Featured

जब 4 मिनट में पहाडों की छवि मिट्टी में मिला दी गई

25 मार्च को न्यूज 18 इंडिया कार्यक्रम के पत्रकार प्रतीक त्रिवेदी अपने मशहूर चुनावी शो ‘भैयाजी कहिन’ के लिए उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा पहुंचे. ये शो शिखर होटल के प्रांगण में हुआ. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राजनीति दलों के प्रतिनिधयों के साथ, पार्टियों के कार्यकर्ता, जनता और स्थानीय कलाकार भी शामिल थे. ये देखकर अच्छा लगा कि इसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भागेदारी अच्छी खासी थी. नेशनल टीवी पर पहाड़ की समस्याओं पर बात करने का ये बेहतरीन मौका था. ऐसा भी हुआ भी शुरूआत में पूर्व सैनिकों ने अपने पेंशन और स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा उठाया. लेकिन थोड़ी देर में वो हुआ जिसकी अपेक्षा खुद शो के होस्ट प्रतीक ने भी नहीं की थी.

4 मिनट में मिट्टी में थी पहाड़ की छवि

प्रतीक त्रिवेदी लोगों से सवाल ले रहे थे तभी एक महानुभाव से सवाल करने की जगह पुलवामा हमने के बाद एयर स्ट्राइक के लिए पीएम मोदी की तरीफ की. फिर वो हुआ जो खुद एंकर ने भी सोचा था कि पहाड़ के लोग भी यही करेंगे. इसके बाद मोदी-मोदी के नारे लगने शुरू हो गए. इसे लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस कहां चुप रहती, उन्होंने भी चौकीदार चोर है के नारे लगाने शुरू कर दिए. अब माहौल डिबेट शो में कम नारेबाजी में तब्दील हो गया. इसके बाद प्रतीक त्रिवेदी ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की पर असर नहीं हुआ. थोड़ी देर बाद प्रतीक से लोगों से कहा कि आप पहाड़ के लोग हैं. पहाड़ के लोग मैदान से बेहतर होते हैं. आप मैदान वाले नहीं हो सकते. आप ये क्यों करते हैं. आप बहुत सभ्य है. एकंर लगातार ये बात दोहराते रहे पर लोगों ने नारेबाजी जारी रखी.

रिपोर्टर ने दी शो बंद करने की धमकी

प्रतीक त्रिवेदी ने थक हारकर लोगों से कहा कि अगर वो ऐसा करेंगे तो उन्हें शो बंद करना होगा. इसके साथ वो ये भी समझाते रहे कि इससे आपका समय बर्बाद होगा. वो सवाल नहीं ले पाएंगे. तकरीबन 5 मिनट बाद ये शोर थमा. नेशनल टीवी देख रहे लोग भी प्रतीक की तरह जरूर आश्चर्य में होंगे. ये सच है कि पहाड़ के लोग ऐसे नहीं होते है. कुछ लोगों ने अपनी व्यक्ति विशेष और पार्टी की निष्ठा की वजह से पहाड़ की छवि मिट्टी में मिलाने में कसर नहीं छोड़ी.

जो काम नेता न कर सके वो जनता ने किया

इस शो के इस हिस्से से भले ही पहाड़ की छवि खराब हुई पर इस शो में कुछ स्थानीय लोगों ने अपनी मांग पुरजोर तरीके से उठाई. आल्पस दवा फैक्टरी में काम करने वाली महिला ने अपना दर्द जब सामने रखा तो हर कोई स्तब्ध था. चुनावी मौसम में भी वो आश्वासन के भरोसे है. इसके अलावा गैरसेंण राजधानी का मुद्दा भी जनता की तरफ से आया, पानी, सड़क, बंदर के अत्याचार और सासंद निधि पर तीखे सवाल लोगों ने पूछे. इसके अलावा स्थानीय कलाकारों ने पहाड़ की संस्कृति से देश को रुबरु करवाया. कुल मिलाकर सार ये है कि राजनीति दल और उनके कथित तौर पर समर्थ टक थोड़ा संजीदगी से काम लेते ये शो एर बेहतरीन शो बन सकता था. पहाड़ के लोगों के बारे में लोगों की जो ईमानदार छवि है वो और मजबूत होती. 18 सालों से यहां की जनता ठगी ही जा रही है, सरकार चाहे किसी की रही हो. लोकसभा चुनाव से पहले मीडिया का इस्तेमाल बेहतरीन तरीके से हो सकता है पर जब लोग टीवी पर चीखने-चिल्लाने वाले प्रवक्ताओं और एंकरों को अपना रोल मॉडल बनाएंगे तो ऐसी स्थिति फिर सामने आएगी.

डिसक्लेमर– ये लेखक के निजी विचार हैं.

शो का वीडियो का  यहां देखें

वाट्सएप में काफल ट्री की पोस्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें. वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री के फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online

विविध विषयों पर लिखने वाले हेमराज सिंह चौहान पत्रकार हैं और अल्मोड़ा में रहते हैं.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Girish Lohani

Recent Posts

‘पत्थर और पानी’ एक यात्री की बचपन की ओर यात्रा

‘जोहार में भारत के आखिरी गांव मिलम ने निकट आकर मुझे पहले यह अहसास दिया…

3 days ago

पहाड़ में बसंत और एक सर्वहारा पेड़ की कथा व्यथा

वनस्पति जगत के वर्गीकरण में बॉहीन भाइयों (गास्पर्ड और जोहान्न बॉहीन) के उल्लेखनीय योगदान को…

3 days ago

पर्यावरण का नाश करके दिया पृथ्वी बचाने का संदेश

पृथ्वी दिवस पर विशेष सरकारी महकमा पर्यावरण और पृथ्वी बचाने के संदेश देने के लिए…

6 days ago

‘भिटौली’ छापरी से ऑनलाइन तक

पहाड़ों खासकर कुमाऊं में चैत्र माह यानी नववर्ष के पहले महिने बहिन बेटी को भिटौली…

1 week ago

उत्तराखण्ड के मतदाताओं की इतनी निराशा के मायने

-हरीश जोशी (नई लोक सभा गठन हेतु गतिमान देशव्यापी सामान्य निर्वाचन के प्रथम चरण में…

1 week ago

नैनीताल के अजब-गजब चुनावी किरदार

आम चुनाव आते ही नैनीताल के दो चुनावजीवी अक्सर याद आ जाया करते हैं. चुनाव…

1 week ago