समाज

लैंगिक असमानता का शिकार होती पर्वतीय महिलाएं

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये क्लिक करें – Support Kafal Tree

‘लड़की हो दायरे में रहो’ यह वाक्य अक्सर हर घरों में सुनने को मिलता है जो लैंगिक असमानता का सबसे ज्वलंत उदाहरण है. विश्व आर्थिक मंच द्वारा 20 जून 2023 को जारी वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट में विश्व के 146 देशों की स्थिति के आकलन में भारत को 127 वां स्थान दिया गया है. लैंगिक असमानता हमारे रूढ़िवादी व पुरूषवादी समाज की सबसे बड़ी व गंभीर समस्या है. हजारों वर्षो से हम सबकी संकीर्ण सोच हमारे देश व समाज की प्रगति में बाधक बनती रही है. देश ने जहां विज्ञान, शिक्षा व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति की है, वहीं सोच का स्तर आज भी तुलनात्मक रूप से काफी पीछे है. हालांकि शहरों की सोच में कुछ परिवर्तन तो आया है, लेकिन ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी लिंग के आधार पर भेदभाव की प्रवृति देखने को मिलती है. चाहे वह घर-गृहस्थी का काम हो या फिर शिक्षा, घर से बाहर के काम हो या फिर पारिवारिक निर्णय में राय देने की बात ही क्यों न हो, भेदभाव के चलते महिलाओं को पर्दे के पीछे रहना पड़ता है.
(Gender Inequality Mountain Women)

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के नैनीताल स्थित धारी ब्लॉक के अनर्पा गांव की ग्राम प्रधान रेखा आर्या पर्वतीय क्षेत्रों में लैंगिक हिंसा की बात को स्वीकार करते हुए कहती हैं कि सरकार द्वारा महिलाओं को समानता व आत्मनिर्भर के उद्देश्य से कई पदों को महिला सीट के रूप में नियत किया गया है. हालांकि इन पदों पर नाम महिलाओं का होता है लेकिन कार्य की समस्त जिम्मेदारी उनके पतियों द्वारा निभाई जाती है. 90 प्रतिशत महिलाओं को इस जिम्मेदारी को संभाल पाने में असमर्थ मान लिया जाता है. कई बार अधिकारियों की मीटिंग में उनके पति ही भाग लेते हैं. यहां तक कि ग्रामीण कार्यो में भी उनकी राय तक नहीं ली जाती है. समाज की संकीर्ण मानसिकता है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष अच्छा कार्य करते हैं. लेकिन ऐसा सोचने वाले भूल जाते हैं कि यदि एक महिला घर को संभाल सकती है तो बाहर के कार्यों को भी वह बखूबी संभाल सकती है.

लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी महिलाओं के साथ अलग सा व्यवहार किया जाता है. भले ही वह दिखाई कम देता है पर महिलाएं आज भी लैंगिक असमानता के दर्द को किसी न किसी रूप में झेल रही हैं. आज भी महिलाएं घरों के काम तक सीमित हैं. नौकरीपेशा करने वालों की संख्या न के बराबर होती है. आज भी लड़कियों को शिक्षा, शादी के लिए परिवार के निर्णयों के सामने झुकना ही पड़ता है. मैदानी क्षेत्रों में महिला शिक्षित हो कर अपने अधिकारों के लिए प्रयासरत हो रही है लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में इण्टर के बाद अधिकांश लड़कियों की शादी हो जाती है जिससे वह उच्च शिक्षा से वंचित हो अपने अधिकार को समझ भी नहीं पाती है. महिलाओं को कभी शारीरिक तो कभी मानसिक हिंसा झेलनी पड़ती है जो कभी समाज की प्रतिष्ठा तो कभी परंपरा के नाम पर की जाती है.

