समाज

पहाड़ की महिलाओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा है दरांती

जब उत्तराखंड आंदोलन के दौरान खटीमा गोलीकांड हुआ तब पुलिस ने अपनी कारवाई को ज़ायज ठहराया था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने तर्क दिया था कि जुलुस में शामिल महिलाओं के पास हथियार थे. जिस हथियार के नाम पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गोली चलाने के आदेश दे दिये वह हथियार था दरांती. उत्तराखंड की महिलाओं की शान दरांती. वह दरांती जिसको कमर में लगाकर महिलायें बड़े गर्व से जुलुस में चल रही थी.

दरांती का उत्तराखंड के लोक में बड़ा महत्व रहा है. उत्तराखंड की महिलायें एक लम्बे समय तक ससुराल में दरांती को अपनी पहली सखी मानती थी. विवाह के बाद जब महिला अपने ससुराल आती तब उसकी सास उसे दरांती उपहार के रूप में देती थी.

अभी कुछ दशक पहले की बात है जब पहाड़ में किसी के घर में कोई कामकाज होता तो पूरी बाखली से महिलाओं की दरांती इकट्ठा की जाती और उसी से सब्जी इत्यादि काटी जाती. पैर के अंगूठे के बीच दरांती दबाते और कद्दू, गड्डेरी, लौकी आदि सब्जियां तेजी से काटते. समय के साथ दरांती की जगह चाकू ने ले ली.

अब दरांती का प्रयोग केवल घास काटने, फसल काटने के लिये किया जाता है. आज भी उत्तराखंड के गांवों में महिलायें दरांती लिये खेतों में घास या धान, मडुवा गेहूं आदि काटती नज़र आ जाती है.

दरांती के संबंध में लोकमान्यता यह है कि यह महिला और उसके बच्चों की भूत-प्रेत-छल्ल इत्यादि से भी सुरक्षा करता है. पहाड़ों में आज भी जब छोटे बच्चों को घर पर अकेले सुलाया जाता है तो उसके सिरहाने पर दरांती रखी जाती है. इसी तरह जब छोटे बच्चों के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा की जाती है तब भी बच्चों के सिरहाने के छोटी से दंराती पकड़ी जाती है. इस मान्यता को आज भी बहुत से गांवों के लोग मानते हैं.

कमर में दरांती खोंस कर चलना उत्तराखंड की महिलाओं की संस्कृति का हिस्सा रहा है. दरांती को कुछ क्षेत्रों में दाथुली तो कुछ क्षेत्रों में आंसी भी कहा जाता है.

फोटो : Proud To Be Uttrakhandi फेसबुक पेज से साभार

यह लोहे का अर्द्धचंद्राकार आकृति की बना होती है. चाक़ू की तरह धार वाली यह दरांती आगे से पतली और फिर पीछे को एक समान आकार की होती है. इसका हत्था सामन्यतः गोल लकड़ी का बना होता है. आज भी पहाड़ के मेलों में दरांती काफ़ी संख्या में बिकने वाला एक औजार है. प्रयोग की दृष्टि से यह अब केवल एक कृषि औजार ही रहा है.

-काफल ट्री डेस्क

Support Kafal Tree

.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Girish Lohani

Recent Posts

उत्तराखंड में सेवा क्षेत्र का विकास व रणनीतियाँ

उत्तराखंड की भौगोलिक, सांस्कृतिक व पर्यावरणीय विशेषताएं इसे पारम्परिक व आधुनिक दोनों प्रकार की सेवाओं…

1 day ago

जब रुद्रचंद ने अकेले द्वन्द युद्ध जीतकर मुगलों को तराई से भगाया

अल्मोड़ा गजेटियर किताब के अनुसार, कुमाऊँ के एक नये राजा के शासनारंभ के समय सबसे…

5 days ago

कैसे बसी पाटलिपुत्र नगरी

हमारी वेबसाइट पर हम कथासरित्सागर की कहानियाँ साझा कर रहे हैं. इससे पहले आप "पुष्पदन्त…

5 days ago

पुष्पदंत बने वररुचि और सीखे वेद

आपने यह कहानी पढ़ी "पुष्पदन्त और माल्यवान को मिला श्राप". आज की कहानी में जानते…

5 days ago

चतुर कमला और उसके आलसी पति की कहानी

बहुत पुराने समय की बात है, एक पंजाबी गाँव में कमला नाम की एक स्त्री…

5 days ago

माँ! मैं बस लिख देना चाहती हूं- तुम्हारे नाम

आज दिसंबर की शुरुआत हो रही है और साल 2025 अपने आखिरी दिनों की तरफ…

5 days ago