Featured

19वें स्थापना दिवस पर उत्तराखंड सरकार सप्ताह भर करेगी आयोजन

9 नवंबर के दिन पिछले कई सालों से उत्तराखंड सरकार राज्य स्थापना दिवस मनाती है. इस वर्ष राज्य सरकार एक दिन नहीं बल्कि पूरा सप्ताह राज्य स्थापना सप्ताह मनाने जा रही है. (Uttarakhand Foundation Day)

3 नवंबर से 9 नवम्बर तक उत्तराखंड सरकार राज्य के 7 स्थानों में आयोजित किया जायेगा. सभी कार्यक्रम टिहरी, देहरादून, श्रीनगर, अल्मोड़ा, मसूरी और देहरादून में होंगे. (Uttarakhand Foundation Day)

3 नवंबर को टिहरी में ‘आवा अपुण घोर’ (आइये अपने घर) कार्यक्रम का आयोजन होगा. 4 नवंबर को देहरादून में ‘मेरा सैनिक मेरा अभिमान’ कार्यक्रम होगा.

6 नवंबर को श्रीनगर गढ़वाल में महिला सम्मेलन आयोजित होगा. 7 नवंबर को अल्मोड़ा में युवाओं पर केंद्रित ‘मेरा युवा मेरी शान’ सम्मेलन का आयोजन होगा.

8 नवंबर को पर्यटन नगरी मसूरी में फिल्मी हस्तियां जुटेंगी जिसका उद्देश्य प्रदेश में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करना है. मसूरी में फिल्म कॉन्क्लेव का आयोजन होगा.

9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस का मुख्य समारोह देहरादून में आयोजित होगा. कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि

इस बार का “राज्य स्थापना दिवस” आप और हम मिलकर बनाएँगे बेहद खास, हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड के भविष्य से जुड़ी हर रणनीति पर मंथन किया जाए. “राज्य स्थापना सप्ताह” मनाने का भी यही उद्देश्य है. देश-विदेश में बसे हमारे उत्तराखंड के प्रवासी भाई-बहनों को उनके गांव से जुड़ने की मुहिम के तहत 03 नवंबर 2019 से 09 नवंबर 2019 तक राज्य के अलग-अलग जगहों पर निम्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

मुख्य सचिव ने कहा कि इन कार्यक्रमों में विभिन्न विषयों पर सामूहिक चर्चा और वैचारिक मंथन किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में प्रवासी उत्तराखंडियों, जो देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत हैं या रह रहे हैं, उन्हें गांवों से जोड़ने के लिए सरकार संकल्पित है.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित पोस्ट पर बहुत से लोगों ने अलग-अलग सवाल कमेन्ट बाक्स पर भी किये हैं. इन सवालों में सबसे अधिक पूछा गया सवाल यह है कि यदि सरकार उत्तराखंड में पलायन को लेकर कार्यक्रम कर रही है तो उसमें उत्तराखंड के गांवों में या सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कोई कार्यक्रम क्यों नहीं कर रही है?

काफल ट्री डेस्क

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Girish Lohani

Recent Posts

कुमाउँनी बोलने, लिखने, सीखने और समझने वालों के लिए उपयोगी किताब

1980 के दशक में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग में प्रवक्ता रहे पूरन चंद्र जोशी.…

4 days ago

कार्तिक स्वामी मंदिर: धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आध्यात्मिक संगम

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड राज्य में स्थित है और यह एक प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल…

6 days ago

‘पत्थर और पानी’ एक यात्री की बचपन की ओर यात्रा

‘जोहार में भारत के आखिरी गांव मिलम ने निकट आकर मुझे पहले यह अहसास दिया…

1 week ago

पहाड़ में बसंत और एक सर्वहारा पेड़ की कथा व्यथा

वनस्पति जगत के वर्गीकरण में बॉहीन भाइयों (गास्पर्ड और जोहान्न बॉहीन) के उल्लेखनीय योगदान को…

1 week ago

पर्यावरण का नाश करके दिया पृथ्वी बचाने का संदेश

पृथ्वी दिवस पर विशेष सरकारी महकमा पर्यावरण और पृथ्वी बचाने के संदेश देने के लिए…

2 weeks ago

‘भिटौली’ छापरी से ऑनलाइन तक

पहाड़ों खासकर कुमाऊं में चैत्र माह यानी नववर्ष के पहले महिने बहिन बेटी को भिटौली…

2 weeks ago