Featured

भारत सरकार द्वारा जारी ‘वैष्णव जन’ भजन के इंस्ट्रूमेंटल में पिथौरागढ़ के तीन युवाओं ने उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व किया

दूरदर्शन और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर वैष्णव जन तो तेने कहिये भजन का इंस्ट्रूमेंटल तैयार किया गया. प्रधानमंत्री कार्यालय और भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में उत्तराखण्ड के 3 वाद्य यंत्रों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया, हुड़का, थाली और मशकबीन.

गौरतलब है कि इस बड़े संगीत प्रोजेक्ट में देश भर के विभिन्न राज्यों के 57 संगीतकारों ने वाद्य यंत्रों बजाये हैं. उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए पिथौरागढ़ के कैलाश कुमार ने थाली, देवलथल के डिगर राम ने हुड़का और बेरीनाग के दिनेश बेरी ने मशकबीन की धुन का योगदान दिया. संयोग से तीनों ही साजिंदे पिथौरागढ़ जिले से हैं.

महात्मा गांधी के इस प्रिय भजन के इंस्ट्रुमेंटल को तैयार करने के लिए संगीत नाटक अकादमी द्वारा साजिंदों की व्यवस्था की गयी थी. इसी क्रम में अकादमी द्वारा पिथौरागढ़ के कैलाश कुमार से संपर्क किया गया. कैलाश कई सालों से भाव राग ताल अकादमी के बैनर तले पिथौरागढ़ में थियेटर व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में लगे हुए हैं. कैलाश के संयोजन में ही उत्तराखण्ड के वाध्य इस संगीतमय प्रस्तुति का हिस्सा बने.

वैष्णव जन तो तेने कहिये के इस गीत को तैयार करने के लिए संस्कृति मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा इस साल के शुरू से ही तैयारी की जा रही थी. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के लगभग सभी लोक वाद्यों को शामिल करने की कोशिश की गयी थी. आज रिलीज किये गए इस गीत में आप कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के कई साज और साजिंदों को देख सकते हैं.

वैष्णव जन तो तेने कहिये भारत का एक लोकप्रिय भजन है. यह महात्मा गांधी का भी प्रिय भजन था. गांधी की नित्य प्रार्थना में यह गीत शामिल रहा करता था. 15वीं शताब्दी में संत नरसिंह मेहता द्वारा गुजराती भाषा में रचे गए इस भजन में वैष्णव जनों के लिए उत्तम और आदर्श व्यवहार का जिक्र है.     

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Sudhir Kumar

Recent Posts

देश के लिये पदक लाने वाली रेखा मेहता की प्रेरणादायी कहानी

उधम सिंह नगर के तिलपुरी गांव की 32 साल की पैरा-एथलीट रेखा मेहता का सपना…

13 hours ago

चंद राजाओं का शासन : कुमाऊँ की अनोखी व्यवस्था

चंद राजाओं के समय कुमाऊँ का शासन बहुत व्यवस्थित माना जाता है. हर गाँव में…

16 hours ago

उत्तराखंड में भूकम्प का साया, म्यांमार ने दिखाया आईना

हाल ही में म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने 2,000 से ज्यादा…

2 days ago

हरियाली के पर्याय चाय बागान

चंपावत उत्तराखंड का एक छोटा सा नगर जो पहले अल्मोड़ा जिले का हिस्सा था और…

3 days ago

हो हो होलक प्रिय की ढोलक : पावती कौन देगा

दिन गुजरा रातें बीतीं और दीर्घ समय अंतराल के बाद कागज काला कर मन को…

4 weeks ago

हिमालयन बॉक्सवुड: हिमालय का गुमनाम पेड़

हरे-घने हिमालयी जंगलों में, कई लोगों की नजरों से दूर, एक छोटी लेकिन वृक्ष  की…

4 weeks ago