Featured

उत्तरकाशी में भगवान शिव

बाबा विश्वनाथ है उत्तरकाशी में. आज जहां उत्तरकाशी शहर बसा है पहले वहां भागीरथी नदी उत्तर-वाहिनी थी. झाला गांव के पास ‘दैलि का डांडा’ या पर्वत खण्ड गिरने से नदी अवरुद्ध हो गयी. विशाल बांध बना और जब वह टूटा तो गंगा उत्तर से पूर्व की ओर प्रवाहित होने लगी. इसी पूरब के क्षेत्र में वरुणावत पर्वत के नीचे उत्तराभिमुख उत्तरकाशी नगर का बसाव हुआ.

कहा जाता है कि तिब्बती व्यापारी व्यापार के लिये आते थे और यहां विशाल बाजार लगता था. बाजार को हाट भी कहा जाता है. 1808 के यात्री के. रैपर ने देखा कि यहां समीपवर्ती बारह गांव के लोग अपने द्वारा उत्पादित वस्तुओं को लाते तथा क्रय-विक्रय करते थे अतः बारागांव से यह बाड़ाहाट नाम पा गया. 1882 में एटकिन्सन ने भी इसे बाड़ाहाट कहा. एटकिन्सन के साथ ही राहुल सांकृत्यायन, पातीराम, ओकले और रतूड़ी ने बाड़ाहाट को ही प्राचीन पर्वताकार ब्रह्मपुर राज्य की राजधानी माना है. गजेटियर में इनका स्थानीय नाम क्रमशः वाल्दी एवं स्यालम गाड़ है.

जमदाग्नि के पुत्र परशुराम ने जब अपना उग्र रुप त्यागा और प्रायश्चित हेतु वरुणा और भागीरथी नदी के संगम पर कठोर तप किया. अस्सी गंगा और वरुण गंगा के कारण बाड़ाहाट को सौम्यकाशी भी कहा जाता है. मणिकर्णिका घाट में ब्रह्मकुंड के समीप भागीरथी नदी की उत्तरी दिशा में प्रवाह से वरुणावत पर्वत का यह स्थल उत्तरकाशी कहलाया जिसे पहले सौम्य काशी कहा जाता था. केदारखंड (93/11) में वर्णित है :

सौम्या काशिती विख्याता गिरौ वे वारणावते.
असी च वरुणा चैव द्वेनद्यो पुण्य गोचरे.

लोक मान्यताओं के अनुसार पहले उत्तरकाशी में नाग सत्ता थी. जब भागीरथ गंगा अवतरण कर नंदन वन के समीप पहुंचे तब उन्होंने नागों को गंगा की स्तुति करते देखा. उन्हें यह शंका हुई कि कहीं वह गंगा को अपने यहां पाताल लोक न ले जायें. तब भगीरथ ने वासुकी राजा और गंगा दोनों की प्रार्थना अर्चना कर दोनों को प्रसन्न किया. आरंभ में नागपूजा ही शिवपूजा रही.

उत्तरकाशी में विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में ‘शक्ति मंदिर’ स्थित है. शक्ति मंदिर में एक त्रिशूल विद्यमान है जिसे शक्ति स्तंभ कहा जाता है. त्रिशूल की उंचाई 21 फीट है, उपर के भाग की मोटाई दो फीट तीन इंच व नीचे के भाग की मोटाई चार फीट एक इंच है. यह पीतल और अष्टधातु से बना है. केदारखंड के अनुसार यह यह देव व असुरों के मध्य हुए संघर्ष में शक्ति के रूप में आकाश से आई. त्रिशूल के लेख में तीन श्लोक हैं. पहले श्लोक में लिखा गया है कि प्रख्यात कीर्ति वाले गणेश्वर नामक नरेश ने हिमालय के शिखर के सदृश्य अति उच्च एवं दिव्य शिव मंदिर का निर्माण किया. मंत्रियों सहित अपनी राज्य लक्ष्मी को अणु-तुल्य समझ अपने प्रियजनों को सौंप दिया और स्वयं इंद्र की मित्रता की स्मृति से उत्सुक हो सुमेरु मंदिर ( कैलाश) को चला गया.

द्वितीय श्लोक में उत्कीर्ण है कि उसका पुत्र श्री गुह महाबलशाली विशाल नेत्र और दृढ़ वक्षस्थल वाला था, वह सौंदर्य में अनंग से, दान में कुबेर से तथा नीति और शास्त्र ज्ञान में वेदव्यास से बढ़-चढ़कर था. वह धार्मिक व्यक्तियों में अग्रणी, अति उदार चरित्र वाला था. उसी ने भगवान शंकर के आगे शत्रुओं के मनोरथ को विफल करने वाली इस शक्ति की स्थापना की है.

तीसरे श्लोक में यह अधिसूचित है कि जब तक भगवान सूर्य प्रातः अपनी रश्मियों से तम या अंधकार का हरण कर गगन से नक्षत्रों की चित्रचर्या को मिटाकर अपना बिम्बरुपी तिलक लगाते रहेंगे तब तक शत्रुओं का दमन करने वाले राजा गुह की कीर्ति सुस्थिर रहे.

