Featured

फाग : मंगल संस्कारों में गाये जाने वाले गीत

‘फाग’ कुमाऊं में विभिन्न संस्कारों के अवसर पर गाये जाने वाले मंगलगीत हैं. इन्हें ‘शकुनगीत’ भी कहा जाता है. ओधान, पुत्र-जन्म, षष्ठी, नामकरण, व्रतबंध, विवाह आदि विभिन्न संस्कारों के अवसर पर फाग और शकुन गीत गाये जाते हैं.

धार्मिक उस्त्सवों में भी देवी-देवताओं की गाथाओं को फाग के रूप में गाया जाता है. अन्य प्रदेशों के सोहर, बन्ना-बनडी, सगुन आदि गीतों की तरह यहां फाग गीत प्रचलित हैं.

फाग केवल स्त्रियों द्वारा गाये जाते हैं. इसमें दो या दो से अधिक गायिकायें होती हैं. समय इर विषय की दृष्टि से फाग दो प्रकार के होते हैं, प्रासंगिक और अनिवार्य.

प्रासंगिक उत्सवों, मांगलिक कार्यों में गाये जाते हैं. अनिवार्य विविध संस्कारों के समय अनिवार्य रूप से गाये जाते हैं. इन गीतों में लोक-वेद की रीति का अभूतपूर्व समन्वय परिलक्षित होता है.

फाग की शुरुआत आकाश-पाताल, पृथ्वी आदि के देवी-देवताओं की वंदना से होता है. इसमें गणेशपूजन, मातापूजन, कलश स्थापना आदि गीतों के साथ परिवार व उसके सदस्यों एवं संबंधियों के प्रति मंगल कामना निहित रहती है.

कामनापरक गीतों में ‘औछ्न’ गीत गाये जाते हैं, जिनमें गर्भिणी की स्थिति का मनोवैज्ञानिक चित्रण मिलता है. नामकरण और व्रतबंध संबंधी गीतों में बालक के गर्भवास से लेकर विद्याध्ययन, यज्ञोपवीत, न्यूतण आदि गीत गाये जाते हैं.

विवाह में कन्या और वर पक्ष के पृथक-पृथक फाग गाये जाते हैं. वर पक्ष के गीतों में श्रृंगार, बारात प्रस्थान, मां का पुत्र से दूध का मोल मांगना, रत्याली, घरपैंसा, बिरादरों व बारातियों की विदाई आदि के गीत मुख्य हैं.

कन्या पक्ष के गीतों में बारात आगमन, धूल्यर्घ, श्रृंगार, कन्यादान, सप्तपदी, बारात विदाई आदि मुख्य हैं. कन्या की विदाई के अवसर के गीत बहुत करुणात्मक होते हैं –

छोडू यो-छोडू यो बाली त्वीले, धुत्माटी को खेल,

छोड्या बाली, माणूनी का खाजा.

किलै छोड़ी बाली त्वीले, मायूड़ी की कोख,

किलै छोड्यो, बाबा ज्यू को घौर.

कुमाऊनी फाग गीतों में प्रायः वाक्यांश और पदों की पुनरावृत्ति होती है. इनमें अनुकान्तता पाई जाती है. फाग एक छंदरूप भी है. यह कुमाऊनी का अर्द्धसम मुद्रक वर्णिक अतुकांत छंद हैं. इसमें पहले और तीसरे चरण में 14 वर्ण और दूसरे और चौथे चरण में 10 वर्ण आते हैं. इसमें आवृतियों से त्रिपाद और अन्य लयात्मक रूप निर्मित होते हैं.

पहाड़ पत्रिका के 16-17 अंक में देबसिंह पोखरिया द्वारा लिखे गये लेख लोक साहित्य के आयाम से साभार.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Girish Lohani

Recent Posts

जब तक सरकार मानती रहेगी कि ‘पलायन’ विकास की कीमत है, पहाड़ खाली ही होते रहेंगे

पिछली कड़ी  : उत्तराखंड विकास नीतियों का असमंजस उत्तराखंड में पलायन मात्र रोजगार का ही संकट…

7 days ago

एक रोटी, तीन मुसाफ़िर : लोभ से सीख तक की लोक कथा

पुराने समय की बात है. हिमालय की तराइयों और पहाड़ी रास्तों से होकर जाने वाले…

1 week ago

तिब्बती समाज की बहुपतित्व परंपरा: एक ऐतिहासिक और सामाजिक विवेचन

तिब्बत और उससे जुड़े पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों का समाज लंबे समय तक भौगोलिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक…

1 week ago

इतिहास, आस्था और सांस्कृतिक स्मृति के मौन संरक्षक

हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड के गांवों और कस्बों में जब कोई आगंतुक किसी…

1 week ago

नाम ही नहीं ‘मिडिल नेम’ में भी बहुत कुछ रखा है !

नाम को तोड़-मरोड़ कर बोलना प्रत्येक लोकसंस्कृति की खूबी रही है. राम या रमेश को रमुवा, हरीश…

1 week ago

खेती की जमीन पर निर्माण की अनुमति : क्या होंगे परिणाम?

उत्तराखंड सरकार ने कृषि भूमि पर निर्माण व भूमि उपयोग संबंधित पूर्ववर्ती नीति में फेरबदल…

1 week ago