कला साहित्य

लोक कथा : कछुए ने बन्दरों से बदला लिया

बहुत दिनों पहले की बात है, कि एक बार एक कछुआ एक अजनबी शहर में नमक खरीदने गया. (Folklore Kachue ka Bandaron se badla)

जब वह नमक खरीद कर वापस लौट रहा था तो उसने देखा कि बहुत सारे बन्दर एक पेड़ पर चढ़े फल खा रहे थे. उन फलों के देख कर उसके मुँह में पानी आ गया सो उसने उन बन्दरों से कुछ फल माँगे.

बन्दरों ने उसको कुछ फल तोड़ कर नीचे फेंक दिये. कछुए ने वे फल खाये तो उसको वे बहुत मीठे लगे सो कछुए ने उनको कुछ और फल फेंकने के लिये कहा तो बन्दरों ने जवाब दिया कि अगर वह और फल खाना चाहता है तो वह पेड़ पर चढ़े और अपने आप फल तोड़ कर खाये. वे अब उसको और फल नीचे नहीं फेंकेंगे. कछुआ बोला कि वह पेड़ पर नहीं चढ़ सकता इसलिये अगर बन्दर उसके लिये फल नीचे फेंक दें तो उनकी बड़ी मेहरबानी होगी.

इस पर बन्दर बोले कि अगर वह खुद पेड़ पर नहीं चढ़ सकता तो कोई बात नहीं. वह अगर चाहे तो वे उसको उठा कर पेड़ के ऊपर ला सकते थे. कछुआ राजी हो गया.

इस पर कुछ बन्दर पेड़ से नीचे उतरे और उस कछुए को उठा कर ऊपर पेड़ के ऊपर बिठा दिया. वहाँ बैठ कर सबने खूब फल खाये.

जब बन्दर फल खा चुके तो वे कछुए को बिना बताये और उसको नीचे लाये बिना ही पेड़ पर से नीचे उतर आये. उन्होंने कछुए का नमक भी उठा लिया और उसको ले कर वहाँ से चले गये.

जब कछुए ने देखा कि वह पेड़ पर अकेला ही रह गया तो वह रोने लगा. उसकी इतनी भी हिम्मत नहीं हुई कि वह पेड़ पर से कूद पड़े.

डर के मारे उसका रोना बढ़ गया और वह इतना रोया इतना रोया कि उसकी आँखों से आँसू बहने लगे और नाक से पानी. यह सब भी इतना बहा कि पेड़ की जड़ के पास एक छोटा सा ताल बन गया.

उसी समय वहाँ एक प्यासा हिरन आया और उसने उस ताल में से पानी पिया तो बोला — “ओह कितना अच्छा पानी है इस ताल का.”

कछुआ यह सुनते ही तुरन्त बोला — “यह तालाब नहीं है यह तो मेरे आँसू हैं.”

फिर उसने हिरन को बताया कि वह क्यों रो रहा था. कछुए की कहानी सुन कर हिरन ने कहा — “कछुए भाई, तुम मेरी पीठ पर कूद जाओ. मैं तुमको अपनी पीठ पर ले सकता हूँ.”

कछुआ बोला — “तुम्हारी पीठ तो केवल चार अंगुल चौड़ी है मुझे उस पर कूदने में डर लगता है.” और कछुआ हिरन की पीठ पर नहीं कूदा.

उसी समय वहाँ पर एक बारहसिंगा आया. उसने भी उस ताल का पानी पिया और उस पानी की बड़ी तारीफ की. कछुआ फिर बोला — “यह ताल का पानी नहीं है यह तो मेरे आँसू हैं.” फिर उसने बारहसिंगे को भी बताया कि वह क्यों रो रहा था. बारहसिंगा भी बोला — “आओ कछुए भाई , तुम चिन्ता न करो तुम मेरी पीठ पर कूद जाओ.”

कछुआ बोला — “तुम्हारी पीठ तो केवल दो हाथ चौड़ी है मुझे उस पर कूदने में डर लगता है.” सो कछुआ बारहसिंगे की कमर पर भी नहीं कूदा.

तभी वहाँ से एक हाथी गुजरा. उसने भी उस ताल का पानी पिया और ताल के पानी की बहुत तारीफ की. कछुआ फिर बोला — “हाथी भाई , यह ताल का पानी नहीं है यह तो मेरे आँसू हैं.”