यह शक्ति बाड़ाहाट के इतिहास में महत्वपूर्ण एवं रोमांचक है. लोकश्रुति है कि गोरखाकाल में गोरखा आक्रांताओं ने जब इस त्रिशूल को ले जाने के लिये इसकी खुदाई की तो इसका अंत ही नहीं मिला.

शक्ति मंदिर के सम्मुख है विश्वनाथ मंदिर जिसके प्रवेश द्वार के दांयी ओर हरिदत्त शर्मा द्वारा रचित संस्कृत में सुदर्शन शाह की प्रशस्ति ( 1914 संवत् ) खुदी है. विश्वनाथ मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार में एक ओर चतुर्भुजी गणेश की मूर्ति व दूसरी ओर उमा-महेश की की मूर्ति व चतुर्भुजी विष्णु की प्रतिमा है. विश्वनाथ मंदिर के पूर्व में दत्तात्रेय मंदिर के पास परशुराम मंदिर है. केदारखंड (93/98) में कहा गया है कि इसी स्थान पर परशुराम को शिव ने फरसा प्रदान किया था.

विश्वनाथ महादेव के साथ ही उत्तरकाशी में शिवमंदिर के कालेश्वर, छलेश्वर, लक्षेश्वर व रुद्रेश्वर के साथ गंगनानी में है. उत्तराकाशी जिले में भटवाड़ी में भैलेश्वर, रैथला में भास्कर महादेव, धराली में कल्पकेदार, कमला उपत्यका में कमलेश्वर महादेव व बड़कोट तहसील के कोटीगांव में शिव पूजे जाते हैं. भाटियागांव में इन्हें बौरव देवता के नाम से जाना जाता है. यमुना उपत्यका थान, गैरग्राम व देवलसारी में, सड़ीडांडा के पास देवराजा, खरीदी के पास श्यालना व पुरोला तहसील के हनोल व आराकोट में महासू के रूप में शिव प्रतिष्ठित हैं. उत्तरकाशी की समीपवर्ती जलकुर उपत्यका में साल पट्टियों में सप्तमहादेव है जिन्हें ओणेश्वर, कोटेश्वर, थलकेश्वर, मातेश्वर, भेलेश्वर, भेटेश्वर व तामेश्वर महादेव की संज्ञा दी गई है.

शिव मंदिरों की गहनता देखते हुए उत्तरकाशी में शैव सम्प्रदाय की सुदृढ़ दशा का भान होता है. विश्वनाथ मंदिर में नाथ संप्रदाय के पुरी पुजारी हैं. कमलेश्वर से नौंवी शती का एकमुखी शिवलिंग, गुंदियाड़ गांव से बारहवीं शती का चतुर्मुखी शिवलिंग, गैरगांव और ढिकाल गांव से बारहवीं शती का व पौंटी गांव से नौंवी शती के शिव लिंगों का स्वरूप दर्शन होता है. इसी प्रकार गुंदियाड़ गांव में बारहवीं शती की, थानगांव में चौदहवीं शती की व देवलसारी में नौंवी शती की शिव प्रतिमाएं हैं. कमलेश्वर में ग्यारहवीं शती ई. की, गुन्दियाड़ गांव में बारहवीं शती ई. की, गौर ग्राम में बारहवीं शती ई., पोंटी में नौंवी शती ई. तथा बड़कोट में चौदहवीं शती ईसवी व थानगाँव में सातवीं शती की उमा-महेश की प्रतिमाएं मौजूद हैं. थानगांव में चतुर्भुजी शिव की सातवीं शती की प्रतिमा है.

भटवाड़ी के भास्करेश्वर मंदिर, पुरोला के कमलेश्वर महादेव और उत्तरकाशी शहर के मध्य विश्वनाथ मंदिर में षडरात्री भी संपन्न होती है जिसमें स्त्रियाँ विशेषतः संतान प्राप्ति हेतु छः दिनों का उपवास कर शिव की आराधना करती हैं. फागुन की शिवरात्रि को कमलेश्वर महादेव में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) मेला लगता है.

आस्थावान को शिव दर्शन के अपार आनन्द की अनुभूति होती है उत्तरकाशी में.

वाट्सएप में काफल ट्री की पोस्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें. वाट्सएप काफल ट्री

जीवन भर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुल महाविद्यालयों में अर्थशास्त्र की प्राध्यापकी करते रहे प्रोफेसर मृगेश पाण्डे फिलहाल सेवानिवृत्ति के उपरान्त हल्द्वानी में रहते हैं. अर्थशास्त्र के अतिरिक्त फोटोग्राफी, साहसिक पर्यटन, भाषा-साहित्य, रंगमंच, सिनेमा, इतिहास और लोक पर विषदअधिकार रखने वाले मृगेश पाण्डे काफल ट्री के लिए नियमित लेखन करेंगे.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Girish Lohani

View Comments

  • Bahut hi Ramnik jagah Hi , mujhe yaha rahne ka sobhagya Mila, bada aabhari Hu Bhagwan Shiv ka.

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

2 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

3 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

4 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago