Featured

कुमाऊंनी लोकगीतों में सामाजिक चित्रण

लोकगीतों से हमारा तात्पर्य लोक साहित्य के उन रूपों से है, जो प्रायः अलिखित रहकर जन-साधारण द्वारा निर्मित होते हुए एवं परंपरा से देश काल की विविध परिस्थितियों का चित्रण करते हुए उनके बीच प्रचलित हैं और गेय रूप में एक स्थान से दूसरे स्थान तक फैले हुए हैं. लोक शब्द का तात्पर्य उस साधारण जन समाज से है, जिसमें भूभाग पर फैले हुए सभी प्रकार के मानव है. जो लोग गांवों, शहरों व में निवास करते हैं और व्यवहारिक ज्ञान व दैनिक अनुभव के लिए ज्ञान की पोथियों का सहारा नहीं लेते.

लोक शब्द वस्तुतः अंग्रेजी फोक शब्द का हिन्दी पर्याय मान लिया गया है जब कि भारतीय परिस्थितियों में इसका प्रयोग उस पर्याय में नहीं हो सकता. पाश्चात्य दृष्टि से ‘फोक’ शब्द मूलतः असंस्कृत मूढ़ समाज के लिए प्रयुक्त हुआ जो बाद में गांवों में रहने वाले अनपढ़ मूर्ख लोगों के अर्थ में व्यवहृत होने लगा. वहां के विद्वानों में प्रो.चाइल्ड किटरिज आदि ने इसे मनुष्य की आदिम अवस्था की अभिव्यक्ति समझा और असंस्कृत समाज का विषय माना. किन्तु हमारे मत में लोक शब्द ‘फोक’ के संकुचित अर्थ में प्रयुक्त नहीं होना चाहिए, कम से कम भारतीय लोक साहित्य का अध्ययन करते हुए तो बिल्कुल नहीं. क्योंकि नगर तथा गावों में यहां उस प्रकार का अन्तर नहीं रहा जैसा यूरोप में था और है. भारत तो ग्राम प्रधान देश है, यहां नगर जीवन के साथ-साथ ग्राम जीवन का भी महत्व रहा है. अतः लोक शब्द की व्याख्या व्यापक ही माननी चाहिए.

लोक गीतों में व्यक्ति विशेष तथा जन सामान्य दोनों की रचनायें सम्मिलित की जा सकती हैं. शिष्ट वर्ग के साहित्यिक गीतों से इन्हें पृथक करने वाला मुख्य तत्व यह है कि समाज की यथार्थ स्थिति से प्रत्यक्ष सम्बन्ध रखते हुए इनकी रचना होती है, इसकी अभिव्यक्ति सामूहिक होती है. यदि व्यक्ति विशेष रचना करता भी है तो उस पर छाप समाज की लग जाती है. इसी अर्थ में कहा जाता है कि लोक गीत समाज की सम्पत्ति है.‘‘कामयानी’’ व्यक्ति विशेष की रचना है अतः लोक रचना की सीमा से बाहर है किन्तु ‘‘ढोला मारूरा दूहा’’ सामाजिक अर्थात लोक रचना है. संभव है अनेक व्यक्तियों ने एकाधिक बार उसके कलेवर में परिवर्तन किया हो, किन्तु उसे जन मानस की रचना माना जाता है.

व्यक्ति की रचनाएं शिष्ट वर्ग के अतिरिक्त जन-साधारण की भी हो सकती है. तब वे लोक रचनाओं में आ जाती है और कभी लोक रचना शिष्ट वर्ग के साहित्य में भी स्थान पा जाती है. उदाहरण के लिए जायसी का महाकाव्य पद्मावत जब ठेठ अवधी में लिखा गया तो उसकी मुख्य कथा लोक कथा ही थी. हीरामन सुए व पद्मिनी रानी की गाथा जोगी लोग सारंगी बजा कर ६ धर-धर गाया करते थे किन्तु अब वह साहित्यिक शिष्ट वर्ग की रचना है. कुमाऊंनी लोककाव्य ‘‘मालुशाही’’ भी कल व्यवस्थित व सम्पादित होकर अनेक उपलब्ध कथा भेदों के साथ साहित्य की स्थायी निधि बन सकता है.

