समाज

पहाड़ की महिलाओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा है दरांती

जब उत्तराखंड आंदोलन के दौरान खटीमा गोलीकांड हुआ तब पुलिस ने अपनी कारवाई को ज़ायज ठहराया था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने तर्क दिया था कि जुलुस में शामिल महिलाओं के पास हथियार थे. जिस हथियार के नाम पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गोली चलाने के आदेश दे दिये वह हथियार था दरांती. उत्तराखंड की महिलाओं की शान दरांती. वह दरांती जिसको कमर में लगाकर महिलायें बड़े गर्व से जुलुस में चल रही थी.

दरांती का उत्तराखंड के लोक में बड़ा महत्व रहा है. उत्तराखंड की महिलायें एक लम्बे समय तक ससुराल में दरांती को अपनी पहली सखी मानती थी. विवाह के बाद जब महिला अपने ससुराल आती तब उसकी सास उसे दरांती उपहार के रूप में देती थी.

अभी कुछ दशक पहले की बात है जब पहाड़ में किसी के घर में कोई कामकाज होता तो पूरी बाखली से महिलाओं की दरांती इकट्ठा की जाती और उसी से सब्जी इत्यादि काटी जाती. पैर के अंगूठे के बीच दरांती दबाते और कद्दू, गड्डेरी, लौकी आदि सब्जियां तेजी से काटते. समय के साथ दरांती की जगह चाकू ने ले ली.

अब दरांती का प्रयोग केवल घास काटने, फसल काटने के लिये किया जाता है. आज भी उत्तराखंड के गांवों में महिलायें दरांती लिये खेतों में घास या धान, मडुवा गेहूं आदि काटती नज़र आ जाती है.

दरांती के संबंध में लोकमान्यता यह है कि यह महिला और उसके बच्चों की भूत-प्रेत-छल्ल इत्यादि से भी सुरक्षा करता है. पहाड़ों में आज भी जब छोटे बच्चों को घर पर अकेले सुलाया जाता है तो उसके सिरहाने पर दरांती रखी जाती है. इसी तरह जब छोटे बच्चों के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा की जाती है तब भी बच्चों के सिरहाने के छोटी से दंराती पकड़ी जाती है. इस मान्यता को आज भी बहुत से गांवों के लोग मानते हैं.

कमर में दरांती खोंस कर चलना उत्तराखंड की महिलाओं की संस्कृति का हिस्सा रहा है. दरांती को कुछ क्षेत्रों में दाथुली तो कुछ क्षेत्रों में आंसी भी कहा जाता है.

फोटो : Proud To Be Uttrakhandi फेसबुक पेज से साभार

यह लोहे का अर्द्धचंद्राकार आकृति की बना होती है. चाक़ू की तरह धार वाली यह दरांती आगे से पतली और फिर पीछे को एक समान आकार की होती है. इसका हत्था सामन्यतः गोल लकड़ी का बना होता है. आज भी पहाड़ के मेलों में दरांती काफ़ी संख्या में बिकने वाला एक औजार है. प्रयोग की दृष्टि से यह अब केवल एक कृषि औजार ही रहा है.

-काफल ट्री डेस्क

Support Kafal Tree

.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Girish Lohani

Recent Posts

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

23 hours ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

1 week ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

1 week ago

इस बार दो दिन मनाएं दीपावली

शायद यह पहला अवसर होगा जब दीपावली दो दिन मनाई जाएगी. मंगलवार 29 अक्टूबर को…

1 week ago

गुम : रजनीश की कविता

तकलीफ़ तो बहुत हुए थी... तेरे आख़िरी अलविदा के बाद। तकलीफ़ तो बहुत हुए थी,…

1 week ago

मैं जहां-जहां चलूंगा तेरा साया साथ होगा

चाणक्य! डीएसबी राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय नैनीताल. तल्ली ताल से फांसी गधेरे की चढ़ाई चढ़, चार…

2 weeks ago