इस संबंध में इंटर की छात्रा कल्पना बिष्ट का कहना है कि उन्हें स्कूल जाने से पहले व घर आने के बाद घर के सारे काम काज करने होते हैं. लेकिन घर के लड़कों को किसी भी कार्य के लिए नहीं बोला जाता है. माता पिता भी अपनी संतानों में लिंग के आधार पर कार्य का निर्धारण करते हैं. एक ओर अधिकांश कार्य महिलाओं द्वारा किये जाते हैं चाहे वह खेतों का हो या जंगलों का, वहीं दूसरी ओर महिलाओं को वह दर्जा नहीं दिया जाता है जिसकी वो हकदार होती हैं. पर्वतीय इलाकों को शान्त माना जाता है पर ऐसा नहीं की यहां हिंसा नहीं होती हो, पर इनके प्रति आवाज नहीं उठायी जाती है. जिसके कारण महिलाओं को शाब्दिक और शारीरिक हिंसा का शिकार होना पड़ता है. यह हिंसा कभी परंपरा तो कभी चरित्र के नाम पर की जाती है. लिंग भेदभाव का सबसे ज्वलंत उदाहरण देश में हर स्थान पर देखने को मिलता है. बेटे के जन्म के समय जश्न व बेटी के जन्म पर सामान्य व्यवहार होता है तो कई बार बेटी को जन्म लेने से पहले ही भ्रूण हत्या कर दी जाती है. यह सभ्य समाज के लिए शोचनीय विषय है. महिलाओं से समाज है तो उन्हीं को क्यों खत्म किया जाता है.
(Gender Inequality Mountain Women)

नाम नहीं बताने की शर्त पर 35 वर्षीय एक महिला का कहना है लिंग भेदभाव के चलते कई बार उन्हें समाज के सामने अपमानित होना पड़ा है. बचपन में विवाह के लिए तैयार न होने पर घरों वालो द्वारा दबाब दिया गया. घर में मेरी शिक्षा से अधिक विवाह की चिंता थी. मुझ से बार बार यह कहा जाता है कि ‘लड़की हो सही समय में विवाह हो जाए तो उचित होता है’. मात्र 19 वर्ष की आयु में मेरा विवाह कर दिया गया. विवाह के बाद घर की जिम्मेदारी आने के चलते मुझे अपनी शिक्षा छोड़नी पड़ी. कम उम्र में ससुराल वालों के ताने सुनने पड़ते थे. वह कहती हैं कि आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में कई लड़कियां इस दर्द को खामोशी के साथ सह रही हैं. सिर्फ इस भाव से क्योंकि उन्होंने इसे अपना नसीब मान लिया है.

नैनीताल उच्च न्यायालय के अधिवक्ता महेन्द्र सिंह कहते हैं कि वह विगत सात वर्षों से वकालत कर रहे हैं. इस बीच कई मामले उनके पास आये जो लैंगिक हिंसा से जुड़े थे. उन्हें लगता है कि इस प्रकार के मामले को बढ़ाने में हमारी संकीर्ण सोच, अंधविश्वास, दहेज प्रथा के साथ साथ सामाजिक बुराईयों का भी बहुत बड़ा हाथ होता है. परन्तु जैसे जैसे लड़कियां शिक्षा लेने के साथ आगे बढ़ रही हैं समाज का नजरिया बदल रहा है. लेकिन फिर भी पूरी तरह से इस बदलाव में काफी समय लगेगा. लैंगिक असमानता भविष्य में विकराल रूप लेगी यह किसी प्रश्नवाचक चिन्ह से कम नहीं है. सरकार तो प्रयास कर ही रही है पर इन प्रयासों को हकीकत में बदलने के लिए हमारी सोच में बदलाव के साथ इसके प्रति आवाज उठाने की ज़रूरत है.
(Gender Inequality Mountain Women)

हल्द्वानी की रहने वाली बीना बिष्ट का यह लेख हमें चरखा फ़ीचर से प्राप्त हुआ है.

यह लेख भी पढ़ें – कैसे पांच साल से कागज़ों में अटका प्रधानमंत्री आवास तीन महीने में बना

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

5 days ago

साधो ! देखो ये जग बौराना

पिछली कड़ी : उसके इशारे मुझको यहां ले आये मोहन निवास में अपने कागजातों के…

1 week ago

कफ़न चोर: धर्मवीर भारती की लघुकथा

सकीना की बुख़ार से जलती हुई पलकों पर एक आंसू चू पड़ा. (Kafan Chor Hindi Story…

1 week ago

कहानी : फर्क

राकेश ने बस स्टेशन पहुँच कर टिकट काउंटर से टिकट लिया, हालाँकि टिकट लेने में…

1 week ago

उत्तराखंड: योग की राजधानी

योग की भूमि उत्तराखंड, तपस्या से भरा राज्य जिसे सचमुच देवताओं की भूमि कहा जाता…

2 weeks ago

मेरे मोहल्ले की औरतें

मेरे मोहल्ले की औरतें, जो एक दूसरे से काफी अलग है. अलग स्वभाव, कद-भी  एकदम…

2 weeks ago