कला साहित्य

कुमाऊनी लोककथा- पत्नी और बच्चों के लिये बाघ के उड्यार पर कब्जा जमाने वाले सियार की कहानी

कहते हैं काली नदी के किनारे के घने जंगल में एक आलसी सियार और उसका परिवार रहता था. जंगल की ओट में कभी इधर कभी उधर रहने वाले उसके परिवार में एक पत्नी और दो बच्चे हुआ करते थे. शादी के बाद से ही सियार की पत्नी उसे किसी बड़े उड्यार का इंतजाम करने को कहा करती पर आलसी सियार हमेशा उसे बहला-फुसला लेता.
(Folk Stories of Kumaun)

अबकी बार जब सियार की पत्नी पेट से थी तो वह सियार से किसी बड़े उड्यार के इंतजाम की मांग पर अड़ गयी और उसने खाना पीना छोड़ दिया. पहले-दुसरे दिन तो सियार हमेशा की तरह सुबह जंगल निकल जाता और हमेशा की तरह मौज काट कर लौट आता.

तीसरे दिन जब उसने देखा पत्नी की हालत तो भूख से ख़राब होने लगी है तो उसने जंगल में उड्यार की खोज शुरू की. किस्मत से चौथे दिन की शाम तक उसे बहुत बड़ा उड्यार मिल गया. लेकिन उसके साथ दिक्कत यह थी की उसपर एक बाघ का कब्ज़ा था.

सियार ख़ुशी ख़ुशी घर लौटा और अपनी पत्नी को बताया कि कल से हम सभी एक बड़े उड्यार में रहने लगेंगे. पत्नी ने ख़ुश होकर खाना खा लिया. अगले दिन सूरज चढ़ने के साथ सियार और उसका परिवार उड्यार के सामने थे. बाघ शिकार करने जंगल की ओर निकला था सो इस समय उड्यार एकदम खाली था.
(Folk Stories of Kumaun)

सियार अपनी पत्नी और बच्चों को उड्यार के अंदर ले गया और अपनी पत्नी से कहा जब वह उसे इशारा करे तो वह बच्चों को रुलाये और जब बाहर से वह पूछे कि बच्चे क्यों रो रहे हैं तो कहना, उन्हें बाघ का ताजा मांस चाहिये, वो उसके मारे हुये कल के बाघ का बासी मांस नहीं खा रहे हैं.

इतना कहकर वह उड्यार के सामने बैठ गया. सूरज ढलने पर जब बाघ लौटा और उसने अपने उड्यार के बाहर सियार को बैठा देखा तो उसे बड़ा गुस्सा आया. वह जोर आवाज कर उस पर हमला करने को होता है कि तभी उड्यार से सियार के बच्चों की जोर-जोर से रोने की आवाज आने लगती है. सियार मुड़कर अपनी पत्नी को आव़ाज लगाता है और पूछता है – ये बच्चे इतनी जोर जोर से क्यों रो रहे हैं?
(Folk Stories of Kumaun)

सियार की पत्नी भीतर से जोर से जवाब देती है – इन्हें ताजा मांस चाहिये. कल जिस बाघ को मारकर आप मांस लाये थे वो अब बासी हो चुका है इसलिये ये अब उसे नहीं खा रहे हैं और बाघ के ताजे मांस की मांग कर रहे हैं. बाघ ने जब यह बात सुनी तो डर के मारे उल्टे पाँव जंगल की ओर भागा और फिर कभी नहीं लौटा.
(Folk Stories of Kumaun)

काफल ट्री डेस्क

Support Kafal Tree

.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

रबिंद्रनाथ टैगोर की कहानी: तोता

एक था तोता. वह बड़ा मूर्ख था. गाता तो था, पर शास्त्र नहीं पढ़ता था.…

9 hours ago

यम और नचिकेता की कथा

https://www.youtube.com/embed/sGts_iy4Pqk Mindfit GROWTH ये कहानी है कठोपनिषद की ! इसके अनुसार ऋषि वाज्श्र्वा, जो कि…

2 days ago

अप्रैल 2024 की चोपता-तुंगनाथ यात्रा के संस्मरण

-कमल कुमार जोशी समुद्र-सतह से 12,073 फुट की ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ को संसार में…

2 days ago

कुमाउँनी बोलने, लिखने, सीखने और समझने वालों के लिए उपयोगी किताब

1980 के दशक में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग में प्रवक्ता रहे पूरन चंद्र जोशी.…

6 days ago

कार्तिक स्वामी मंदिर: धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आध्यात्मिक संगम

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड राज्य में स्थित है और यह एक प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल…

1 week ago

‘पत्थर और पानी’ एक यात्री की बचपन की ओर यात्रा

‘जोहार में भारत के आखिरी गांव मिलम ने निकट आकर मुझे पहले यह अहसास दिया…

2 weeks ago