Categories: Featured

माता की मृत्यु के बाद शिशु सुमित्रानंदन पन्त को भी मरा मान चुके थे परिजन

उत्तराखण्ड के वर्तमान बागेश्वर जिले में स्थित मनोरम पर्यटन-स्थल कौसानी में वर्ष 1900 में आज ही दिन यानी 20 मई को एक मध्यवर्गीय कुमाऊनी ब्राह्मण गंगा दत्त पन्त के घर जन्मे थे भारतीय काव्य की छायावादी परम्परा के प्रतिनिधि कवि सुमित्रानंदन पन्त (Sumitra Nandan Pant Birthday).

जन्म के कुछ ही घंटों के बाद उनकी माता जी का देहांत हो गया और उनकी शुरुआती परवरिश के बारे में एक किस्सा प्रचलित है. माता के देहांत के बाद घर के सभी लोग अंतिम संस्कार की व्यवस्था में व्यस्त हो गए और नवजात बालक की सुध लेने वाला कोई न था. प्रसव कराने आई दाई ने बालक को एक कपड़े में लपेट कर एक तरफ रख दिया. कुछ समय बाद लोगों को बालक की याद आई तो ढूंढ-खोज शुरू हुई. चूंकि दाई तब तक अपने घर जा चुकी थी बालक किसी को नहीं मिला. बाद में दाई के आने पर ही बच्चे का पता चला (Sumitra Nandan Pant Birthday).

राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के हाथों सम्मानित होते सुमित्रानंदन पन्त

इस घटना से प्रभावित होकर उनके दादाजी ने पहले बालक को एक स्थानीय ब्राह्मण को दान किया और उसके बाद कुछ रकम देकर उसे वापस खरीदा क्योंकि वे उसे मरा मान चुके थे. इस बालक का नाम गुसाईं दत्त रखा गया और उसकी दादी ने उसका लालन-पालन किया.

सात वर्ष की आयु से ही कविता लिखना शुरू कर चुके इस बालक को अपना नाम शुरू से ही पसंद नहीं था और किसी समय उसने अपना नाम बदल कर सुमित्रानंदन रख लिया. शुरुआती शिक्षा अल्मोड़ा से लेने के बाद वे अपने बड़े भाई के साथ बनारस आ गए जहां के क्वींस कॉलेज से उन्होंने आगे की पढ़ाई की. यह 1918 की बात है. इसके आगे इन्टर की पढ़ाई के लिए वे इलाहाबाद आये लेकिन महात्मा गांधी से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच ही में छोड़ दी.

स्वाधीनता संग्राम में शिरकत करने के अलावा उन्होंने अनेक समकालीन कवियों से संपर्क बनाए. इलाहाबाद उन दिनों हिन्दी साहित्य का बहुत बड़ा गहवारा हुआ करता था. यहीं उनकी मुलाक़ात महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और महादेवी वर्मा जैसे साहित्यकारों से हुई. इसी दौरान उन्होंने स्वयं ही हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी और बंगला साहित्य का गहरा अध्ययन भी किया.

सुमित्रानंदन पन्त की हस्तलिपि

बचपन में मातृप्रेम से वंचित हो गए सुमित्रानंदन पन्त ने प्रकृति में ही अपनी माता को देखा और यह अकारण नहीं था कि यही प्रकृति जीवनपर्यंत उनकी कविता की आत्मा के मूल में रही. भारतीय साहित्य में उन्हें निराला और महादेवी के साथ छायावाद की त्रिमूर्ति में से एक गिना जाता है. उनकी कुछ प्रख्यात रचनाएं हैं – चिदम्बरा, वीणा, उच्छावास, पल्लव, ग्रंथी, मधुज्वाला, गुंजन, लोकायतन, ऋता, मानसी, वाणी, युगपथ और सत्यकाम आदि. चिदम्बरा के लिये उन्हें भारतीय ज्ञानपीठ पुरुस्कार दिया गया., सोवियत नेहरू शांति पुरस्कार पद्मभूषण जैसे बड़े सामानों से भी उन्हें नवाजा गया.

काव्यपाठ करते हुए

आज उनके जन्मदिन पर पढ़िए उनकी एक प्रसिद्ध रचना:

भारत माता
ग्रामवासिनी.

खेतों में फैला है श्यामल
धूल भरा मैला सा आँचल,
गंगा यमुना में आँसू जल,
मिट्टी कि प्रतिमा
उदासिनी.

दैन्य जड़ित अपलक नत चितवन,
अधरों में चिर नीरव रोदन,
युग युग के तम से विषण्ण मन,
वह अपने घर में
प्रवासिनी.

तीस कोटि संतान नग्न तन,
अर्ध क्षुधित, शोषित, निरस्त्र जन,
मूढ़, असभ्य, अशिक्षित, निर्धन,
नत मस्तक
तरु तल निवासिनी!

स्वर्ण शस्य पर -पदतल लुंठित,
धरती सा सहिष्णु मन कुंठित,
क्रन्दन कंपित अधर मौन स्मित,
राहु ग्रसित
शरदेन्दु हासिनी.

चिन्तित भृकुटि क्षितिज तिमिरांकित,
नमित नयन नभ वाष्पाच्छादित,
आनन श्री छाया-शशि उपमित,
ज्ञान मूढ़
गीता प्रकाशिनी!

सफल आज उसका तप संयम,
पिला अहिंसा स्तन्य सुधोपम,
हरती जन मन भय, भव तम भ्रम,
जग जननी
जीवन विकासिनी.

(जनवरी 1940)

एक ऐसा गणितज्ञ जिसने साहित्य का नोबेल पुरुस्कार जीता
रवीन्द्रनाथ टैगोर उत्तराखण्ड के रामगढ़ में बनाना चाहते थे शांतिनिकेतन
अल्मोड़ा में रामचंद्र गुहा का भाषण : दस कारण जो गांधी को अब भी प्रासंगिक बनाते हैं

वाट्सएप में काफल ट्री की पोस्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें. वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

पहाड़ से निकलकर बास्केटबॉल में देश का नाम रोशन करने कैप्टन हरि दत्त कापड़ी का निधन

हरि दत्त कापड़ी का जन्म पिथौरागढ़ के मुवानी कस्बे के पास चिड़ियाखान (भंडारी गांव) में…

2 days ago

डी एस बी के अतीत में ‘मैं’

तेरा इश्क मैं  कैसे छोड़ दूँ? मेरे उम्र भर की तलाश है... ठाकुर देव सिंह…

5 days ago

शराब की बहस ने कौसानी को दो ध्रुवों में तब्दील किया

प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत की जन्म स्थली कौसानी,आजादी आंदोलन का गवाह रहा कौसानी,…

1 week ago

अब मानव निर्मित आपदाएं ज्यादा देखने को मिल रही हैं : प्रोफ़ेसर शेखर पाठक

मशहूर पर्यावरणविद और इतिहासकार प्रोफ़ेसर शेखर पाठक की यह टिप्पणी डाउन टू अर्थ पत्रिका के…

1 week ago

शराब से मोहब्बत, शराबी से घृणा?

इन दिनों उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड कौसानी की शांत वादियां शराब की सरकारी दुकान खोलने…

1 week ago

वीर गढ़ू सुम्याल और सती सरू कुमैण की गाथा

कहानी शुरू होती है बहुत पुराने जमाने से, जब रुद्र राउत मल्ली खिमसारी का थोकदार…

1 week ago