Featured

सृजन के शिखर पर गढ़वाली शार्ट फिल्म ‘पाताल-ती’

अच्छी फिल्म समीक्षा के लिए जरूरी है कि समीक्षक, खूब-सारी फिल्म देखता रहता हो. अपनी बात करूं तो सालों से कोई फिल्म देखी ही नहीं. ना थियेटर में और न ही किसी दूसरे माध्यम में. पिछली बार देखी फिल्मों को याद करूं तो वो एक जर्मन फिल्म थी और दूसरी ब्रिटिश. हाॅलीवुड मूवीज़ भी कह सकते हैं. दोनों विश्वयुद्ध से सम्बंधित थी और अपने किसी प्रोजेक्ट के होमवर्क को पुख्ता करने के लिए देखी थी.
(Pataal-tee Film Review)

अच्छी फिल्म समीक्षा के लिए जरूरी है कि समीक्षक, खूब-सारी फिल्म देखता रहता हो. अपनी बात करूं तो सालों से कोई फिल्म देखी ही नहीं. ना थियेटर में और न ही किसी दूसरे माध्यम में. पिछली बार देखी फिल्मों को याद करूं तो वो एक जर्मन फिल्म थी और दूसरी ब्रिटिश. हाॅलीवुड मूवीज़ भी कह सकते हैं. दोनों विश्वयुद्ध से सम्बंधित थी और अपने किसी प्रोजेक्ट के होमवर्क को पुख्ता करने के लिए देखी थी.
(Pataal-tee Film Review)

बीता रविवार इसलिए भी एक इतिहास बन गया कि थियेटर में एक नहीं दो फिल्में देखी. पाताल ती और सुनपट. दोनों गढ़वाली शार्ट फिल्में हैं और क्रमशः बुसान इंटनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल और इंडियन नेशनल फिल्म फेस्टवल गोवा में चयनित और प्रदर्शित हो चुकी हैं. थियेटर था, हिमालयन कल्चरल सेंटर नींबूवाला, देहरादून. थियेटर में आईएमए के जेंटलमैन कैडेट्स की आर्ट एग्जीबिशन बोनस के रूप में देखने को मिली.

आर्ट फिल्मों को देखने के लिए धैर्य चाहिए होता है. थीम से परिचय भी और बिहाइंड द सीन देखने की दृष्टि भी. पाताल ती की बात करें तो निश्चित ही विषय या कथा व शिल्प चयन के लिए निर्देशक को दाद देनी पड़ेगी. फिल्म शार्ट जरूर है पर निर्देशक ने कोई शार्ट-कट नहीं लिया है. लोकेशन्स की बात की जाए तो वो आम यात्री के लिए ही अत्यंत दुर्गम हैं तो फिर फिल्म-यूनिट के लिए तो काम खतरनाक स्तर का ही हो जाता है. मुख्य लोकेशन तिब्बत-सीमांत का अंतिम भारतीय गाँव मलारी, कोषा के खड़े पर्वत-पहाड़ हैं. नगण्य संवाद हैं, फिर भी फिल्म मुखर है. कारण, युवा नायक आयुष की बोलती आँखें हैं और प्राकृतिक ध्वनियों का सटीक, खूबसूरत प्रयोग. कैमरामैन का कौशल भी सराहनीय है. वो जो दिखाना चाहते थे, उसे बखूबी पिक्चराइज़ कर पाये हैं.

फिल्म की विषयवस्तु एक भोटिया लोककथा पर आधारित है. इसमें एक मरणासन्न वृद्ध की पाताल ती पाने की तड़प को पूरा करने, उसका पोता अनजाने-अनदेखे गंतव्य की ओर निकल जाता है, दादी की खतरों-भरी-राह की चेतावनी के बावजूद. दर्शकों को सहज हि फिल्म नायक में सिंदबाद जहाजी का अक़्स दिखने लगता है. पाताल ती, भोटिया जनजाति के मिथकों में वर्णित पवित्र-जल है. पाताल ती का उनके लिए वही महत्व है जो गंगाजल का हिंदुओ के लिए, आब-ए-ज़मज़म का मुसलमानों के लिए और होली वाटर का क्रिश्चियन्स के लिए है.