कुमाउंनी लोक गीत उपर्युक्त तथ्यों के उपवाद नहीं है. कुमाऊं या मूल शब्द ‘‘कुर्मांचल’’ से इस समय उत्तरांचल के तीन पर्वतीय जिलों नैनीताल, अल्मोड़ा और गढ़वाल का बोध होता है. भले ही कुछ लोग जातीय तथा सांस्कृतिक दृष्टि से गढ़वाल को पृथक इकाई मानने के पक्ष में हैं. उसका नाम भी प्राचीन काल से उत्तराखण्ड था.

फोटो : जयमित्र सिंह बिष्ट

कुमाऊं के लोक गीत यहां के जन-जीवन, विचार, आदर्शों व अनुभूतियों का यथार्थ चित्रण करते हैं. हिमालय की उपत्यकाओं में फैले हुए इस भूमि भाग की प्राचीन काल से लेकर आज तक की प्रायः सभी विशेषतायें यहां के लोक गीतों में दर्पण की भांति झलक उठी है. उल्लेखनीय तथ्य यह है कि समाज सम्बद्ध लोक गीतों के सभी प्रकार, जन साधारण की झांकी दिखाने में उतने ही सफल हुए हैं, जितने अन्य प्रदेशों में. इनके द्वारा कुमाऊं निवासियों की भौगोलिक, राजनैतिक, सामाजिक आदि अवस्थाओं पर भी प्रकार पड़ता है जिन्होंने निरन्तर उनका जीवन प्रभावित किया है. यह सामग्री मनोरंजन के साथ-साथ लोक समाज के लिए प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य करती है. यहां लोक गीतों में अभिव्यक्त सामाजिक चित्रण पर ही प्रमुख ध्यान रखा गया है.

कुमाऊंनी समाज को प्रभावित करने वाला एवं साहित्य में प्रमुख स्थान प्राप्त करने वाला तत्व प्राकृतिक वातावरण का है. कुमाऊं उत्तरांचल के सभी पर्वतीय स्थानों सुन्दर है. हिमालय की सुरम्य घाटिया कलकल करते झरने, ऊंचे देवदार वृक्ष तथा लाल बुरूश के फल यहां के निवासियों को सदैव नई चेतना, नई स्फूर्ति प्रदान करते रहे हैं. साथ ही लोकगायक का मानस विस्मय और भय की भावना से भी अभिभूत हुआ है. उन्हों ने प्रकृति -सौंन्दर्य विषयक गीत गाये हैं, अंग-प्रत्यंग के लिए नए-नए प्राकृतिक उपमान दिए हैं. प्रसिद्ध ‘‘संजा’’ अर्थात सांध्यगीत इसका सुन्दर उदाहरण है जिसमें नीलकंठ हिमालय से लेकर आकाश, पाताल, नौखण्ड, कृष्ण द्वारिका, नंदन बैराठ, राम की आयोध्या, गेली समुद्र तक संध्या के फैंलते जाने का काव्यात्मक वर्णन हुआ है और जिसमें सम्पूर्ण देश की एकता का बोध होता है.

के संध्या झूली गे, छ, भगवाना
नील कंठा हिमाला
के संध्या झुली गेछ हो रामा
आकाश हैं पताला…

किन्तु विचारणीय है कि यह प्रकृति कुमाऊं निवासी के लिए शुद्ध रूप से वरदान कभी नहीं रही. निरन्तर जीवन संघर्ष, जातीय वर्गभेद, आर्थिक वैषम्य ने उनका प्रकृति के प्रति दृष्टिकोण ही बदल दिया. समाज की सामंती व्यवस्था, विभिन्न जातीय संघर्षें ने भी उनके गीतों में करूणा, अवसाद के भाव लाने में योग दिया है. गीतों के स्वर भेद, संगीतात्मक अन्तर के लिए यह वातावरण-वैशिष्ट्य बहुत कुछ उत्तरदायी है. इनमें सीमांत प्रदेश तिब्बत नेपाल के प्रभाव से लेकर , हिन्दु पुराणों, महाकाव्यों और मुसलमानी युग तक की भावनाएॅं मिलती है, जब कि अंग्रेजी शासन और वर्तमान काल की विभिन्न परिस्थितियां उनका प्रिय विषय रही . भावनाओं की अभिव्यक्ति होने के अतिरिक्त ये लोक गीत जनता के ज्ञान भंडार भी हैं. आचार व्यवहार का इतना स्पष्ट किन्तु अप्रत्यक्ष संकेत अन्यत्र मिलना कठिन है.

विशेष समृद्ध होते हुए भी ये गीत अनेक कारणों से अभी तक कम प्रकाश में आ सके हैं. उपलब्ध सामग्री के आधार पर सामाजिक अभिव्यक्ति दो रूपों में प्रधानतः मिलती है – (1) परम्परागत गीतों के रूप में और (2) ऋतु , त्यौहार, उत्सव आदि सम्बन्धी गीतों में. पहले प्रकार के गीत पुत्रोत्सव, नामकरण, विवाह आदि संस्कारों के अवसरों पर मुख्य रूप से स्त्रियों द्वारा गाए जाते हैं. इनके संरक्षण का श्रेय कुमाऊंनी नारी समाज को ही है. जो समयानुकूल इनका निर्माण, सुधार कर भावी पीढ़ियों के हाथ सौंप देता है. उन्होंने इन संस्कार गीतों द्वारा हिन्दू संस्कार बनाए रखे हैं और ये उन्हीं की एकमात्र स्म्पत्ति है.

घर या समाज का प्रत्येक शुभ कार्य ‘‘शकुनाखर’’ से आरम्भ होता है जिसमें हिन्दू धर्म के सभी देवी देवता आमंत्रित किये जाते हैं. गणेश, राम, कृष्ण, ब्रह्मा आदि देवताओं से कार्य सफल कराने की प्रार्थना की जाती है, तब घर के सभी निकट या दूरस्थ सम्बन्धियों को आमंत्रित किया जाता है. गीतें में पशुपक्षियों तक से भावात्मक साम्य स्थापित किया गया है. निम्न गीत में एक तोते के द्वारा संदेश भेजने में यही भावनाएं व्यक्त हुई हैं. गीत ‘सुआल पथाई’ के समय का है जब विवाह के पूर्व लड़की के घर तैयारी हो रही है, सब कन्याएं बुलाई जा रही हैं-

सुवा रे सुवा बनखण्डी सुवा
हरिया तेरा गात, पिड लो तेरो ढून
लला तेरी आंखी, नजर तेरी बांकी,
दे सुवा नगरी न्यूत़़…

तब तोता पूछता है, किस घर जाऊं? मैं न नाम जानता हूं ना गांव? तब उसे संबद्ध परिवार तथा व्यक्तियों का विस्तृत परिचय दिया जाता है. इसमें गीतकार का भाव तादात्मय केवल मानवता तक ही सीमित नहीं है अपितु सम्पूर्ण लधुमहत् जीवित प्राणियों से है. यह व्यापकता या भाव प्रसार हमें लोकगीतों में ही उपलब्ध होता है.

फोटो : जयमित्र सिंह बिष्ट

विवाहोपरान्त पुत्री की विदाई सर्वत्र करूण होती है. वह मां की दुलारी है, जिसने उसे पालपोस कर बड़ा किया, उपयुक्त गृहिणी के सभी गुण लाने का प्रयास किया है. किन्तु आज वह वृ़द्धा भी अपने आप को असहाय पाती है. कन्या भी मां बाप की छत्रछाया छोड़ने में अनमनी हो रही है. परदेश में भूख प्यास लगेगी. अब रहा नहीं जाता उधर मां विसूरती है, अरे लोगों इसे दुख न देना. इसे मैंने दस महीने धारों दूध पिलाया है. भारतीय जननी का यह ममत्व विलक्षण है जिसका उदाहरण बहुत कम ही मिलेगा.

