बहुत दिनों पहले की बात है, कि एक बार एक कछुआ एक अजनबी शहर में नमक खरीदने गया. (Folklore Kachue ka Bandaron se badla)
जब वह नमक खरीद कर वापस लौट रहा था तो उसने देखा कि बहुत सारे बन्दर एक पेड़ पर चढ़े फल खा रहे थे. उन फलों के देख कर उसके मुँह में पानी आ गया सो उसने उन बन्दरों से कुछ फल माँगे.
बन्दरों ने उसको कुछ फल तोड़ कर नीचे फेंक दिये. कछुए ने वे फल खाये तो उसको वे बहुत मीठे लगे सो कछुए ने उनको कुछ और फल फेंकने के लिये कहा तो बन्दरों ने जवाब दिया कि अगर वह और फल खाना चाहता है तो वह पेड़ पर चढ़े और अपने आप फल तोड़ कर खाये. वे अब उसको और फल नीचे नहीं फेंकेंगे. कछुआ बोला कि वह पेड़ पर नहीं चढ़ सकता इसलिये अगर बन्दर उसके लिये फल नीचे फेंक दें तो उनकी बड़ी मेहरबानी होगी.
इस पर बन्दर बोले कि अगर वह खुद पेड़ पर नहीं चढ़ सकता तो कोई बात नहीं. वह अगर चाहे तो वे उसको उठा कर पेड़ के ऊपर ला सकते थे. कछुआ राजी हो गया.
इस पर कुछ बन्दर पेड़ से नीचे उतरे और उस कछुए को उठा कर ऊपर पेड़ के ऊपर बिठा दिया. वहाँ बैठ कर सबने खूब फल खाये.
जब बन्दर फल खा चुके तो वे कछुए को बिना बताये और उसको नीचे लाये बिना ही पेड़ पर से नीचे उतर आये. उन्होंने कछुए का नमक भी उठा लिया और उसको ले कर वहाँ से चले गये.
जब कछुए ने देखा कि वह पेड़ पर अकेला ही रह गया तो वह रोने लगा. उसकी इतनी भी हिम्मत नहीं हुई कि वह पेड़ पर से कूद पड़े.
डर के मारे उसका रोना बढ़ गया और वह इतना रोया इतना रोया कि उसकी आँखों से आँसू बहने लगे और नाक से पानी. यह सब भी इतना बहा कि पेड़ की जड़ के पास एक छोटा सा ताल बन गया.
उसी समय वहाँ एक प्यासा हिरन आया और उसने उस ताल में से पानी पिया तो बोला — “ओह कितना अच्छा पानी है इस ताल का.”
कछुआ यह सुनते ही तुरन्त बोला — “यह तालाब नहीं है यह तो मेरे आँसू हैं.”
फिर उसने हिरन को बताया कि वह क्यों रो रहा था. कछुए की कहानी सुन कर हिरन ने कहा — “कछुए भाई, तुम मेरी पीठ पर कूद जाओ. मैं तुमको अपनी पीठ पर ले सकता हूँ.”
कछुआ बोला — “तुम्हारी पीठ तो केवल चार अंगुल चौड़ी है मुझे उस पर कूदने में डर लगता है.” और कछुआ हिरन की पीठ पर नहीं कूदा.
उसी समय वहाँ पर एक बारहसिंगा आया. उसने भी उस ताल का पानी पिया और उस पानी की बड़ी तारीफ की. कछुआ फिर बोला — “यह ताल का पानी नहीं है यह तो मेरे आँसू हैं.” फिर उसने बारहसिंगे को भी बताया कि वह क्यों रो रहा था. बारहसिंगा भी बोला — “आओ कछुए भाई , तुम चिन्ता न करो तुम मेरी पीठ पर कूद जाओ.”
कछुआ बोला — “तुम्हारी पीठ तो केवल दो हाथ चौड़ी है मुझे उस पर कूदने में डर लगता है.” सो कछुआ बारहसिंगे की कमर पर भी नहीं कूदा.
तभी वहाँ से एक हाथी गुजरा. उसने भी उस ताल का पानी पिया और ताल के पानी की बहुत तारीफ की. कछुआ फिर बोला — “हाथी भाई , यह ताल का पानी नहीं है यह तो मेरे आँसू हैं.”
फिर उसने हाथी को भी बताया कि वह क्यों रो रहा था. कछुए की दुखभरी कहानी सुन कर हाथी भी दुखी हो गया. उसने भी कछुए से कहा — “कछुए भाई , मेरी पीठ तो बहुत बड़ी है तुम मेरी पीठ पर कूद जाओ. तुम यहाँ आराम से कूद सकते हो.”
कछुए को भी लगा कि वह हाथी की पीठ पर आराम से कूद सकता है सो वह हाथी की पीठ पर कूद गया. अब क्योंकि कछुआ हाथी की रीढ़ की हड्डी पर कूदा था सो उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी और वह मर गया. कछुए ने पेट भर कर हाथी का माँस खाया और फिर बन्दरों से बदला लेने के लिये बन्दरों के गाँव की ओर चल दिया.
कुछ ही देर में कछुआ बन्दरों के खेतों के पास आ पहुँचा. वहाँ जा कर उसने टट्टी की और आगे बढ़ गया. कुछ देर के बाद बन्दर वहाँ आये उन्होंने समझा कि वह माँस पड़ा था सो वे उसे सब का सब खा गये.
कछुआ यह सब देख रहा था. वह बोला — “कुछ देर पहले ही तो तुम लोग मुझे पेड़ पर छोड़ आये थे और अब तुमने मेरी टट्टी खा ली?”
बन्दरों ने जब यह सुना तो उनको बड़ा गुस्सा आया. वे लोग कछुए के घर के पास पहुँचे और वहाँ टट्टी करके एक टोकरी में छिप कर बैठ गये.
कुछ देर बाद कछुआ अपने घर से बाहर निकला तो उसने अपने घर के बाहर बन्दरों की टट्टी देखी तो वह बन्दरों को ढूँढने लगा. उसने सोचा कि बन्दर भी यहीं कहीं पास में ही छिपे होंगे. उसने बन्दरों को ढूँढा तो देखा कि सारे बन्दर एक टोकरी में छिपे बैठे हैं उसने उन सारे बन्दरों को उसी टोकरी से बाँध दिया और उस टोकरी को नीचे लुढ़का दिया.
सारे बन्दर मर गये केवल एक बँदरिया को छोड़ कर. असल में उस बँदरिया ने गिरते समय एक बेल को पकड़ लिया था. वह बँदरिया गर्भवती थी.
कहते हैं कि आज जितने भी बन्दर दुनिया में मौजूद हैं हैं वे सब उसी बँदरिया की सन्तान हैं.
सुषमा गुप्ता की यह लोक कथा हिन्दी कहानी वेबसाइट से साभार ली गयी है.
इसे भी पढ़ें : बिना दूल्हे वाली बारात की भी परम्परा थी हमारे पहाड़ों में
इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में वर्तमान शिक्षा प्रणाली का पहला स्कूल 1840 में श्रीनगर में खुला
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
मौत हमारे आस-पास मंडरा रही थी. वह किसी को भी दबोच सकती थी. यहां आज…
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…
उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…
पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…
आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…
View Comments
Kitni bakwas story thi kush bhi story toa bander aur magarmach ki thi jo talab ke kinare ek jamun ka ped tha
बहुत सुन्दर कहानी
I have never read such a disgusting story as this.
छिः गंदी सोच