आर्ट फिल्म और फीचर फिल्म में एक अंतर मुझे ये भी लगता है कि फीचर फिल्म जहाँ संस्कृति का जनरलाइजेशन करती दिखती है तो वहीं आर्ट फिल्म विशिष्ठता और विविधता पर फोकस करती है, उसे हाइलाइट करती है. पाताल ती की ही बात करें तो, इस फिल्म को देखने से पहले क्या कोई कल्पना कर सकता है कि गंगा के जलागम क्षेत्र में ऐसे भी रहवासी हैं जो जीवन की विदाई के क्षण, अपनी जिह्वा पर पाताल ती की नमी की अभिलाषा रखते होंगे.
(Pataal-tee Film Review)

फिल्म के किसी दर्शक ने सवाल उठाया था कि पाताल ती के लिए नायक शिखर की ओर क्यों जाता है, उसे तो गहरे उतरना चाहिए था. मिथकीय उत्तर ये कि मिथक-वर्णित जल के लिए कई बार चढ़ना-उतरना होता है. वो किसी भी मिथ में सीधी राह में नहीं मिलता. और विज्ञान-सम्मत उत्तर ये कि लोकेशन के प्रमुख मोटर मार्ग में तपोवन में हॉट वाटर स्प्रिंग है, जिससे निकलता पानी, उत्तराखण्ड के किसी भी अन्य स्रोत से गर्म है. ये गर्म पानी धरती के गर्भ से निकलता है और इसे पाताल ती कहना पूर्णतया सार्थक है. फिल्म में दिखाये गये ताल-स्रोत में उठते बुलबुले भी इस बात को पुष्ट करते हैं कि पानी ताल की गहराई में स्थित किसी गहरे स्रोत से निकल रहा है.

बिहाइंड द सीन ये कि सीमांत के गाँव से युवा पीढ़ी गायब है. वहाँ गिनती के घरों में बूढ़े और बच्चे ही रह गये हैं. वहाँ हवा अभी इतनी साफ है कि आसमान असली नीले रंग में, नंगी आँखों से देखा जा सकता है. और ये भी कि शिखर पर रहने वाले लोग स्वाभाविक रूप से नीचे से ऊपर उठने वाली चीजों के प्रति सम्मान और श्रद्धा रखते हैं. पाताल ती के प्रति श्रद्धा का भी यही प्राकृतिक और स्वाभाविक कारण है. ऊँचे शिखरों पर आरोहण के लिए हौसला और जज़्बा चाहिए होता है जबकि गिराने के लिए महज गुरुत्व ही काफी है.

नायक के ज़िक्र के बगैर समीक्षा अधूरी रहेगी. उसके हिस्से कोई संवाद नहीं था फिर भी फिल्म और दर्शकों में संवादहीनता नहीं दिखती है. चौदहवर्षीय नायक, आयुष अपने भोले चेहरे और बोलती आँखों से, दर्शकों को सब कुछ समझा पाने में समर्थ है. दादा की अंतिम अभिलाषा-पूर्ति का उसका संकल्प, कठिन यात्रा की बाधाएँ और अंत में दादा की आत्मा को पाताल ती प्राप्त होने का संतोष.
(Pataal-tee Film Review)

गढ़वाली जैसी न्यून व्यवहारियों वाली भाषा में आर्ट फिल्म (शार्ट) बनाने के लिए जुनून की जरूरत होती है. इस जुनून को दर्शक-दीर्घा का आँकड़ा ही परवान चढ़ा सकता है. जब संख्या कम हो तो समूह में एकत्र होकर इसे बड़ा होने का मनोबल प्राप्त किया जा सकता है. पृथक राज्य बनने के बावजूद, सांस्कृतिक पहचान की छटपटाहट से मुक्त होने के लिए क्या ये बात कम है कि हमारे इलाके की किसी विस्मृत लोककथा को देश-दुनिया ने रूपहले पर्दे पर देखा, समझा और सराहा.