अरि अरि लोको पंडित लोको
मेरी छिया दुःख जन दीया
दस मेण मैले उरही में वाको
दस धारी दूर पेवायो

कंधों पर भारी गृहस्थी का बोझ संभाले हुए, पर्वतीय समाज में भारी उत्तरदायित्व निर्वाह करते हुए, कठिन जीवन संघर्षों का सामना करते हुए और सदियों से कुछ भी निजी अवकाश न पाते हुए कुमाऊंनी नारी समाज ने इसी तरह के गीत-माध्यम से अपनी भावनाओं को प्रकट होने का एक मार्ग दिया है और ये कुमाऊंनी गीत सारी मानवता के प्रति उनके वात्सल्य के परिचायक है.

मेलों, त्यौहारों एवं ऋतुओं से संबद्ध गीत विभिन्न नामों से अभिहित किए जाते हैं, जैसे बैर, झोड़ा, भगनौला, चाचरी, न्योंली आदि. ऋतु सम्बन्धित गीत ऋतु रैण कहे जाते हैं. जो ऋतुरायण शब्द का ही कुमाऊंनी नामकरण है. इसका आरम्भ हिन्दू धर्म के पहले महीने चैत से होता हे. कुल ऋतुरैण एक पंक्ति में बारह महीनों की विशेषताऐं स्पष्ट करते हैं. इस अवसर पर ग्रामीण गायक हुड़कियॉं – जो स्थानीय भाषा में औजी या ढोली कहा जाता है (वैसे ‘‘औजी ढोली ’’ हुड़किए से अलग होते हैं ) – एक गीत बद्ध कथा द्वारा किसी दूरस्थ बहिन के भाई के प्रति मिलने की आतुरता व्यक्त करता है. कुमाऊंनी समाज में यह प्रथा है कि चैत्र महिने में भाई बहन के घर भे भेंट लेकर जाय. उसकी कुछ पक्तिंया हैं-

गैला मैला पातली में न्यौली बासली,
ऊॅचा धुरा शिकारी कौ कफुवा बासलो
बस बास न्योली चड़ी मैती का दिशा
ईजू मेरी सुणैली भागी मिटौली लगाली
रूण भूण रितू ए मैं छ इजू…

अर्थात बहिन कहती है -न्योली, ऊॅचे शिखरों पर कफुवा पक्षी बोलने लगे हैं. जो न्योली चिड़िया, मायकै की ओर आवाज दे. मां सुनेगी तो (मेरा स्मरण कर) भेंट भेजेगी. ओ मां, रूखे सूखे दिन आने लगे… आदि. गीत लम्बा है और आद्योपान्त उसकी कथा, गायन पद्धति दोनों ही बड़े करूण एवं मर्मस्पर्शी हैं.

‘झोड़ा’, बैरा, चांचरी आदि गीत जन सामान्य के दैनिक जीवन के निकटतम सम्पर्क में होते हैं. वे समयानुकूल परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हैं अतः उनकी रचना किसी भी समय, कहीं पर भी और किसी भी समसामयिक विषय पर हो सकती है जैसे दीवानी, फौजदारी मुकदमे, भूमि नाप सम्बन्धी कार्य, दरिद्रता या दुर्भिक्ष से उत्पन्न कटुता आदि. जैसे इस गीत में कहा गया है घर में खाने को मोटा अन्न मडुवा तक नहीं और तुम पान खाने को कहती हो. समय ही ऐसा आ गया है-

बसंती बखतै यसे छ
मडुवा मश्याल न्हाती तू मांगै छी पाना
भूखै लै बिडौल बसंती, जमानै यसै छ.

