पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं. 16 सितंबर 1975 को सीमांत पिथौरागढ़ जिले के टुंडी गांव में पुष्कर सिंह धामी का जन्म हुआ. पुष्कर सिंह धामी के पिता सेना में रह चुके हैं. पुष्कर सिंह धामी उधमसिंह जिले के खटीमा से विधायक हैं. बीते विधानसभा चुनाव में वह यहां से लगातार दूसरी बार विधायक पद का चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. शिक्षा की बात करें तो पुष्कर सिंह धामी ने मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंध में मास्टर्स किया है.
(Pushkar Singh Dhami Biography)
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे. उत्तराखंड विधानमंडल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘मेरी पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को चुना है. हम एक साथ मिलकर लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे. हम लोगों के लिए काम करने की चुनौती को स्वीकार करते हैं. बताया जा रहा है कि धामी आज शाम करीब 6 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
पुष्कर सिंह धामी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं. राजनीतिक क्षेत्र में भगत सिंह कोश्यारी पुष्कर सिंह धामी के गुरु माने जाते हैं. पुष्कर सिंह धामी पूर्व में भगत सिंह कोशियारी के ओएसडी भी रहे हैं.
(Pushkar Singh Dhami Biography)
गौरतलब है कि एक नाटकीय घटनाक्रम के बात बीते दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देर रात राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. आज पुष्कर सिंह धामी के चुने जाने से पहले उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि नए नेता का चुनाव करने के बाद हम सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलेंगे. चुनाव आयोग को उपचुनाव कराने में कोई समस्या नहीं थी लेकिन कोविड के कारण यह अमल में नहीं आ सका. ऐसे में इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प बचा था.
मदन कौशिक ने कहा – हम राष्ट्रीय पार्टी हैं. जब चुनाव में जाते हैं तो अगले 5 साल के लिए घोषणा पत्र जारी करते हैं और बताते हैं कि हम इन पर काम करेंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री कोई भी हो वह काम जारी रहेगा.
(Pushkar Singh Dhami Biography)
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
दिन गुजरा रातें बीतीं और दीर्घ समय अंतराल के बाद कागज काला कर मन को…
हरे-घने हिमालयी जंगलों में, कई लोगों की नजरों से दूर, एक छोटी लेकिन वृक्ष की…
उत्तराखण्ड में जमीनों के अंधाधुंध खरीद फरोख्त पर लगाम लगाने और यहॉ के मूल निवासियों…
देवेन्द्र मेवाड़ी साहित्य की दुनिया में मेरा पहला प्यार था. दुर्भाग्य से हममें से कोई…
किताब की पैकिंग खुली तो आकर्षक सा मुखपन्ना था, नीले से पहाड़ पर सफेदी के…
गढ़वाल का प्रवेश द्वार और वर्तमान कोटद्वार-भाबर क्षेत्र 1900 के आसपास खाम स्टेट में आता…