संस्कृति

डरपोक बाघ और चालाक सियार की कहानी

बड़ी पुरानी बात है जंगल के राजा बाघ और हाथी के बीच भयंकर लड़ाई हो गयी. 22 दिन 22 रात चली इस लड़ाई में बाघ मारा गया. बाघ के मारे जाने के बाद जंगल में कोई राजा न हुआ. बाघ की पत्नी अपने छोटे बच्चे को लेकर जंगल के कोनों में छुप-छुप कर रहने लगी. रात के अंधेरे में वह छोटे-मोटे शिकार करती और दोनों मां-बेटों का गुजारा होता.
(Uttarakhand Folk Story Baagh Siyaar)

बाघ का बेटा छुप-छुपकर रहते हुये ही बड़ा होने लगा. छुप-छुपकर जिन्दगी जीने की वजह से वह एकदम डरपोक हो गया. इतना डरपोक की झाड़ी में खरगोश के चलने की सरसराहट से ही झसकी जाता. अपने बेटे को ऐसा डरपोक होता देख उसकी मां बड़ी परेशान होती. सोचती इतने बड़े जंगल को ऐसा डरपोक राजा कैसे जो संभालेगा.

एक दिन एक उड्यार के पास से जब मां-बेटे गुजरे तो उनको सियार के बच्चों की क्वां-क्वां सुनाई दी. बाघिन ने एक कोना पकड़ते हुये अपने बेटे से कहा- ये उड्यार के पास जाकर देख आ तो कहीं सियार के बच्चे तो नहीं हैं.

पहले तो बाघ के बेटे में अकेले कदम बढ़ाने की हिम्मत ही नहीं हुई पर दिन का उजाला और मां का साथ देख पीछे-पीछे देखते हुये वह उड्यार की तरफ गया. उसने उड्यार के कोने से झाँका तो उसे एक साथ सियार के तीन-चार बच्चे खेलते नजर आ गये. तभी अचानक सियार जंगल से मांस का टुकड़ा मुंह में लिये उड्यार की तरफ आने लगा. उसे देखते ही बाघ का बच्चा भाग खड़ा हुआ. दूर से सारा दृश्य देख रही बाघ की मां को अपने बेटे की इस हरकत पर बड़ा गुस्सा आया.

हांफता हुआ बाघ का बेटा अपनी मां के पास आया तो उसने बताया- मां वहां तो एक सियारिन ब्या रखी है और उसके तीन-चार बच्चे हुये हैं लेकिन उनके साथ एक सियार भी है. माँ ने कहा- तू कैसा बाघ है रे, एक सियार से डर गया. अब जब तक तू सियार के बच्चे नहीं मार लायेगा मेरे से बात मत करना. इतना कहकर मां ने उसकी ओर पीठ फरका दी.
(Uttarakhand Folk Story Baagh Siyaar)

बाघ के बच्चे का पीछा करते हुये आये सियार ने दोनों की बात सुन ली. डरा-सहमा सियार उड्यार में आकर अपनी पत्नी को सब बता देता है. पूरी रात सियार उड्यार के मुंह पर चांद को देखता पहरेदारी करता है. सुबह की पहली रौशनी के साथ उसका दिमाग काम करता है और वह अपनी पत्नी और बच्चों के उठने का इंतजार करता है.

इधर बाघ का बेटा भी इस ताक में रहता है कि सियार घर से बाहर जाये तो उसके पीठ पीछे वह उसके बच्चों पर हाथ साफ कर अपनी माँ को मना ले. जब सियारिन और बच्चे उठते हैं तो सियार अपनी पत्नी से उसके कान में कुछ कहता है और थोड़ी देर में उड्यार के ऊपर खड़ा हो जाता है.

सियारिन अपने बच्चों को पंजे से हल्के-हल्के कपोरती है जिससे बच्चे जोर-जोर से क्वां-क्वां करने लगते हैं. सियार के बच्चों की क्वां-क्वां सुनते ही बाघ के बेटे का ध्यान भी उड्यार की ओर जाता है. वह देखता है उड्यार के ऊपर सियार खड़ा है और जोर से पूछ रहा है- क्या हुआ रे क्यों रो रे हैं बच्चे जो?

उड्यार के भीतर से सियारिन की आवाज आती है- अरे जो बाघ कल तुमने मारा था उसका मांस बासी हो गया है, ये अब बाघ का ताज़ा-ताज़ा मांस मांग रहे हैं. इतना सुनते ही बाघ का बेटा वहां से हवा हो गया. उसकी बेचारी मां भी उसकी रक्षा के लिये उसके पीछे-पीछे भागने लगी.
(Uttarakhand Folk Story Baagh Siyaar)

-काफल ट्री फाउंडेशन

Support Kafal Tree

.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

15 hours ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

7 days ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

1 week ago

इस बार दो दिन मनाएं दीपावली

शायद यह पहला अवसर होगा जब दीपावली दो दिन मनाई जाएगी. मंगलवार 29 अक्टूबर को…

1 week ago

गुम : रजनीश की कविता

तकलीफ़ तो बहुत हुए थी... तेरे आख़िरी अलविदा के बाद। तकलीफ़ तो बहुत हुए थी,…

1 week ago

मैं जहां-जहां चलूंगा तेरा साया साथ होगा

चाणक्य! डीएसबी राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय नैनीताल. तल्ली ताल से फांसी गधेरे की चढ़ाई चढ़, चार…

2 weeks ago