एक दूसरे गीत में कांग्रेसी राज्य और समकालीन विकास कार्यों की प्रशंसा की जा रही है-ऐसा राज्य कभी नहीं हुआ. कोसी नदी से अल्मोड़ा बाजार में पानी पहुंच गया है, पहाड़ों में विकास योजनाएं खुल गई हैं, गांवो में स्थान-स्थान में पानी है, सिमेंट की डिग्गियां बन गई हैं, दुनिया भर की खबर पंचायत भवन में सुनी जा सकती हैं, आदि. भले ही इन गीतों में रेडियो शब्द को ‘रेड्डवा’ का योजना शब्द को ‘जोजना’ का, श्रमदान शब्द को ‘समरदान’ का चोला धारण करना पड़ा है लेकिन मोटर रोड से लेकर बिजली के रंगीन बल्ब और नए पंचायती क्लब भी इनकी सूक्ष्म दृष्टि से बच नहीं सके हैं.

कुमाऊंनी हिन्दू समाज में विधवा का जीवन बड़ा दयनीय है, वस्तुतः वैधव्य ही उसके लिए अभिशाप है. उसे समाज में जीवित रहने का भी अधिकार नहीं है. विष बूंद तरह रहकर लाभ क्या? मर जाना अच्छा है. शत्रु के घर भी लड़की उत्पन्न न हो. शेर बाघ के खाने पर तो तुरन्त मौत हो जाती है, किन्तु विधवा मरने के बाद भी मरती रहती है, समाज उसे नही छोड़ता. जब कोई बात बिगड़ गई तो ससुराल मायके वालों के मुख स्याही लग जाती है. दिन रात रोना धोना है, उसका तो जीवित रहना या मर जाना-दोनों ही दुःख के कारण होते हैं.

निश्चय ही इस प्रकार के गीत, प्राचीन संस्कार एवं समाज की सामन्ती व्यवस्था के द्योतक हैं, जिसमें स्त्री पुरूष का समान स्तर स्वीकार नहीं किया गया. नारी जीवन हेय माना गया. बीसवीं सदी में सुधार हुआ है, बराबर अधिकारों की मान्यता हुई है, फिर भी यह भावना पूर्णतः समाप्त हुई कहां है? कुमाउॅनी लोकगीत प्राचीन युग से लेकर आज तक इस भावना, सामाजिक स्थिति का साक्षात चित्र उपस्थित करते हैं.

कृषि सम्बन्धी गीत स्थानीय भाषा ‘‘हुड़किया बौल’’ कहलाते हैं जो धान की रोपाई के समय गाए जाते हैं. हुड़का मुख्य गीत-वाद्य होता है. इनमें प्राचनी ऐतिहासिक, अर्ध एतिहासिक या जातीय वीरों की कथायें बहुत धीरे-धीरे हुड़के के साथ गाई जाती हैं, क्योंकि गायक का मुख्य उद्देश्य रोपाई करने वालों को अपने कार्य में संलग्न रखना होता है. ये गीत मानव मात्र के प्रति शुभाकांक्षा व्यक्त करते हुए आरम्भ किए जाते हैं और जीवन सत्य का प्रतिवादन करते हैं. लम्बी-लम्बी पद्यबद्ध कथाओं द्वारा जीवन के बहुरंगी एवं कठोर-दोनों पक्षों का उद्घाटन होता है. कुमाऊं के विभिन्न ग्रामों में विभिन्न वीरकथा-गीत प्रचलित हैं, जिनमें ‘हिरू हित’, ‘राणी रौत’, ‘रामी बौर’, ‘राजा उदैचन्द’, भीमसेन पांडव के आख्यान प्रमुख हैं.