फिर उसने हाथी को भी बताया कि वह क्यों रो रहा था. कछुए की दुखभरी कहानी सुन कर हाथी भी दुखी हो गया. उसने भी कछुए से कहा — “कछुए भाई , मेरी पीठ तो बहुत बड़ी है तुम मेरी पीठ पर कूद जाओ. तुम यहाँ आराम से कूद सकते हो.”

कछुए को भी लगा कि वह हाथी की पीठ पर आराम से कूद सकता है सो वह हाथी की पीठ पर कूद गया. अब क्योंकि कछुआ हाथी की रीढ़ की हड्डी पर कूदा था सो उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी और वह मर गया. कछुए ने पेट भर कर हाथी का माँस खाया और फिर बन्दरों से बदला लेने के लिये बन्दरों के गाँव की ओर चल दिया.

कुछ ही देर में कछुआ बन्दरों के खेतों के पास आ पहुँचा. वहाँ जा कर उसने टट्टी की और आगे बढ़ गया. कुछ देर के बाद बन्दर वहाँ आये उन्होंने समझा कि वह माँस पड़ा था सो वे उसे सब का सब खा गये.

कछुआ यह सब देख रहा था. वह बोला — “कुछ देर पहले ही तो तुम लोग मुझे पेड़ पर छोड़ आये थे और अब तुमने मेरी टट्टी खा ली?”

बन्दरों ने जब यह सुना तो उनको बड़ा गुस्सा आया. वे लोग कछुए के घर के पास पहुँचे और वहाँ टट्टी करके एक टोकरी में छिप कर बैठ गये.

कुछ देर बाद कछुआ अपने घर से बाहर निकला तो उसने अपने घर के बाहर बन्दरों की टट्टी देखी तो वह बन्दरों को ढूँढने लगा. उसने सोचा कि बन्दर भी यहीं कहीं पास में ही छिपे होंगे. उसने बन्दरों को ढूँढा तो देखा कि सारे बन्दर एक टोकरी में छिपे बैठे हैं उसने उन सारे बन्दरों को उसी टोकरी से बाँध दिया और उस टोकरी को नीचे लुढ़का दिया.

सारे बन्दर मर गये केवल एक बँदरिया को छोड़ कर. असल में उस बँदरिया ने गिरते समय एक बेल को पकड़ लिया था. वह बँदरिया गर्भवती थी.

कहते हैं कि आज जितने भी बन्दर दुनिया में मौजूद हैं हैं वे सब उसी बँदरिया की सन्तान हैं.

सुषमा गुप्ता की यह लोक कथा हिन्दी कहानी वेबसाइट से साभार ली गयी है.

-काफल ट्री फाउंडेशन

इसे भी पढ़ें : बिना दूल्हे वाली बारात की भी परम्परा थी हमारे पहाड़ों में

इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में वर्तमान शिक्षा प्रणाली का पहला स्कूल 1840 में श्रीनगर में खुला

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Sudhir Kumar

View Comments

Recent Posts

पहाड़ से निकलकर बास्केटबॉल में देश का नाम रोशन करने कैप्टन हरि दत्त कापड़ी का निधन

हरि दत्त कापड़ी का जन्म पिथौरागढ़ के मुवानी कस्बे के पास चिड़ियाखान (भंडारी गांव) में…

2 days ago

डी एस बी के अतीत में ‘मैं’

तेरा इश्क मैं  कैसे छोड़ दूँ? मेरे उम्र भर की तलाश है... ठाकुर देव सिंह…

5 days ago

शराब की बहस ने कौसानी को दो ध्रुवों में तब्दील किया

प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत की जन्म स्थली कौसानी,आजादी आंदोलन का गवाह रहा कौसानी,…

1 week ago

अब मानव निर्मित आपदाएं ज्यादा देखने को मिल रही हैं : प्रोफ़ेसर शेखर पाठक

मशहूर पर्यावरणविद और इतिहासकार प्रोफ़ेसर शेखर पाठक की यह टिप्पणी डाउन टू अर्थ पत्रिका के…

1 week ago

शराब से मोहब्बत, शराबी से घृणा?

इन दिनों उत्तराखंड के मिनी स्विट्जरलैंड कौसानी की शांत वादियां शराब की सरकारी दुकान खोलने…

1 week ago

वीर गढ़ू सुम्याल और सती सरू कुमैण की गाथा

कहानी शुरू होती है बहुत पुराने जमाने से, जब रुद्र राउत मल्ली खिमसारी का थोकदार…

1 week ago