Featured

कोलकाता के सफर में बनारस के बाटी-चोखा का स्वाद

कौन कहता है कि जगह बदले तो खानपान बदलता है. स्वाद बदलता है या फिर खाने का अंदाज बदलता है. बनारस से 680 किलोमीटर दूर कोलकाता में बनारस का स्वाद लोगों की जुबान पर चढ़कर बोलता है.

वेजेटेरियन ही नहीं नॉन वेजेटेरियन भी बनारसी बाटी चोखा को ढूढते हुए वहां पहुंचते हैं और फिर वीक ऑफ पर खाने को लेकर वही उनकी फेवरेट जगह होती है. यकीन जानिए जब मैं वेज खाने की तलाश में गूगल कर रही थी और बाटी चोखा रेस्टोरेंट का नाम देखा तो मन किया जाकर देखते हैं. और फिर सवाल प्योर वेज खाने का भी था. लेकिन खाने का वही टेस्ट होगा लखनऊ या फिर वाराणसी वाला सोचा नहीं था. जैसे ही हमारी नजर बाटी चोखा रेस्टोरेंट पर पड़ी, चेहरे पर मुस्कान अपने आप तैर गई. हो भी क्यूं न वही लुक वहीं अंदाज. फिर भी खाने के उसी टेस्ट को लेकर जरा सोच में थी. तभी दरबान ने दरवाजा खोला और बड़ी तहजीब के साथ अंदर तक ले गया. कोलकाता में भी लखनवी अंदाज दिल को छू गया. इसके बाद इंटीरियर पर नजर गई. हूबहू राजधानी और वाराणसी की शक्ल का था. फिर तो तसल्ली हो गई कि स्वाद भी वही होगा. कुछ ही देर में हमारे जाने-पहचाने अंदाज में परोसी गई बाटी और चोखा. साथ में टमाटर-मिर्च और लहसुन वाली चटनी घी के साथ. स्वाद जैसे ही जुबान तक पहुंचा, मंुह से अपने आप निकल गया अरे वाह. लजीज. बिल्कुल वहीं स्वाद. फिर तो यही अपना अड्डा बन गया. हां बस एक दिक्कत थी कि चाय यहां शाम के 7 बजने के बाद नहीं मिलती.

वाराणसी से शुरू हुआ सफ़र कोलकाता तक पहुंचा और जल्दी ही नोएडा में भी होगी दस्तक. कोलकाता में बनारस के स्वाद को पाकर बहुत खुशी हुई तो बस फिर क्या था हमने मैनेजर से और वहां आए लोगों से बात की. मैनेजर एसके मिश्रा जी ने बताया कि कोलकाता में बाटी-चोखा की शुरूआत वर्ष 2015 में सॉल्ट लेक फाइव-डी में हुई. पहले साल से ही लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. खासतौर पर यूपी से आने वाले लोग बाटी चोखा ढूंढकर वहां पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि स्वाद से कोई समझौता न हो, इसके लिए बाटी-चोखा के शेफ रोटेट होते रहते हैं. कभी बनारस वाले लखनऊ तो कभी कोलकाता. कुछ इस तरह से होता है स्वाद का मैनजमेंट.

उन्होंने बताया कि वाराणसी, लखनऊ और कोलकाता के बाद जल्दी ही नोएडा में भी बनारस के स्वाद की दस्तक होगी. वहीं रेस्टोरेंट आए लोगों से जब बात की तो वह भी बनारस के स्वाद की तारीफ करते नहीं थके. टीसीएस में बतौर सॉफ्टवेयर काम करने वाले अयान और राजीव ने बताया कि यूं तो वे नॉन वेजेटेरियन हैं लेकिन वीकेंएड्स पर वे बाटी-चोखा ही आते हैं. अयान ने कहा कि गजब का स्वाद है इसमें. यहां का खाना खाकर सोचता हूं कि एक बार तो यूपी जरूर जाना चाहिए. बेहतरीन स्वाद है वहां के खाने में फिर चाहे यूपी का पुचका हो या फिर बाटी-चोखा.

प्रियंका पाण्डेय

यह आलेख हमारी पाठिका प्रियंका पाण्डेय ने भेजा है. पेशे से पत्रकार और रेडियो जॉकी प्रियंका लखनऊ में रहती हैं और लखनऊ दूरदर्शन में कम्पीयरिंग का काम करती हैं.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

उत्तराखंड में सेवा क्षेत्र का विकास व रणनीतियाँ

उत्तराखंड की भौगोलिक, सांस्कृतिक व पर्यावरणीय विशेषताएं इसे पारम्परिक व आधुनिक दोनों प्रकार की सेवाओं…

3 days ago

जब रुद्रचंद ने अकेले द्वन्द युद्ध जीतकर मुगलों को तराई से भगाया

अल्मोड़ा गजेटियर किताब के अनुसार, कुमाऊँ के एक नये राजा के शासनारंभ के समय सबसे…

1 week ago

कैसे बसी पाटलिपुत्र नगरी

हमारी वेबसाइट पर हम कथासरित्सागर की कहानियाँ साझा कर रहे हैं. इससे पहले आप "पुष्पदन्त…

1 week ago

पुष्पदंत बने वररुचि और सीखे वेद

आपने यह कहानी पढ़ी "पुष्पदन्त और माल्यवान को मिला श्राप". आज की कहानी में जानते…

1 week ago

चतुर कमला और उसके आलसी पति की कहानी

बहुत पुराने समय की बात है, एक पंजाबी गाँव में कमला नाम की एक स्त्री…

1 week ago

माँ! मैं बस लिख देना चाहती हूं- तुम्हारे नाम

आज दिसंबर की शुरुआत हो रही है और साल 2025 अपने आखिरी दिनों की तरफ…

1 week ago