फोटो : जयमित्र सिंह बिष्ट

कुमाऊॅं के सीमावर्ती जोहार तथा दारमा क्षेत्र के लोक गीत भी स्थानीय विशेषताओं से युक्त समाज की भावनाएं चित्रित करते हैं. जोहार का ऊनी व्यापार शीतकाल में व्यापार के लिए मैदानी भागों में उतर आता है अतः ग्रीष्मवासों में लौटने तक पांच छः महिने लग जाना स्वाभाविक है. परिवार के सदस्यों को इस बीच कठोर प्रतीक्षा करनी ही पड़ती है. तत्सम्बन्धी एक गीत में साली बहनोई का वार्तालाप है. बहनोई कहता है हम मार्गशीष अर्थात् नवम्बर के महीने देश चले जायेंगे और चैत्र अर्थात मार्च तक वापस लौट सकेंगे. ऐ सुरमा, तुमहारी हमारी भेंट कब होगी? साली पहाड़ी के उस पार से उत्तर देती है-ओ जयसिंह बहनोई, चंपा-चोड़री लताओं के बीच हमारी तुम्हारी भेंट होगी. किन्तु देश जाकर तुम मेरे लिए लाओगे क्या? वह उत्तर देता है-नेवर और काला बोखर आभूषण लाऊॅंगा. मूल पंक्तियां इस प्रकार हैं-

मालन जौल मंसीर माह पलटौंल चैत
तुमी न हामी सुरमा कब होली भेंट?
तूमी ना हामी हो भीना जैसिड चंपा चोड़री भेंट!
मालन जालै भीना जैसिड कियो ल्हौले?
त्वै की मैं ल्हौल साली सुरमा गाठी को नेवर
त्वै की मैं ल्हौल साली सुरमा कानै की गोखर

ऐसे वाक्यों द्वारा प्रश्न-उत्तर-प्रत्युत्तर की यह परम्परा गीतों को मधुर ही नहीं बनाती अपितु पर्वतीय निवासियों को जीवन वैषम्य का सामना करने का सामर्थ भी देती है.

कुमाउॅनी लोक गीत संगीत प्रधान लोक गीत हैं. उनकी एक सामान्य विशेषता यह है कि उनमें प्रेम तत्व की प्रधानता है. यहां के जन-जीवन व वातावरण में ही सौन्दर्य, प्रेम के तत्व प्रमुख हैं. अतः गीतों का निर्माण एक रूमानी धरती पर होता है. जहां युवक युवतियां या तो अदृष्ट द्वारा दूर-दूर रखे जाते हैं या एक दूसरे के लिए प्रतिक्षा ही करते रह जाते हैं. वे सब कुछ भूल सकते हैं पर प्रिय को नहीं. रक्त वर्ण ‘बुरूंश’ फूल ही प्रिय बन कर आंखों के सामने दिखाई देने लगता है-

पारा डाना बुरूंशी फुलै छ
मैं जै कौनूं मेरी हिरू ए रै छ.

साहित्य में प्रेम का रंग लाल समान माना गया है. और यहां बुरूंश फूल भी लाल है. इतना गहरा भाव तादात्म्य कि तल्लीन होते-होते फूल में ही प्रिय-दर्शन करने लगना सूफियों की साधना से कम नहीं और ऐसे उदाहरण अन्यत्र कम ही मिलते हैं क्योंकि यह प्रेम मजाक की हद तक नहीं पहुंचता, बाल्यकाल से ही साहचर्य के कारण उसमें गंभीरता बनी रहती है. कुमाउॅंनी समाज में प्रेम सौन्दर्य भी उन्मुक्त है और जीवन संघर्ष, आर्थिक वैषम्य भी अधिक है. दोनों का मिश्रण लोकगीतों में भी साथ-साथ उपलब्ध होता है.

