Featured

बनारस में पुलिस ने छापा मारकर अवैध कविता बनाने का कारखाना पकड़ा

बनारस. कल बनारस के लंका थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारकर अवैध कविता बनाने का कारखाना पकड़ा. मौके पर कविता बनाने की मशीन, और अनेक कवियों के फोटो युक्त रैपर भी बरामद किये गए. जिन पर फोटो के नीचे- ग़ालिब ने कहा था, हरिवंशराय बच्चन ने कहा था -लिखा था. मौके से एक छोटी मशीन व्यंग्य बनाने की भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक़ आरोपी की योजना कविताओं के बाद व्यंग्य बनाने की थी.
(New Satire by Priy Abhishek 2021)

इस सिलसिले में पटना निवासी अज्ञात रंजन को गिरफ़्तार किया गया है. वह घोंटा गली में कमरा किराये से लेकर रहता था. पुलिस को दिये गए बयान के मुताबिक़ युवक यहाँ पीएचडी करने आया था. इस दौरान उसकी दोस्ती कुछ कवियों से हो गई, जिनसे उसने कविता बनाना सीख लिया और बिना किसी प्रोफ़ेसर या वरिष्ठ कवि से लाइसेंस लिए कविता बनाने लगा.

पिछले कुछ दिनों से नगर में- प्रेमचंद ने कहा था- के नाम से कविताएँ बँट रही थीं. जिससे पुलिस को शक़ हुआ. शहरवासियों ने भी इस आशय की शिकायत की थी.

सूत्रों के अनुसार युवक ख़ुद भी ‘ठेलेश’ के नाम से कविताएँ लिखता था. छापे में कई खाली डिब्बे बरामद हुए हैं जिनमें से कुछ पर ठेलेश अंकित है.

रहवासियों ने बताया कि पहले सब सामान्य था, फिर घर से रात में कविता बनाने की आवाज़ें आनी लगी. पुलिस को अनेक बार शिकायत की. रहवासियों ने आरोप लगाया कि मौके से थानाप्रभारी से लेकर पुलिस-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों के फोटो वाले रैपर भी बरामद हुए थे, जिन्हें पुलिस ने मौके से गायब कर दिया. इससे सम्भावना है कि युवक कविता की सप्लाई ऊपर तक करता था.

मौके से कुछ कवियत्रियों के फोटो लगे रैपर और उनमें कुछ कविताएँ भी भरी मिली हैं. पुलिस कवयित्रियों से भी पूछताछ कर रही है. थानाप्रभारी ने बताया कि पुख़्ता सबूत मिलने पर कवयित्रीयों को भी आरोपी बनाया जायेगा. कवयित्रीयों ने इसका खण्डन किया और कहा कि पुलिस उन्हें परेशान कर रही है, उल्टा वे तो पीड़ित हैं. कुछ कवयित्रीयों ने बताया कि बरामद कविताएँ उनकी नहीं है. उनकी कविताएँ ‘सुनो’ से शुरू होती हैं, जबकि बरामद कविताएँ ‘देखो’ से लिखी गई हैं.

बिना सूचना के कवियों को कमरा देने के लिए पुलिस ने मकान मालिक को भी हिरासत में लिया है. मौके पर तीन-चार कवि और भी थे जो अंधेरे का लाभ उठा कर बीएचयू की तरफ़ भाग गए.

पुलिस ने आरोपी अज्ञात रंजन और अन्य अज्ञात के विरुद्ध काव्य अधिनियम की धारा आठ- दूसरों के नाम से कविता करना, धारा बारह- बिना वरिष्ठ कवि, प्रोफेसर के लाइसेंस के कविता करना, धारा बाइस- रिहायशी क्षेत्र में कविता करना के तहत मुक़दमा दर्ज़ किया है.
(New Satire by Priy Abhishek 2021)

शहर में जगह-जगह कविताएँ बनाई जा रही हैं. गली-चौराहों पर धड़ल्ले से कविताएँ बिक रही हैं. ज्ञात हो कि पूर्व में भी दैनिक पिटपिट ने इस आशय की ख़बर को प्रकाशित किया था और इससे युवाओं के जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति चेताया था. 

यदि आपके घर में कोई कवि हो, या आप किसी कवि को किराए पर कमरा दे रहे हैं तो उसकी सूचना अपने निकटतम पुलिस स्टेशन में अवश्य दें.

इस सम्बंध में दैनिक पिटपिट ने पुलिस अधीक्षक से बात की. उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्र में कविता बनाना एक संगीन जुर्म है. पुलिस अब ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ विशेष अभियान चलाकर धर-पकड़ करेगी.

“वह मुल्जिम नहीं था, जब तक कानून न था.
कानून ही बनाता है , हर शख्स को मुल्जिम..”
                                            -पुलिस अधीक्षक

(New Satire by Priy Abhishek 2021)

प्रिय अभिषेक

मूलतः ग्वालियर से वास्ता रखने वाले प्रिय अभिषेक सोशल मीडिया पर अपने चुटीले लेखों और सुन्दर भाषा के लिए जाने जाते हैं. वर्तमान में भोपाल में कार्यरत हैं.

इसे भी पढ़ें: इंद्रसभा के आमंत्रण षड्यंत्र होते हैं

काफल ट्री के फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online

Support Kafal Tree

.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

View Comments

Recent Posts

कुमाउँनी बोलने, लिखने, सीखने और समझने वालों के लिए उपयोगी किताब

1980 के दशक में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग में प्रवक्ता रहे पूरन चंद्र जोशी.…

4 days ago

कार्तिक स्वामी मंदिर: धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आध्यात्मिक संगम

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड राज्य में स्थित है और यह एक प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल…

6 days ago

‘पत्थर और पानी’ एक यात्री की बचपन की ओर यात्रा

‘जोहार में भारत के आखिरी गांव मिलम ने निकट आकर मुझे पहले यह अहसास दिया…

1 week ago

पहाड़ में बसंत और एक सर्वहारा पेड़ की कथा व्यथा

वनस्पति जगत के वर्गीकरण में बॉहीन भाइयों (गास्पर्ड और जोहान्न बॉहीन) के उल्लेखनीय योगदान को…

1 week ago

पर्यावरण का नाश करके दिया पृथ्वी बचाने का संदेश

पृथ्वी दिवस पर विशेष सरकारी महकमा पर्यावरण और पृथ्वी बचाने के संदेश देने के लिए…

2 weeks ago

‘भिटौली’ छापरी से ऑनलाइन तक

पहाड़ों खासकर कुमाऊं में चैत्र माह यानी नववर्ष के पहले महिने बहिन बेटी को भिटौली…

2 weeks ago