हैडलाइन्स

उत्तराखंड में शराब अति आवश्यकीय वस्तुओं में शामिल

20 अप्रैल को उत्तराखंड सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में दोपहर 2 बजे बाज़ार बंद करने का फरमान जारी हुआ. दिन के डेढ बजे से ही पुलिस की गाड़ियां सड़कों पर ‘सामान समेटो, सामान समेटो’ हुंकारती फिरने लगती हैं. सरकारी खौफ़ इस कदर की बेचारे कारोबारी 2 बजे से पहले-पहले ही अपनी दुकान का शटर गिरा देते हैं. चाय की दुकान बंद, फल का ठेला बंद, सब्जी की दुकान बंद, कपड़े की दुकान बंद, आटे की दुकान बंद पर शराब की दुकान धड़ल्ले से खुलती है.
(Liquor Shops in Uttarakhand)

उत्तराखंड सरकार की पुलिस की एक आवाज पर आम कारोबारियों के शटर तो गिर गये पर उनकी आवाज शराब कारोबारियों तक न पहुंच सकी. पहुंची भी तो इतनी धीमी की उन्होंने सरकार को 2 बजे तक दुकान खोलने का फरमान ख़ारिज कर नया फरमान जारी किया और कहा कि शराब 7 बजे तक बिकेगी. जाहिर है सरकार के राजस्व में शराब का जो भार है उसके सामने सरकार को झुकना ही था. कुल मिलाकर सरकार ने बिना कहे ही शराब को अति आवश्यकीय वस्तु में शामिल कर दिया.

सामजिक कार्यकर्ताओं का सवाल है कि क्या सरकार केवल शराब के अधिभार से ही चलती है? अन्य व्यापारी किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देते जब शराब व्यापारियों की बात सुनी जा रही है तो अन्य व्यापरियों की क्यों नहीं. सरकार के इस फैसले से कारोबारियों को करीब 4 घंटे काम-धंधे का मौका मिल रहा है. बाजार कम समय खुला होने से लोगों की भीड़ भी इस समय बढ़ने लगी है. कारोबारी बेचारे इस समय सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन तक नहीं करवा पा रहे हैं जिस कारण उन्हें अधिक खतरा भी है. इसके बावजूद पेट के लिये उन्हें सबकुछ सहना पड़ रहा है.

बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, हल्द्वानी आदि जिलों के बाजारों में एक बड़ा हिस्सा ऐसा है जो आस-पास के गावों से आता है. इन्हें बाज़ार पहुंचने में घंटे दो घंटे का समय लगता है. सुबह 10 बजे बाद ही इन शहरों के बाज़ार में हलचल शुरु होती है. ऐसे में यहां के कारोबारियों के पास दोपहर 2 बजे तक कारोबार करने का समय ही कितना बचता है.  
(Liquor Shops in Uttarakhand)

उत्तराखंड में आबादी का एक बड़ा हिस्सा पर्यटन से जुड़ा है जो स्वरोजगार करता है. सरकार भी स्वरोजगार को खूब बढ़ावा देती है पर पिछले एक साल में स्वरोजगार करने वालों की रीढ़ टूट गयी है. पहाड़ों में एडवेंचर स्पोर्ट्स वाले हों या छोटे छोटे होटल वाले उनके लिये सरकार ने पिछले एक साल में किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की है.

दोपहर बाद बाज़ार बंद किये जाने पर पहले दिन से सवाल किये जा रहे हैं. जब देश के प्रधानमंत्री स्वयं कह चुके हैं कि लॉकडाउन की ओर न बड़ा जाय तब उत्तराखंड सरकार लगातार व्यापारियों की कमर तोड़ने वाले फैसले क्यों ले रही है. क्या यह संभव नहीं है कि सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये दिन भर बाजार खोले जायें जिससे बाज़ार में सुबह के समय होने वाली भीड़ कम हो.
(Liquor Shops in Uttarakhand)

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

हमारे कारवां का मंजिलों को इंतज़ार है : हिमांक और क्वथनांक के बीच

मौत हमारे आस-पास मंडरा रही थी. वह किसी को भी दबोच सकती थी. यहां आज…

3 days ago

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

6 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

7 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

1 week ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

1 week ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

1 week ago