Default

जीवित हो अगर, तो जियो जमकर

बुद्ध से जुड़ी हुई कई कथाएं हैं, जो हमें जीवन के बहुत गहरे संदेश देती हैं. ऐसी ही एक कथा है बुद्ध और गौतमी की. बुद्ध के समय में श्रावस्ती नगरी में एक कृशा गौतमी नामक महिला रहती थी. उसका एक बेटा था, जो अचानक बीमार होकर मर गया. कुछ समय पहले ही उसके पति का भी देहांत हुआ था. उस पर जैसे दुख का पहाड़ टूट पड़ा. पति की मृत्यु के बाद वह बेटे के आसरे ही जी रही थी. Mind Fit 12 Column by Sundar Chand Thakur

गौतम बुद्ध उसी नगर के पास रुके हुए थे. लोगों ने महिला को समझाया – रोओ मत, इतना दुखी मत हो.

तुम बच्चे को बुद्ध के पास क्यों नहीं ले जाती. वे बहुत दयालु हैं. वह इसे फिर से जीवित कर देंगे.

महिला बच्चे के शव के साथ भागी-भागी बुद्ध के पास पहुंची.

बुद्ध ने महिला की ओर देखा. उन्होंने उसे बच्चे को अपने सामने ही लिटाने को कहा.

‘हां, मैं इसे जीवित कर दूंगा, लेकिन तुम्हें एक शर्त पूरी करनी होगी,’ बुद्ध बोले.

महिला बोली – ‘बच्चे के लिए मैं अपनी जान भी देने को तैयार हूं.’

बुद्ध बोले – ‘यह एक छोटी-सी शर्त है. मैं कभी बड़ी मांग नहीं करता. तुम बस बगल के गांव में जाओ और कहीं से सरसों के कुछ दाने ले आओ. बस एक बात याद रखना. सरसों के दाने ऐसे घर से आने चाहिए, जहां कभी किसी की मृत्यु नहीं हुई हो.’ Mind Fit 12 Column by Sundar Chand Thakur

महिला अपने बच्चे के दुख में पगलाई हुई थी. वह बुद्ध की बात को समझ नहीं पाई कि कोई ऐसा घर नहीं हो सकता, जहां कभी किसी की मृत्यु ही नहीं हुई हो.

वह दौड़ी-दौड़ी गांव पहुंची. वह जानती थी कि हर घर में सरसों थी, क्योंकि गांव के सभी लोगों ने फसल के रूप में उसी की खेती की थी.

उसने कई द्वार खटखटाए. लोगों ने उसकी कहानी सुनकर कहा – ‘बस सरसों के कुछ दाने? हम बैलगाड़ी भरकर सरसों दे सकते हैं, लेकिन तुम्हारी शर्त पूरी नहीं हो सकती. हमारे घर में कई लोगों की मृत्यु हुई है, हमारे सरसों के दाने तुम्हारे किसी काम के नहीं.’

जब रात हुई, तो महिला को होश आया. उसने हर घर का दरवाजा खटखटाया था. धीरे-धीरे उसे समझ आया कि मृत्यु तो होनी ही है. सभी को मरना पड़ता है. इससे बचने का कोई रास्ता नहीं.

जब वह बुद्ध के पास लौटकर आई, तो वह पूरी तरह बदल चुकी थी.

बुद्ध के पास उसका बच्चा जमीन पर लेटा हुआ था और बुद्ध इंतजार कर रहे थे.

बुद्ध ने महिला से पूछा – ‘सरसों के दाने कहां हैं.’

महिला हंसी और बुद्ध के चरणों में गिर गई.

