Featured

गढ़वाल के जौनपुर क्षेत्र की इष्ट देवी तिलका का मंदिर

गढ़वाल मंडल के जौनपुर क्षेत्र की सिल्वाड़ पट्टी के बाड़ासारी गाँव में भदरीगाड़ के ऊपर तिरस की सुरम्य घाटी में स्थानीय तिलकादेवी का मंदिर स्थापित है. इसी के ऊपर नागटिब्बा नामक स्थान पर नागदेवता का मंदिर भी है. यहाँ पर वैशाख के महीने में मेले का भी आयोजन किया जाता है. इस मेले में स्थानीय लोग काफी संख्या में भागीदारी करते हैं. इस मौके पर इष्ट देवी की आराधना की जाती है.

इस सम्बन्ध में तिरस घाटी के लोगों के बीच एक जनश्रुति प्रचलन में है, इसमें कहा जाता है कि किसी एक कोली गाँव में भीगू नाम का एक व्यक्ति था जो बहुत ही सज्जन और परोपकारी किस्म का था. समय-कुसमय में रुपये-पैसे से भी लोगों की भी दिल खोलकर मदद किया करता था. इसी वजह से आसपास के गाँवों के के निवासी उसे भिग्गू सेठ भी कहा करते थे. भीगू के 6 पुत्र थे मगर कोई पुत्री नहीं थी. भीगू ने पुत्री की चाहत में नाग देवता की आराधना, तपस्या की. उसने संकल्प लिया कि अगर उसके घर कन्या का जन्म हुआ तो वह देवता को जात देगा. देवता के आशीर्वाद से उसके घर में कन्या का जन्म हुआ, इस कन्या का नाम तिलका रखा गया. भीगू इस मौके पर देवता को जात देना भूल गया.

तिलका एक सुन्दर और सुशील कन्या थी. जवान होने तक वह और रूपवती हो गयी. भीगू ने चिन्यालीसौड़ में उसके लिए वर ढूँढा और विवाह की तैयारी में लग गया. उसके सभी लड़के शादी का सामान लेने के लिए पास ही के एक कस्बे पन्तवाड़ी चले गए. जब वे शादी का सामन लेकर लौट रहे थे तभी रास्ते में पड़ने वाली असलगाड़ नदी में बाढ़ आ गयी. उनके साथ एक दलित भी था. नदी पार करते हुए सभी बाढ़ में बह गए किन्तु वह दलित युवक किसी प्रकार बचने में सफल रहा. उस दलित युवक ने भीगू के घर पहुंचकर इस दुर्घटना की सूचना दी तो उसके घर घर में हाहाकार मच गया. घरवालों के साथ-साथ ही सारा गाँव भी शोक में डूब गया.

कुछ ही समय बाद विवाह की तिथि भी नजदीक आ गयी. अब पुत्री की शादी तो करनी ही थी. किसी तरह भारी मन के साथ कन्या को ससुराल के लिए विदा कर दिया गया. विदाई के बाद कन्या को कहार डोली में बिठाकर ले चले. जब कहार डोली लेकर काड़ी गाँव के पास कौलीसौड़ नामक स्थान पर पहुंचे तो उन्हें पालकी भारी लगने लगी. उन्होंने इसका कारण जानने के लिए उन्होंने डोली को उतारकर उसके भीतर देखा. अन्दर झाँकने पर वे हैरान रह गए. वहां दुल्हन के स्थान पर एक नाग बैठा था. उस समय वह ज्यों ही बाहर निकला तो कोलियों (कहारों) ने उसे मार दिया. मान्यता है कि नाग को मारने के अभिशाप से ही तिलकादेवी के निकठस्थ सात गाँवों से कोलियों का वंशनाश हो गया.

इस खबर को सुनने के बाद भीगू को याद आया कि उसने पुत्री की प्राप्ति होने पर नाग देवता की जात का संकल्प लिया था जिसे वह भूल गया. यह याद आने पर उसने नागटीला के नागदेवता के मंदिर के पास ही पुत्री तिलका के नाम से इस मंदिर का निर्माण करवाया.

उत्तराखण्ड ज्ञानकोष (डी. डी. शर्मा के आधार पर)

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Sudhir Kumar

Recent Posts

कुमाउँनी बोलने, लिखने, सीखने और समझने वालों के लिए उपयोगी किताब

1980 के दशक में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग में प्रवक्ता रहे पूरन चंद्र जोशी.…

3 days ago

कार्तिक स्वामी मंदिर: धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आध्यात्मिक संगम

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड राज्य में स्थित है और यह एक प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल…

5 days ago

‘पत्थर और पानी’ एक यात्री की बचपन की ओर यात्रा

‘जोहार में भारत के आखिरी गांव मिलम ने निकट आकर मुझे पहले यह अहसास दिया…

1 week ago

पहाड़ में बसंत और एक सर्वहारा पेड़ की कथा व्यथा

वनस्पति जगत के वर्गीकरण में बॉहीन भाइयों (गास्पर्ड और जोहान्न बॉहीन) के उल्लेखनीय योगदान को…

1 week ago

पर्यावरण का नाश करके दिया पृथ्वी बचाने का संदेश

पृथ्वी दिवस पर विशेष सरकारी महकमा पर्यावरण और पृथ्वी बचाने के संदेश देने के लिए…

2 weeks ago

‘भिटौली’ छापरी से ऑनलाइन तक

पहाड़ों खासकर कुमाऊं में चैत्र माह यानी नववर्ष के पहले महिने बहिन बेटी को भिटौली…

2 weeks ago