समाज

डीडीहाट के सौगांव की कहानी

हर गांव के बसने की एक कहानी होती है. उत्तराखंड में भी बहुत से ऐसे गांव हैं जो पिछले दस-एक दशकों पूर्व ही बसे हैं. पिथौरागढ़ जिले में डीडीहाट क्षेत्र में एक गांव है सौगांव. सेलकुड़ीधार से तड़केश्वर गाड़ को पार कर छः किमी की दूरी पर बसा यह गांव उत्तराखंड की सबसे उपजाऊ घाटियों में माना जाता है. इस गांव में मौर या महर और खोलिया जाति के लोग रहते हैं. गोविन्द सिंह द्वारा लिखे इस लेख में पढ़िये कि किस तरह खोलिया और मौर जाति के लोग सौगांव में बसे : संपादक

खोली में एक बूढ़े खोलिया के चार के बेटे थे. जिनमें सबसे छोटे का नाम था पुटकिया. पुटकिया लाटा था जिसके कारण तीनों भाई और उसका पिता उसे परिवार पर बोझ मानते थे. पुटकिया को हर रोज डंगर चराने जंगल भेजा करते. जंगल में एक तरफ तो घासी पातल तो दूसरी ओर चिरकटड़ा का धुरा था. बांज-बुरांश के इस जंगल में हेमशा बाघ-भालू का खतरा था.

पुटकिया के परिवार को उसकी कोई चिंता नहीं थी उनकी बाला से बाघ खाए तो खाए. इन्हें लगता लाटा-काला तो है ही बाघ खा लेगा तो जमींन का एक हिस्सा बच जायेगा. पिता और भाइयों के इस व्यवहार को देखकर पुटकिया एक दिन गांव से भाग गया.

चलते चलते पहले वह जौराशी पहुंचा और फिर वहां से तड़खेत. तड़केश्वर गाड़ के किनारे बसे एक सुंदर से गांव में इन दिनों एक ब्राह्मण का राज था. इस ब्राह्मण का नाम था बयाल. तड़खेत, सौगांव, चिटगालगांव, अगड़ाखन, कन्यूरा, खांकर, भाटिगांव, पतलिया और कांडा इन सब गांवों पर बयाल ब्राह्मण का ही राज था. तड़खेत और चिटगालगांव में उसके अपने लोग रहते बाकि के गांवों में खेती होती.

पुटकिया की कद-काठी अच्छी थी इसलिये बयाल ने उसे अपना हलिया रख दिया. दो वक्त की रोटी के बदले पुटकिया बयाल के खेतों में खूब मेहनत से काम करता. न पुटकिया ने कभी बयाल के काम को नौकरी समझा न बयाल ने कभी पुटकिया को नौकर समझा.

एक दिन जब पुटकिया खेतों में हल चला रहा था तो बयाल के दो छोटे लड़के उसे खाना देने खेत पर आये. उन्होंने मजाक मस्ती में पुटकिया को खाना नहीं दिया और सोचा की देखें अब पुटकिया क्या करता है. ऐसा वे पहले भी एक दो बार कर चुके थे. पुटकिया छोटी-मोटी बातों का कभी बुरा न मानता.

भूख से जब पुटकिया बेहाल हो गया तो बयाल के लड़के उस पर हंसने लगे. पुटकिया को अपनी स्थिति के ऊपर बेहद गुस्सा आया और उसने पास में रखे मिट्टी के ढेले बराबर करने वाले यंत्र (डलौट) से अपने ही सर पर मार दिया. लड़के डर गये और घर जाकर अपनी मां को सब बता दिया.

वह घबराकर अपने पति के पास गयी दोनों ने बच्चों को खूब डांट लगाई और खेत की तरफ़ दौड़े. पुटकिया का मुंह काला पड़ा था और आंखें लाल थी. उसने इशारों में कहा कि बहुत हुआ अब वह चला अपने घर. बयाल परिवार ने खूब अनुनय-विनय किया पर पुटकिया न माना.

बयाल ब्राह्मण ने पुटकिया के सामने खांकर और कन्यूरा गांव लेने का प्रस्ताव रखा. पुटकिया ने यह कहकर प्रस्ताव नहीं माना कि कौन कन्यूर गांव जायेगा वहां तो बाघ खा जायेगा. फिर उसे एक बड़ा गांव कांडा देने का प्रस्ताव दिया तो उसने वह भी यह कहकर मंजूर नहीं किया कि कांडा ऊंचाई पर वहां हौलिया बाग आता है. बयाल ब्राह्मण इसपर नाराज हो गया और पुटकिया को दो दिन जेल में डाल दिया.

पुटकिया महाहठी था उसने तब भी बयाल ब्राह्मण की बात नहीं मानी. फिर उसे सौगांव की थात देने की बात हुई इस पर पुटकिया मान गया. सौगांव पहुंच कर वह वहां दो दिन रहा लेकिन उसे वहां डर लगने लगा तो वह वहां से जमतड़ा गया.

जमतड़ मौर या महर लोगों का गांव था. जमतड़ के मौर लोगों से पुटकिया की बचपन से पहचान थी. उसने एक मौर के बेटे से अपने साथ चलने को कहा. उसने प्रस्ताव रखा की गांव के चार दुकड़े करेंगे एक टुकड़ा तेरा बाकि तीन मेंरे. मौर का बेटा मान गया और तभी से सौगांव में दो जातियां महर और खोलिया रहती हैं.

पहाड़ के पिथौरागढ़-चम्पावत अंक में गोविन्द सिंह के लेख बचपन की छवियां के आधार पर.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Girish Lohani

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

2 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

3 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

4 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago