Featured

अल्मोड़ा: एक लाइव रोमांस

जिंदगी में प्यार का कोई कारण नहीं होता. प्यार कभी भी, किसी से भी हो सकता है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर अग्रमस्तिष्क और अवचेतन का कोई नियंत्रण नहीं होता. यह कहीं और से ड्राइव होता है. अल्मोड़े में कम से कम मेरे साथ तो ऐसा ही हुआ. (Almora a Live Romance)

दूर-दूर तक मझोले कद के पहाड़ियों और पहाड़ों से घिरा यह शहर मान्यता के अनुसार तीन देवियों की निगहबानी में है – स्याही देवी, बानड़ी देवी, कसार देवी. यहा के अल्प प्रवास में इन देवियों का इतिहास भले ही नहीं पता चल पाया हो परंतु इनकी चौबीस घंटे की निगहबानी का प्रभाव शहर में जरूर महसूस किया है. (Almora a Live Romance)

इसके साथ महसूस किया है उस ताप को, उस ऊर्जा को जो इस शहर की रग रग में से फूटती है. आपको अपने आगोश में लेती है और दूर दुनिया के किसी फंतासीलोक की सैर कराकर अपने रोमांस की गिरफ्त में ले लेती है.

यह शहर और यहां के बाशिंदे,यहां के जंगल, मोहल्ले, गली, कूचे, सब अपने आप में एक कविता हैं या प्रेम की किसी लम्बी कविता के अंश. यह सब किसी दूर पहाड़ी पर बैठे चरवाहे की बंसी की धुन पर नाचती कविता की तरह है जिसके शब्दों के, स्वरों के धुनों के, कोई मायने नहीं होते. इनके मायने खोजना भी एक अवैध प्रयास होता है. यह शहर कानों से सुना नहीं जा सकता, आंखों से देखा नहीं जा सकता, इस शहर को, यहां की शहरीअत को, यहां की ऊर्जा को, यहां के काव्यात्मक स्वाद को सिर्फ महसूस किया जा सकता है.

अल्मोड़े की व्याख्या नहीं हो सकती है. यहां की सभ्यता, तहजीब, गलियां, इमारतें, विचार, जीवन शैली सब में एक खास महीन ठसक है. एक अल्मोड़िया ठसक. इसे समझने के लिए मुक्त होना, उन्मुक्त होना अनिवार्य होता है. तभी समझ में आता है अल्मोड़ा.

अल्मोड़ा के फालतू साहब और उनका पीपीपी प्लान

शहर के प्रभाव को अपने आप पर धीरे-धीरे पड़ता देखा है. धीरे-धीरे महसूस किया है कि कुछ है जो जाने अनजाने में खींच रहा है, बुला रहा है, आवाज दे रहा है, जैसे शायद कोई परिंदा दुनिया के कई महाद्वीपों की यात्रा करके, सर्दियों में अपने घर आया हो.

चारों तरफ फैले देवदार के पेड़, उनकी पत्तियों से छन छन कर आती धूप, एक नए अस्तित्वलोक का सृजन करती है, जो एकदम विनम्र है, एकदम शांत है, प्राकृत है, निरावृत है. यह सिर्फ अनुभव हो सकता है. यह न कहा जा सकता है न सुना जा सकता है. न ही इसकी व्याख्या हो सकती है. यह सिर्फ महसूस किया जा सकता है.

कभी कभी अनगढ़, अतुकांत कविता लगने वाला यह शहर, अक्सर देर में समझ में आता है. यहां शब्दों के मायने अलग होते हैं. अल्मोड़ा शब्दों में, उनकी शब्दिता में, उनके प्रभाव में, उनके संप्रेषण में, कम विश्वास रखता है. यह भाव भाषा, शारीरिक भाषा, मानसिक भाषा, वाला शहर है. यहां शब्द संदेश संप्रेषण में पीछे रह जाते है.

अल्मोड़े के पान और पान वाले

शहरों में बसे मोहल्ले, मोहल्ले में बसे घर, घरों में रहने वाले लोग सब के सब किसी अज्ञात रोमांस का हिस्सा हैं.