इनकी तुलना यदि पंजाबी, राजस्थानी या उत्तर प्रदेश में ही ब्रज, अवधी या भोजपुरी आदि लोकगीतों से की जाय तो अनेक समानताएं लक्षित होती हैं. कारण स्पष्ट है. भौगोलिक दूरी होते हुए भी विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाला जन-मानस तो एक ही होता है, राग, करूणा, घृणा, ईर्ष्या आदि भावनाएं तो सर्वत्र समान ही होती हैं. हा, कुछ बाह्य कारण उनकी अभिव्यक्ति, रूपरेखा में अन्तर अवश्य उत्पन्न करते हैं. माध्यम बदल सकते हैं, किन्तु मूल भाव नहीं. यही कारण है कि सामाजिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए क्यों कुमाउॅंनी लोक गीतों का अन्य क्षेत्रीय लोक गीतों के साथ तुलनात्मक अध्ययन, अन्तर के साथ अनेक समानताएं भी स्पष्ट करता है.

कुमाउॅंनी लोकगीतों का भण्डार आज भी समृ़द्ध होता जा रहा है. जन मानस की सक्रियता व निरन्तर प्रवहमान शक्ति उन्हें भी गतिशील रखती है. ये वर्णन शैली, छन्द, काव्यत्व की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है किन्तु मुख्य विशेषता यही है कि उसमें कुमाउॅंनी समाज की परम्पराएं आचार-विचार, प्रथाएं सही-सही प्रतिबिम्बित होती रही हैं. यहां अतीत काल से खस, नाग, शक आदि जातियों का बड़ा प्रावधान रहा, वे इतिहास की जातियां हो गई जब कि लोक गीतों के विविध रूपों में उनका प्रभाव विद्यमान है. अधिकांश अलिखित होने से उनके अनेक भेद, रूपांतर भी मिलना स्वाभाविक है और भाषा का अन्तर भी है. जोहार की भाषा समझ में आती है पर दारमा क्षेत्र की भाषा अपरिचित सी लगती है.

कठिनाई होते हुए भी उपलब्ध सामग्री उनके उज्जवल भविष्य का संकेत करती है. अन्धकार में छिपी मूल्यवान सामग्री को संकलित, संपादित करना विद्वानों व अध्येताओं का इस समय कर्तव्य है. उनसे कुमाउॅनी समाज व संस्कृति के विशिष्ट तत्वों का उद्घाटन होना समय की आवश्यकता है. कुमाउॅंनी लोक गीत कुमाऊॅ समाज की मिश्रित संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं. इनका महत्व एक पंक्ति से ही समझा जा सकता है. जिसमें कहा गया है –

लड़ मर कर क्या होगा? लड़ाई तो धोखा है. बस धरती की कोख हरी रहनी चाहिए.

पुरवासी में स्व. डॉ. त्रिलोचन पाण्डेय का लेख.

वाट्सएप में पोस्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Girish Lohani

Recent Posts

यम और नचिकेता की कथा

https://www.youtube.com/embed/sGts_iy4Pqk Mindfit GROWTH ये कहानी है कठोपनिषद की ! इसके अनुसार ऋषि वाज्श्र्वा, जो कि…

1 day ago

अप्रैल 2024 की चोपता-तुंगनाथ यात्रा के संस्मरण

-कमल कुमार जोशी समुद्र-सतह से 12,073 फुट की ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ को संसार में…

1 day ago

कुमाउँनी बोलने, लिखने, सीखने और समझने वालों के लिए उपयोगी किताब

1980 के दशक में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग में प्रवक्ता रहे पूरन चंद्र जोशी.…

5 days ago

कार्तिक स्वामी मंदिर: धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आध्यात्मिक संगम

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड राज्य में स्थित है और यह एक प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल…

1 week ago

‘पत्थर और पानी’ एक यात्री की बचपन की ओर यात्रा

‘जोहार में भारत के आखिरी गांव मिलम ने निकट आकर मुझे पहले यह अहसास दिया…

1 week ago

पहाड़ में बसंत और एक सर्वहारा पेड़ की कथा व्यथा

वनस्पति जगत के वर्गीकरण में बॉहीन भाइयों (गास्पर्ड और जोहान्न बॉहीन) के उल्लेखनीय योगदान को…

1 week ago