बहुत समय पहले गर्जना (बादलों की आवाज़) और विद्युत (आकाशीय बिजली) बाक़ी सभी लोगों के साथ धरती पर ही रहा करते थे लेकिन राजा ने उन्हें लोगों के घरों से बहुत दूर शहर के दूसरे छोर पर रहने को विवश किया. (A Nigerian Folk Tale)
गर्जना एक बूढ़ी भेड़ थी जबकि विद्युत उसका बेटा था. जब भी विद्युत को ग़ुस्सा आता, वह घरों को जला डालता और पेड़ गिरा देता; वह खेतों को भी नुक़सान पहुँचाता और कभी-कभी लोगों को मार भी डालता. जब भी वह ऐसा करता उसकी माँ तेज आवाज़ में उसे रुकने और नुक़सान न करने को पुकार कर कहती लेकिन विद्युत अपनी माँ की बातों की बिल्कुल भी परवाह नहीं करता. जब भी वह बहुत ग़ुस्से में होता तो बहुत तबाही मचाता. आख़िरकार प्रजा इसे और सहन नहीं कर पाई और उसने राजा से उसकी शिकायत कर दी.
इसे भी पढ़ें : बंद दरवाजा – स्मिता कर्नाटक की एक अल्मोड़िया दास्तान
राजा ने विशेष तौर पर आज्ञा दी कि गर्जना और विद्युत शहर छोड़कर दूर झाड़ियों में रहेंगे. लेकिन इस बात से भी कोई फ़ायदा नहीं हुआ क्योंकि जब भी विद्युत ग़ुस्सा होता वो जंगल में उगी झाड़ियाँ जला डालता जिसकी लपट कभी-कभी खेतों तक पहुँचकर उन्हें भी तबाह कर देती.
लोगों ने फिर से राजा से शिकायत की और उसने दोनों को धरती से निकालकर आसमान में रहने का आदेश दे दिया जहाँ से वे इतनी तबाही नहीं मचा सकते थे. उसी समय से जब भी विद्युत ग़ुस्सा होता है तब वो पहले की ही तरह नुक़सान तो करता है लेकिन तब हम उसकी माँ गर्जना को उसे डाँटते और रुक जाने को कहते सुन सकते हैं. कभी-कभी, जब माँ अपने उद्दंड बच्चे से दूर गई होती है, हम अब भी देख सकते हैं कि वो ग़ुस्से में है और नुक़सान कर रहा है पर तब उसकी माँ की आवाज़ नहीं सुनाई देती.
नाइजीरियन लोक कथा का अंग्रेज़ी से अनुवाद — स्मिता कर्नाटक
स्मिता को यहाँ भी भी पढ़ें: रानीखेत के करगेत से कानपुर तक खिंची एक पुरानी डोर
हल्द्वानी में रहने वाली स्मिता कर्नाटक की पढ़ाई लिखाई उत्तराखण्ड के अनेक स्थानों पर हुई. उन्होंने 1989 में नैनीताल के डी. एस. बी. कैम्पस से अंग्रेज़ी साहित्य में एम. ए. किया. वे संस्मरण और कहानियाँ लिखती हैं और हिंदी तथा अंग्रेज़ी में अनुवाद करती हैं. लोककथाओं के अनुवाद में उनकी विशेष दिलचस्पी है. वे एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और कई जाने माने लेखकों की कविताओं और कहानियों को अपने यूट्यूब चैनल देखती हूँ सपने पर आवाज़ दे चुकी हैं.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online
Support Kafal Tree
.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
मौत हमारे आस-पास मंडरा रही थी. वह किसी को भी दबोच सकती थी. यहां आज…
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…
उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…
पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…
आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…