2023 जाते-जाते एक बहुत सुंदर ट्रेक की याद बना गया. अल्मोड़ा में अपने घर की खिड़की के सामने रोज़ नज़र आने वाले सबसे ऊँचे पहाड़ पर पहुँच कर वहाँ से हिमालय को कैमरे के लैंस से देखने और जीने की चाहत पूरी हुई.
(Bhatkot Trek Almora Photos)
बचपन से घर से नज़र आने वाले अल्मोड़ा जनपद के सबसे ऊँचे स्थान भटकोट(भरतकोट) और उससे कुछ नीचे ऊँचाई पर बूड़ा पिनाक को देखते आ रहा था. अक्सर ट्रैकिंग की अपनी मंडली और यार दोस्तों के बीच इन जगहों का जिक्र आता और कभी यहाँ जाएँगे की बात होती पर इतने सालों से यहाँ तक जाना एक सपना ही बना रहा जो पिछले महीने दिसम्बर के आँख़िर में पूरा हुआ.
भटकोट हिमालय का विस्तार लिये हुए दृश्य के मामले में शायद सबसे सुंदर जगहों में से एक है. आप यहाँ से गढ़वाल हिमालय से कुमाऊँ हिमालय और उससे पूर्व में नेपाल हिमालय तक की हिमालय की चोटियों को देख सकते हैं जिनमे से कुछ चोटियाँ शायद ही आपने पहले कुमाऊँ या फिर अल्मोड़ा के किसी अन्य भाग या जगह से देखी हों.
(Bhatkot Trek Almora Photos)
क्या ग़ज़ब की जगह है भटकोट दूर दूर तक दिखते पहाड़ और उनके बीच की घाटियाँ और उनके पीछे विशाल पर्वतराज का विस्तार, शाम को पश्चिम में दिखती विंटर लाइन और सुबह ब्लू ऑवर की लालिमा दीवाना बना देती हैं, उसके बाद आता है वो पल जो आपको उम्र भर याद रहता है.
हिमालय पर सूर्य की पहली किरण का गिरना उससे ज़्यादा ख़ूबसूरत पल कुछ और हो ही नहीं सकता और उस पल को भटकोट और पिनाक जैसी जगहों से जीना उससे भी ज़्यादा ख़ूबसूरत अनुभूति. ये ट्रेक कुमाऊँ के अनछुए ट्रेक में से एक है जो अपनी ऊँचाई के कारण विशेष है. इसकी अधिकतम ऊँचाई 9100 फिट है जो ट्रैकिंग के शौकीन लोगों को रोमांचित करने के लिए काफ़ी है.
उत्तराखंड हिमालय और उसका विस्तार देखने के लिए ये सबसे बढ़िया जगह है जहां से आप पूरे उत्तराखण्ड के हिमालय का 180 डिग्री दृश्य एक नज़र में देख सकते हैं. यहाँ तक पहुँचने के लिये आप अल्मोड़ा के द्वाराहट के पास कुक्कुछीना से पाण्डुखोली और फिर भटकोट और फिर बूड़ा पिनाक होकर जवान पिनाक से आप कौसानी के पास मठ गाँव तक पहुँच सकते हैं यहाँ तक आपको ट्रेक करना होगा और इसके बाद सड़क द्वारा आप हाईवे तक पहुँच सकते हैं. ये ट्रेक कुमाऊँ और उत्तराखण्ड के सबसे शानदार ट्रेक में से एक है.
(Bhatkot Trek Almora Photos)
भटकोट ट्रेक के हमसफ़र हाई एडवेंचर अल्मोड़ा के संचालक और अनुभवी ट्रेकर भारत साह और हमारे जोशीले दोस्त नंदन सिंह रावत का दिल से शुक्रिया.अभी आप देखिए भटकोट और बूड़ा पिनाक ट्रेक की ताज़ा तस्वीरें.
फोटो एवं विवरण काफल ट्री के अनन्य साथी जयमित्र सिंह बिष्ट, हिमालयन जेफर, की फेसबुक से लिया गया है.
जयमित्र सिंह बिष्ट
अल्मोड़ा के जयमित्र बेहतरीन फोटोग्राफर होने के साथ साथ तमाम तरह की एडवेंचर गतिविधियों में मुब्तिला रहते हैं. उनका प्रतिष्ठान अल्मोड़ा किताबघर शहर के बुद्धिजीवियों का प्रिय अड्डा है. काफल ट्री के अन्तरंग सहयोगी.
इसे भी पढ़ें: पूस के मौसम में पहाड़ और डूबते चांद का अद्भुत नज़ारा : फोटो निबंध
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…
उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…
पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…
आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…
“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…