संस्कृति, इतिहास, भाषा, कला, कविता, गद्य, विचार, उन्मुक्तता, सब अल्मोड़ा के स्व की अभिव्यक्ति का अंश मात्र है. जो प्रकट है वो आंखों से दिखता नहीं है, और जो दिखता है वह प्रकट नहीं होता. किसी भी अनजान व्यक्ति को यह शहर पहले पहल हल्का तिलिस्मी जान पड़ता है. पर ऐसा है नहीं अल्मोड़े को, यहां के प्रभाव को, यहां के महत्व को समझने के लिए यहां आना पड़ेगा, यहां शांत होकर किसी देवदार के किनारे बैठना पड़ेगा. अंदर से, बाहर से मौन होना पड़ेगा फिर जो सुनाई देगा वह होगा उस वीणा के स्वरों का अनुवाद जिसे स्वर्ग लोक के किसी कलाकार ने जमीन पर उतर कर, देवदार के पेड़ को काटकर बनाया था. जिसे अज्ञेय जी ने असाध्य वीणा का नाम दिया होगा. (Almora a Live Romance)

यह अपने आप में एक उच्चतम श्रेणी का रोमांस है. यह इतना साफ, महीना और पवित्र है कि रोमांस और अध्यात्म के बीच का पर्दा हटता सा दिखता है. पर जरूरी है कि अल्मोड़ा के ऊपर यह पर्दा पड़ा रहे नहीं तो आप यहां से कभी बाहर नहीं निकल पाएंगे.

अल्मोड़े का हरिया पेले

वाट्सएप में पोस्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

विवेक सौनकिया युवा लेखक हैं, सरकारी नौकरी करते हैं और फिलहाल कुमाऊँ के बागेश्वर नगर में तैनात हैं. विवेक इसके पहले अल्मोड़ा में थे. अल्मोड़ा शहर और उसकी अल्मोड़िया चाल का ऐसा महात्म्य बताया गया है कि वहां जाने वाले हर दिल-दिमाग वाले इंसान पर उसकी रगड़ के निशान पड़ना लाजिमी है. विवेक पर पड़े ये निशान रगड़ से कुछ ज़्यादा गिने जाने चाहिए क्योंकि अल्मोड़ा में कुछ ही माह रहकर वे तकरीबन अल्मोड़िया हो गए हैं. वे अपने अल्मोड़ा-मेमोयर्स लिख रहे हैं

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

View Comments

  • बहुत सुंदर
    कभी कन्हैयालाल नंदलाल बाल मिठाई वालों के बारे में कुछ लिखें।

Recent Posts

कार्तिक स्वामी मंदिर: धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आध्यात्मिक संगम

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड राज्य में स्थित है और यह एक प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल…

6 hours ago

‘पत्थर और पानी’ एक यात्री की बचपन की ओर यात्रा

‘जोहार में भारत के आखिरी गांव मिलम ने निकट आकर मुझे पहले यह अहसास दिया…

3 days ago

पहाड़ में बसंत और एक सर्वहारा पेड़ की कथा व्यथा

वनस्पति जगत के वर्गीकरण में बॉहीन भाइयों (गास्पर्ड और जोहान्न बॉहीन) के उल्लेखनीय योगदान को…

3 days ago

पर्यावरण का नाश करके दिया पृथ्वी बचाने का संदेश

पृथ्वी दिवस पर विशेष सरकारी महकमा पर्यावरण और पृथ्वी बचाने के संदेश देने के लिए…

6 days ago

‘भिटौली’ छापरी से ऑनलाइन तक

पहाड़ों खासकर कुमाऊं में चैत्र माह यानी नववर्ष के पहले महिने बहिन बेटी को भिटौली…

1 week ago

उत्तराखण्ड के मतदाताओं की इतनी निराशा के मायने

-हरीश जोशी (नई लोक सभा गठन हेतु गतिमान देशव्यापी सामान्य निर्वाचन के प्रथम चरण में…

1 week ago