Featured

उत्तराखण्ड का पारंपरिक पहनावा और जेवर

पहाड़ में नंगा सर रहना बुरा समझा जाता था. सर में टोपी डालने का चलन था. कम हैसियत वाले धोती बांधते. मलेसिया और जूट के पजामे और कुरता बनता. खादी और सूती कपड़ा खूब चलन में था. सुराव, मिरजई, फतुई, भोटू, बनयान, बंडी (जिसमें जेब होती) पहनी जाती. (Traditional Clothing and Jewelry of Uttarakhand)

भेड़ के तिब्बती ऊन की हाथ से बनी स्वैटर या बनियान पहनी जाती. इसी ऊन की गरम टोपी व गले का मफलर भी बनता. हैसियत वाले मिरजई, स्वेटर, वास्कट, चूड़ीदार पैजामा पहनते शाल, ऊनी पंखी ओढ़ते. सर में साफा या टांका होता. टोपी पहनी जाती. छोटी चेलियां झगुली पहनती थीं. छींट का कपड़ा चलन में ज्यादा होता. सैणियों में घाघरा, आंगड़ा, धोती, बिलौज चलन में था. सीमांत इलाकों में घाघरा को घघौर कहते व इसके साथ पहने जाने वाले बिलौज को ‘कमौल’ कहा जाता. दुपट्टे के बराबर चौड़ा पर दुपट्टे से लम्बा सफ़ेद रंग का वस्त्र ‘पगौर’ होता जिसे कमर में बांधा जाता. सर में महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली टोपी को मुनस्यारी में ‘खोपी’ कहते. मांगलिक अवसरों पर लहंगा, चोली, रंगवाई पिछौड़ा पहना जाता. उत्तराखण्ड के पारम्परिक परिधान व आभूषण

गले में चंद्र हार पहना जाता जो ‘चनर हार भी कहा जाता जिसकी लम्बी माला का लाकेट चांद के आकार का होता. नाक व हाथ में नथ व पौंछी पहनी जाती. नथों  के कई डिज़ाइन बनते. इनमें मोर के अलंकरण वाली खूब पसंद की जाती. नैपाली व टिहरी की नथ भी खूब चलती. गलोबंद में चर्यो की माला लटकती जो सुहाग का प्रतीक मानी जाती. पहाड़ में 24 कैरट वाले सोने के आभूषण पहनने का रिवाज रहा. मुख्यतः सोने का गुलुबंद या हार. दो से पांच तोले की, कुंदन की हुई, सोने की नथ. सोने या चांदी की पहुंची, जो हाथ में पहनी जाती है. हाथ की अंगूठी, सोने के झुमके, बाली और नैपाली डिज़ाइन के मुनड़े जो भीतर से खुखल होते. हाथ के तोले दो तोले के कंगन भी भीतर खोखल होते जिनमें लाख भरी जाती. मंगलसूत्र जो चर्यो और सोने की गोलियों में गछा होता. जोहार में गले में पहनने वाला आभूषण, ‘झुपिया’ कहलाता. कान में पहिनने वाली बाली ‘डुल्कि-मुल्की’ कही जाती. हाथ में ‘धागुला’ डाला जाता. पाँव में ‘पुलिया’ पहना जाता. गले में पहनी जाने वाली सिक्के की माला, ‘टकोल’ के नाम से पुकारी जाती. गले में कनकुड़ी  भी होती जिससे कान भी साफ कर लिए जाते. अत्तरगान और कस्तूरी दाढ़ को कंधे पर लटकाया जाता. कुमाऊं में  चांदी के गहनों का भी चलन रहा जिसमें ‘हसुली’ या गले में पहने जाने वाला सुत जो दस से पंद्रह तोले का होता. चांदी का हार और करघनी. धागुले जो दोनों हाथों में पहने जाते. पाँव में पहने जाने वाले चांदी के झावर. पैर की उंगली के बिछुवे, बालियाँ जो एक कान में चार-चार लटकतीं. सोने के आभूषणों का खूब चलन रहा जिनमें नाक की फुल्ली व मंगलसूत्र तो हर  समय गले में लटका ही रहता.

ब्या काज व पर्व त्योहारों में गलोबन्द, शीशफूल, झुमके या कर्णफूल व बाली, नथ, हार, कंगन, सोने की चूड़ी, अंगूठियां पहनी जातीं. अँग्रेजी राज में चले चांदी के सिक्कों की माला चलन में रही. छोटी लड़कियां चवन्नी वाले तो औरतें अठन्नी व रुपल्ली के सिक्कों की माला पहनतीं. ताँबे के छेद वाले डबल भी माला बना गले में डाले जाते.

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

जीवन भर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुल महाविद्यालयों में अर्थशास्त्र की प्राध्यापकी करते रहे प्रोफेसर मृगेश पाण्डे फिलहाल सेवानिवृत्ति के उपरान्त हल्द्वानी में रहते हैं. अर्थशास्त्र के अतिरिक्त फोटोग्राफी, साहसिक पर्यटन, भाषा-साहित्य, रंगमंच, सिनेमा, इतिहास और लोक पर विषदअधिकार रखने वाले मृगेश पाण्डे काफल ट्री के नियमित लेखक हैं .

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Sudhir Kumar

Recent Posts

कुमाउँनी बोलने, लिखने, सीखने और समझने वालों के लिए उपयोगी किताब

1980 के दशक में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग में प्रवक्ता रहे पूरन चंद्र जोशी.…

3 days ago

कार्तिक स्वामी मंदिर: धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आध्यात्मिक संगम

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड राज्य में स्थित है और यह एक प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल…

6 days ago

‘पत्थर और पानी’ एक यात्री की बचपन की ओर यात्रा

‘जोहार में भारत के आखिरी गांव मिलम ने निकट आकर मुझे पहले यह अहसास दिया…

1 week ago

पहाड़ में बसंत और एक सर्वहारा पेड़ की कथा व्यथा

वनस्पति जगत के वर्गीकरण में बॉहीन भाइयों (गास्पर्ड और जोहान्न बॉहीन) के उल्लेखनीय योगदान को…

1 week ago

पर्यावरण का नाश करके दिया पृथ्वी बचाने का संदेश

पृथ्वी दिवस पर विशेष सरकारी महकमा पर्यावरण और पृथ्वी बचाने के संदेश देने के लिए…

2 weeks ago

‘भिटौली’ छापरी से ऑनलाइन तक

पहाड़ों खासकर कुमाऊं में चैत्र माह यानी नववर्ष के पहले महिने बहिन बेटी को भिटौली…

2 weeks ago