Featured

पहाड़ के खेतों से पेरिस ओलम्पिक का सफ़र तय करने वाली अंकिता

उत्तराखंड के खेतों में अपने भाइयों संग प्रेक्टिस करने वाली अंकिता अब पेरिस ओलम्पिक में दिखेंगी. कभी गांव के खेतों में तो कभी पहाड़ की पतली सड़कों के किनारे-किनारे अंकिता के भाई सेना की तैयारी के लिये दौड़ते. अपने भाइयों को देखकर ही अंकिता ने भी दौड़ना सीखा. इस समय कोई नहीं जानता था पहाड़ की यह बेटी अपनी तमाम मुश्किलों और अभावों को मात देकर एक दिन ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई कर जायेगी.
(Ankita Dhyani Athlete Uttarakhand)

आठवीं कक्षा से दौड़ने का अभ्यास शुरू करने वाली उत्तराखंड की इस गोल्डन गर्ल एथलीट को दुनिया अंकिता ध्यानी के नाम से जानती है. अंकिता के पिता महिमानन्द खेती के जरिये परिवार का पालन पोषण करते हैं, इससे पहले वह प्राइवेट नौकरी किया करते थे. चार भाई-बहिनों के इस परिवार में अंकिता तीसरे नंबर पर हैं. परिवार की स्थिति जाहिर करती है कि अंकिता की माता लक्ष्मी देवी ने अपनी बेटी के हौसले बुलंद रखने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई होगी. वर्तमान में अपने परिवार का आर्थिक सहारा बनी अंकिता महज 22 वर्ष की हैं.

पौड़ी जिले के जयहरिखाल ब्लॉक में एक छोटा सा गांव है मेरुड़ा. इसी गांव से अंकिता के एथलेटिक्स करियर की शुरूआत होती है. अंकिता अपने गांव के सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को पाना पहला प्रशिक्षक मानती हैं.
(Ankita Dhyani Athlete Uttarakhand)

प्रोफेसनल तौर पर अंकिता ध्यानी ने 2016-2017 में एथलेटिक्स में पहला मजबूत कदम रखा और एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से तेलंगाना में आयोजित तीन हजार मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पाया. इसी वर्ष यूथ फेडरेशन की ओर से बड़ोदरा में आयोजित तीन हजार मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले अंकिता कक्षा आठ में पहली बार 2013-14 में रांची में संपन्न हुए स्कूल गेम्स में प्रतिभाग कर चुकी थी.     

अंकिता की प्रतिभा को देखते हुए मध्य रेलवे मुंबई ने विभागीय सेवा में लिया. मध्य रेलवे में ज्वाइनिंग के बाद अंकिता ने 87-वीं आल इंडिया इंटर रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2022 में प्रतिभाग किया और दस हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण, 1500 मीटर दौड़ में रजत और मिक्स रिले रेस में कांस्य पद जीता. अब तक अंकिता 16 गोल्ड, 7 सिल्वर और ब्रांज मैडल हासिल कर चुकी हैं. वर्तमान में बंगलोर में इन्डियन कैंप में ट्रेनिंग ले रही अंकिता इससे कुछ माह पहले ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भी गयी थी.
(Ankita Dhyani Athlete Uttarakhand)

अंकिता ओलम्पिक में जाने वाली उत्तराखंड की पहली महिला एथलीट हैं. आज अंकिता ध्यानी देश भर के करोड़ों युवाओं के लिये एक प्रेरणा हैं.

काफल ट्री फाउंडेशन

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

‘गया’ का दान ऐसे गया

साल 1846 ईसवी. अवध के कैंसर से जूझते नवाब अमजद अली शाह अपने अंतिम दिन…

4 hours ago

कोसी नदी ‘कौशिकी’ की कहानी

इस पहाड़ से निकल उस पहाड़कभी गुमसुम सी कभी दहाड़यूं गिरते-उठते, चलते मिल समंदर से…

3 days ago

यो बाटा का जानी हुल, सुरा सुरा देवी को मंदिर…

मुनस्यारी में एक छोटा सा गांव है सुरिंग. गांव से कुछ तीन किलोमीटर की खड़ी…

5 days ago

कुमौड़ गांव में हिलजात्रा : फोटो निबन्ध

हिलजात्रा एक ऐसी परंपरा जो पिछले 500 सालों से पिथौरागढ़ के कुमौड़ गाँव में चली…

6 days ago

शो मस्ट गो ऑन

मुझ जैसा आदमी... जिसके पास करने को कुछ नहीं है... जो बिलकुल अकेला हो और…

2 weeks ago

सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल : देश का प्रतिष्ठित स्कूल

किसी भी समाज के निर्माण से लेकर उसके सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास में शिक्षा की …

2 weeks ago