बड़ी चुनौतियों का सामना उससे भी बड़े हौसले से करने वाले पाताल ती के निर्देशक संतोष रावत जो रॉ इमोशन्स को पकड़ने और प्रदर्शित करने में भी उतने ही सफल दिखे, जितने कथ्य-शिल्प के चयन में. प्रोड्यूसर गजेन्द्र रौतेला और कैमरामैन दिव्यांशु रौतेला पिता-पुत्र हैं. पिता के पास ट्रैकिंग का लम्बा अनुभव है, अध्ययन का व्यसन व सृजन का जज़्बा और इतिहास. पुत्र ने ये सब जींस से भी हासिल किया है और सान्निध्य व लगन से भी. छोटी उम्र में पकड़ी राह उन्हें बड़ी मंज़िल दिलाएगी. फिल्म में नायक, सहनायक/नायिका सहित पूरी यूनिट को बहुत-बहुत बधाई. उच्चतर मंज़िलों को हासिल करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ.  

जो साथी इस बार नहीं देख पाये वो अगला मौका भूल कर भी न चूकें. शुरू में ही कहा था कि मैं फिल्में ही नहीं देखता तो उनकी समीक्षा क्या करूंगा. बहरहाल फिलम-चरचा ही समझ लीजिए.
(Pataal-tee Film Review)

देवेश जोशी 

1 अगस्त 1967 को जन्मे देवेश जोशी फिलहाल राजकीय इण्टरमीडिएट काॅलेज में प्रवक्ता हैं. उनकी प्रकाशित पुस्तकें है: जिंदा रहेंगी यात्राएँ (संपादन, पहाड़ नैनीताल से प्रकाशित), उत्तरांचल स्वप्निल पर्वत प्रदेश (संपादन, गोपेश्वर से प्रकाशित), शोध-पुस्तिका कैप्टन धूम सिंह चौहान और घुघती ना बास (लेख संग्रह विनसर देहरादून से प्रकाशित). उनके दो कविता संग्रह – घाम-बरखा-छैल, गाणि गिणी गीणि धरीं भी छपे हैं. वे एक दर्जन से अधिक विभागीय पत्रिकाओं में लेखन-सम्पादन और आकाशवाणी नजीबाबाद से गीत-कविता का प्रसारण कर चुके हैं. 

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

View Comments

  • जो था वह सरलता से लिख दिया।
    फिल्म तो बड़ी गहरी है
    मैं तो खूब फ़िल्में देखता आया और छटपटाया ऊबता भी रहा
    पाताल टी देखी तो लगा
    कि
    बनाने वाले की सोच कितनी साफ है
    और इसे उतार सामने रख देने का
    माध्यम उसने कितना सही चुना
    मैंने कठिन चढ़ाईयां भी चढ़ी थीं पहाड़ पे
    तो वह याद आ जीवंत हो उठी
    हौसला दे गईं फिर
    अब तो शाबासी देने का हक है मुझे
    कि अपने साथी निकोन के वाइड और टेली लेंस से
    पहाड़ का तलाऊं -उपरांऊ, हिम -रौखड़ खूब जी भर खींचा
    और जो छायाँकन यहां पाया उसने मन भिगा दिया
    बहुत बढ़िया खूब रचा बड़ा मर्मस्पर्शी रचा
    जी रैया जागी रैया।

Recent Posts

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

1 hour ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

2 hours ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

5 days ago

साधो ! देखो ये जग बौराना

पिछली कड़ी : उसके इशारे मुझको यहां ले आये मोहन निवास में अपने कागजातों के…

1 week ago

कफ़न चोर: धर्मवीर भारती की लघुकथा

सकीना की बुख़ार से जलती हुई पलकों पर एक आंसू चू पड़ा. (Kafan Chor Hindi Story…

1 week ago

कहानी : फर्क

राकेश ने बस स्टेशन पहुँच कर टिकट काउंटर से टिकट लिया, हालाँकि टिकट लेने में…

1 week ago