‘मुझे भी अपने रास्ते पर ले चलो, क्योंकि मैं तुम्हारा संदेश समझ चुकी हूं. हर व्यक्ति को मरना होता है. आज मेरा बेटा मरा है. कुछ समय पहले मेरे पति का देहांत हुआ था. कल मैं भी नहीं रहूंगी. मैं मरने से पहले मृत्यु के पार निकलना चाहती हूं. अब मैं अपने बेटे को दोबारा जीवित नहीं करना चाहती. मैं अब खुद कभी नष्ट नहीं होने वाले जीवन का साक्षात्कार करना चाहती हूं.’ Mind Fit 12 Column by Sundar Chand Thakur

बुद्ध बोले – ‘तुम्हें भेजने का उद्देश्य ही यही था कि तुम जाग जाओ.’

और बुद्ध ने कुशा गौतमी को दीक्षित करना स्वीकार किया.

बुद्ध और गौतमी की कथा हमें अपनी मृत्यु को याद करने का मौका देती है. वह हमें याद दिलाती है कि हम भी इस पृथ्वी पर हमेशा के लिए जीवित नहीं रहने वाले. यह जो चारों ओर प्रकृति की सुंदर छटा बिखरी हुई है, पक्षियों का संगीत फैला हुआ है, सूर्योदय और सूर्यास्त के रंग दिखने को मिलते हैं और यह जो रिश्तों का प्रेम है, मां के प्यार की खुशबू, बच्चों का स्नेह, दोस्तों की यारी, यह सब एक दिन खोने वाला है. इसीलिए क्या अच्छा न होगा कि हम अपने जीवन के हर पल को जागते हुए जिएं, सब कुछ महसूस करते हुए जिएं. बेहोशी में जीवन न गुजार दें. अपने अभिमान, अहंकार, पद, पैसे और ताकत की दौड़ में ही न रहें. प्रेम, दया और करुणा से भरकर हर पल को पूरी गहराई में जीते हुए इस कीमती जीवन को गुजारें. मृत्यु से भयभीत होने की जरूरत नहीं. जिसे आना ही है, उससे भयभीत क्यों होना. लेकिन जीवन तो हमें ठीक से जीना आना चाहिए. Mind Fit 12 Column by Sundar Chand Thakur

याद रखें कि जीवन हमेशा मौजूदा पल में घटित होता है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा इस पल में रहने का अभ्यास करें. यह कहना जितना आसान है, करना उतना ही कठिन, क्योंकि मन पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं. बुद्ध ने इसी मन को साधने के लिए छह साल तक ध्यान किया था. लेकिन ज्ञान पाने के बाद उन्होंने किसी भी अति को गलत बताया. जीवन अतियों के बीच के रास्ते पर है. हम अगर रोज थोड़ा-थोड़ा समय ध्यान और योग को दें, तो वह भी पर्याप्त होगा. वह धीरे-धीरे हमारे जीवन को रूपांतरित कर देगा.

लेखक के प्रेरक यूट्यूब विडियो देखने के लिए कृपया उनका चैनल MindFit सब्सक्राइब करें

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online 

यह भी पढ़ें: छोटी-छोटी आदतें दिखाएंगी बड़े-बड़े कारनामे

सुन्दर चन्द ठाकुर

कवि, पत्रकार, सम्पादक और उपन्यासकार सुन्दर चन्द ठाकुर सम्प्रति नवभारत टाइम्स के मुम्बई संस्करण के सम्पादक हैं. उनका एक उपन्यास और दो कविता संग्रह प्रकाशित हैं. मीडिया में जुड़ने से पहले सुन्दर भारतीय सेना में अफसर थे. सुन्दर ने कोई साल भर तक काफल ट्री के लिए अपने बचपन के एक्सक्लूसिव संस्मरण लिखे थे जिन्हें पाठकों की बहुत सराहना मिली थी.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

नेत्रदान करने वाली चम्पावत की पहली महिला हरिप्रिया गहतोड़ी और उनका प्रेरणादायी परिवार

लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…

1 week ago

भैलो रे भैलो काखड़ी को रैलू उज्यालू आलो अंधेरो भगलू

इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …

1 week ago

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए

तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…

2 weeks ago

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

2 weeks ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

3 weeks ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

3 weeks ago