. आई. श्री कुन्दन बोरा (सीपीयू हल्द्वानी)- 1000
87-उ.नि. श्री कमल सिंह कोरंगा (सी0पी0यू0 हल्द्वानी)-5000
88- श्री देवेन्द्र सामन्त (एसपी सिटी ऑफिस हल्द्वानी)-1000
89- श्री अर्जुन सामन्त (बम निरोधक दस्ता हल्द्वानी)- 1000
90- श्री अशोक रावत(मोबाइल एप्प हल्द्वानी)-1000
91- श्री भूपेन्द्र भाकुनी (एसपी सिटी ऑफिस हल्द्वानी)-1000
92- श्री गिरीश पाण्डेय(एसपी सिटी ऑफिस हल्द्वानी)-1000
93- श्री किशन कुँवर (श्रमिक प्रकोष्ठ हल्द्वानी)-1000
94- श्री अमरेश मेहता (श्रमिक प्रकोष्ठ हल्द्वानी)-1000
95-उ.नि. श्री गोविन्द नाथ(वाचक एसपी सिटी हल्द्वानी)-1000
96-श्री अशोक बोरा (थाना कुंडा उधम सिंह नगर)-2000
97-श्री राकेश बृजवाल(डे हवालात हल्द्वानी)-1000
98-श्री ओम प्रकाश मिश्रा (एसएसपी कैंप ऑफिस हल्द्वानी)-1000
99-श्री सुबोध रावल (कोतवाली किच्छा, जिला उधम सिंह नगर)-1000
100- श्री पुष्कर राठौर (मानव वध विवेचना सेल हल्द्वानी)-1000
101- उ0नि0 श्री दया चन्द रजवार (पुलिस लाइन नैनीताल)-2500
102- उप निरीक्षक, रुकमणी चंद (अभिसूचना इकाई नैनीताल)-2500
103- समस्त कर्मचारीगण, बम निरोधक दस्ता (हल्द्वानी जनपद नैनीताल)-5000
104-उप निरीक्षक श्री प्रवीण बर्थवाल देहरादून ₹2000
105- श्री गोविंद सिंह अधिकारी उ0नि0, उधम सिंह नगर ₹4000
106-श्री राकेश भट्ट उ0नि0, देहरादून 2000
107-श्री कवींद्र देवपा-1000
108- संगीता कार्की,अल्मोड़ा-1000
109-प्रेमा ,अल्मोड़ा-500
110-सुनीता कुवर उ0नि0,अल्मोड़ा-1000
111- श्री जीवन सिह उ0नि0,अल्मोड़ा -1000
112-श्री सुरज प्रकाश, अल्मोड़ा-500
113-श्री रामानन्द सागर,चम्पावत-1000
114-श्री अंनत राम,UDN-1000
115-श्री खुशाल राम,अल्मोड़ा-1000
116-श्री महेश पंचपाल,अल्मोड़ा-1500
117-आशा,अल्मोड़ा-500
118-दशरथी,अल्मोड़ा-500
119-श्री सौरभ भारती,अल्मोड़ा-1000
120-श्री प्रवीन वर्थवाल,PHQ-2000
121- थाना लमगङा,अल्मोड़ा-16000*
122- चौकी मौरनोला,थाना लमगङा,अल्मोड़ा-4500*
123- चौकी जैती,थाना लमगङा,अल्मोड़ा-6500*
124-श्री राकेश भट्ट Ins.Ddn-2000
125-श्री जगदीश पुजारी,चम्पावत-1000
126-उप निरीक्षक श्री त्रिभुवन सिंह अधिकारी हल्द्वानी ₹2000
127-श्री विजय कुमार,नैनीताल-1000
128-उ.नि. नवीन सुयाल (सीपीयू हल्द्वानी)-1000
129-हरीश बनकोटी(सीपीयू हल्द्वानी)-1000
130- सहदेव राना(डे हवालात हहल्द्वानी-1000
131- हयात सिंह (डे हवालात हल्द्वानी)-1000
132- गणेश सिंह (डे हवालात हल्द्वानी)-1000
133- अरुण मौर्या (डे हवालात हल्द्वानी)-1000
134- विनोद कुमार (डे हवालात हल्द्वानी)-500
135- भूपेंद्र सिंह (डे हवालात हल्द्वानी )-500
136- देवेंद्र सिंह (डे हवालात हल्द्वानी)-1000
137- नवीन जोशी (पुलिस लाइन नैनीताल)-1000
138- पूनम कोरंगा (अपराध अनुसंधान विभाग हल्द्वानी)-1000
दो दिन पहले नीरज भाकुनी ने अपनी फेसबुक वाल पर अपने साथियों को याद करते हुये एक वीडियो शेयर करते हुये अपील की थी कि
कल दिनाँक 22.10.2019 को महामहिम राज्यपाल महोदया की सुरक्षा में तैनात पुलिस परिवार के हमारे साथी/भाई आरक्षी ललित मोहन और नंदन सिंह बिष्ट अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सड़क दुर्घटना में क्रूर काल का ग्रास बन गए और अपने पीछे छोड़ गए शोकाकुल परिवार और छोटे-छोटे बच्चे. हम काल के इस क्रूर चक्र को तो नही रोक सके लेकिन उस शोक संतप्त परिवार के साथ तन, मन, धन से खड़े होकर यह विश्वास दिला सकते हैं कि पुलिस का परिवार बहुत विशाल है अगर परिवार के किसी सदस्य पर विपत्ति आएगी तो परिवार का छोड़ा बड़ा हर व्यक्ति कंधे से कंधा मिलाये खड़ा होगा. हम अपने साथियों द्वारा एक बेटे, पिता और पति के रूप में निभाये जा रहे आर्थिक फ़र्ज़ में अपना अंशदान करके उस परिवार को भविष्य के लिए कुछ राहत दे सकते हैं. क्योंकि व्यक्ति के जाने के बाद सायद उन सबके भविष्य के लिए हमारी ओर से इस से बड़ा सहयोग और सच्ची श्रद्धांजलि कुछ नही हो सकती. इसलिए आप सबसे अनुरोध है कि कृपया आहत परिवारों के लिए स्वेच्छा से अंशदान करे. दिवंगत साथियों के बैंक खाता डिटेल प्रेषित की जा रही है.
आरक्षी नन्दन सिहं बिष्ट थाना – काठगोदाम एकाउंट नंबर –
30884157156 SBI haldwani IFSC code – SBIN0000646
आरक्षी ललित मोहन थाना काठगोदाम एकाउंट नंबर- 2717001300001156 PNB haldwani
IFSC code-PUNB0019600
साथ ही हम इस दुर्घटना में घायल मेरे भाई नंदन सिंह रावत और बहिन माया बिष्ट के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए परम पिता परमेश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैं.
नीरज भाकुनी
थानाध्यक्ष भतरौंजखान
जनपद अल्मोड़ा.
काठगोदाम पुलिस की जीप वीरभट्टी में दुर्घटनाग्रस्त, दो पुलिसकर्मियों की मौत
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online
हल्द्वानी के बैंककर्मी विनोद प्रसाद लगभग एक दशक तक दैनिक हिन्दुस्तान में फोटो जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…
इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …
तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…
उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…
शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…
कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…