Featured

सिनेमा : परिवार नियोजन योजनाओं की बलि चढ़ती महिलाएं

दीपा धनराज की भारत सरकार के परिवार नियोजन कार्यक्रम की कड़ी आलोचना करने वाली दस्तावेजी फिल्म समथिंग लाइक अ वार की शुरुआत में ही जब स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जे एल मेहता लेप्रोस्कोपिक नसबंदी के बारे में बता रहे हैं तब बहुत कुशलता के साथ नवरोज कांट्रेक्टर का कैमरा नसबंदी हो रही औरत के जबड़े को अपने वार्ड बॉय के हाथों से दबाया हुआ कैद कर पाता है. मानों किसी औरत को नहीं बल्कि किसी जानवर के जबड़े पकड़ कर जबरदस्ती योजना थोपी जा रही हो. यह पूरी फ़िल्म स्त्री की यौनिकता और नसबंदी कार्यक्रम की व्यर्थता को पूरी गंभीरता से सामने लाती है. 2014 के नवम्बर महीने में छतीसगढ़ में नसबंदी के दौरान सरकारी लापरवाही के कारण मारी गयी औरतें सरकार का कोई नया आइना नहीं बल्कि सरकार की स्थायी छवि की पुनरावृत्ति ही है जो समय के बदलने के साथ और लालची और जन विरोधी हुई है.

1991 में बनी दीपा धनराज की फिल्म समथिंग लाइक अ वार यूं तो मुख्य रूप से परिवार नियोजन प्रोग्राम में महिला की बलि और स्त्री यौनिकता के प्रश्न को केंद्र में रखती है लेकिन इसी क्रम में हमें कुछ महत्वपूर्ण साजिशों के बारे में भी पता चलता है. 1980 के दशक में परिवार नियोजन के लिए स्त्रियों पर नोरप्लांट जैसे हार्मोनल निरोधक का इस्तेमाल भी किया गया. यह ख़ासा नुकसानदायक निरोधक है जिसके बेजे प्रयोग के लिए हर जगह इसकी आलोचना हुई. इस फिल्म में भी दो महिलाओं से बातचीत के जरिये हमें अपनी सरकार की अपने लोगों के प्रति लापरवाही और विदेशी हितों के साथ सीधे जुड़ने के षड्यंत्र का पता चलता है.

समथिंग लाइक अ वार में उद्धृत महाराष्ट्र के परिवार नियोजन विभाग के निदेशक डॉ डी एन पाल का 1976 में दिया कथन गौर करने लायक है : “If some accesses appear, don’t blame me. You must consider it something like a war. There has been pressure to show result.Whether you like it or not there will be a few dead people. “ यानि ज्यादतियों की जिम्मेवारी उस कर्मचारी और सरकार की नहीं है . यह तो नतीजे हासिल करनी की हडबडी में हुई गलतियां हैं जिसे वे गलतियाँ भी न कहकर किसी अघोषित युद्ध की संज्ञा देते हैं.”
यह अघोषित युद्ध असल में किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि बेशर्मी से अपने ही लोगों के खिलाफ लादा जा रहा है इसी कारण बेशर्मी से अच्छे दिनों की सरकारी घोषणा के साथ ही जीवन रोधक दवाइयों की कीमतें आसमान छूने लगीं.

संजय जोशी पिछले तकरीबन दो दशकों से बेहतर सिनेमा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयत्नरत हैं. उनकी संस्था ‘प्रतिरोध का सिनेमा’ पारम्परिक सिनेमाई कुलीनता के विरोध में उठने वाली एक अनूठी आवाज़ है जिसने फिल्म समारोहों को महानगरों की चकाचौंध से दूर छोटे-छोटे कस्बों तक पहुंचा दिया है. इसके अलावा संजय साहित्यिक प्रकाशन नवारुण के भी कर्ताधर्ता हैं.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Sudhir Kumar

Recent Posts

नेत्रदान करने वाली चम्पावत की पहली महिला हरिप्रिया गहतोड़ी और उनका प्रेरणादायी परिवार

लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…

1 week ago

भैलो रे भैलो काखड़ी को रैलू उज्यालू आलो अंधेरो भगलू

इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …

1 week ago

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए

तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…

2 weeks ago

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

2 weeks ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

3 weeks ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

3 weeks ago