Featured

चूहे को साहित्य से क्या करना

अथ श्री गणेशाय नम:

-शरद जोशी

अथ श्री गणेशाय नम:, बात गणेश जी से शुरू की जाए, वह धीरे-धीरे चूहे तक पहुँच जाएगी. या चूहे से आरंभ करें और वह श्री गणेश तक पहुँचे. या पढ़ने-लिखने की चर्चा की जाए. श्री गणेश ज्ञान और बुद्धि के देवता हैं. इस कारण सदैव अल्पमत में रहते होंगे, पर हैं तो देवता. सबसे पहले वे ही पूजे जाते हैं. आख़िर में वे ही पानी में उतारे जाते हैं. पढ़ने-लिखने की चर्चा को छोड़ आप श्री गणेश की कथा पर आ सकते हैं.

विषय क्या है, चूहा या श्री गणेश? भई, इस देश में कुल मिलाकर विषय एक ही होता है – ग़रीबी. सारे विषय उसी से जन्म लेते हैं. कविता कर लो या उपन्यास, बात वही होगी. ग़रीबी हटाने की बात करने वाले बातें कहते रहे, पर यह न सोचा कि ग़रीबी हट गई, तो लेखक लिखेंगे किस विषय पर? उन्हें लगा, ये साहित्य वाले लोग ‘ग़रीबी हटाओ’ के ख़िलाफ़ हैं. तो इस पर उतर आए कि चलो साहित्य हटाओ.

वह नहीं हट सकता. श्री गणेश से चालू हुआ है. वे ही उसके आदि देवता हैं. ‘ऋद्धि-सिद्धि’ आसपास रहती हैं, बीच में लेखन का काम चलता है. चूहा पैरों के पास बैठा रहता है. रचना ख़राब हुई कि गणेश जी महाराज उसे चूहे को दे देते हैं. ले भई, कुतर खा. पर ऐसा प्राय: नहीं होता. ‘निज कवित्त’ के फीका न लगने का नियम गणेश जी पर भी उतना ही लागू होता है. चूहा परेशान रहता है. महाराज, कुछ खाने को दीजिए. गणेश जी सूँड पर हाथ फेर गंभीरता से कहते हैं, लेखक के परिवार के सदस्य हो, खाने-पीने की बात मत किया करो. भूखे रहना सीखो. बड़ा ऊँचा मज़ाक-बोध है श्री गणेश जी का (अच्छे लेखकों में रहता है) चूहा सुन मुस्कुराता है. जानता है, गणेश जी डायटिंग पर भरोसा नहीं करते, तबीयत से खाते हैं, लिखते हैं, अब निरंतर बैठे लिखते रहने से शरीर में भरीपन तो आ ही जाता है.

चूहे को साहित्य से क्या करना. उसे चाहिए अनाज के दाने. कुतरे, खुश रहे. सामान्य जन की आवश्यकता उसकी आवश्यकता है. खाने, पेट भरने को हर गणेश-भक्त को चाहिए. भूखे भजन न होई गणेशा. या जो भी हो. साहित्य से पैसा कमाने का घनघोर विरोध वे ही करते हैं, जिनकी लेक्चररशिप पक्की हो गई और वेतन नए बढ़े हुए ग्रेड़ में मिल रहा है. जो अफ़सर हैं, जिन्हें पेंशन की सुविधा है, वे साहित्य में क्रांति-क्रांति की उछाल भरते रहते हैं. चूहा असल गणेश-भक्त है.

राष्ट्रीय दृष्टिकोण से सोचिए. पता है आपको, चूहों के कारण देश का कितना अनाज बरबाद होता है. चूहा शत्रु है. देश के गोदामों में घुसा चोर है. हमारे उत्पादन का एक बड़ा प्रतिशत चूहों के पेट में चला जाता है. चूहे से अनाज की रक्षा हमारी राष्ट्रीय समस्या है. कभी विचार किया अपने इस पर? बड़े गणेश-भक्त बनते हैं.

विचार किया. यों ही गणेश-भक्त नहीं बन गए. समस्या पर विचार करना हमारा पुराना मर्ज़ है. हा-हा-हा, ज़रा सुनिए.

आपको पता है, दाने-दाने पर खाने वाले का नाम लिखा रहता है. यह बात सिर्फ़ अनार और पपीते को लेकर ही सही नहीं है, अनाज के छोटे-छोटे दाने को लेकर भी सही है. हर दाने पर नाम लिखा रहता है खाने वाले का. कुछ देर पहले जो परांठा मैंने अचार से लगाकर खाया था, उस पर जगह-जगह शरद जोशी लिखा हुआ था. छोटा-मोटा काम नहीं है, इतने दानों पर नाम लिखना. यह काम कौन कर सकता है? गणेश जी, और कौन? वे ही लिख सकते हैं. और किसी के बस का नहीं है यह काम. परिश्रम, लगन और न्याय की ज़रूरत होती है. साहित्य वालों को यह काम सौंप दो, दाने-दाने पर नाम लिखने का. बस, अपने यार-दोस्तों के नाम लिखेंगे, बाकी को छोड़ देंगे भूखा मरने को. उनके नाम ही नहीं लिखेंगे दानों पर. जैसे दानों पर नाम नहीं, साहित्य का इतिहास लिखना हो, या पिछले दशक के लेखन का आकलन करना हो कि जिससे असहमत थे, उसका नाम भूल गए.

दृश्य यों होता है. गणेश जी बैठे हैं ऊपर. तेज़ी से दानों पर नाम लिखने में लगे हैं. अधिष्ठाता होने के कारण उन्हें पता है, कहाँ क्या उत्पन्न होगा. उनका काम है, दानों पर नाम लिखना ताकि जिसका जो दाना हो, वह उस शख़्स को मिल जाए. काम जारी है. चूहा नीचे बैठा है. बीच-बीच में गुहार लगाता है, हमारा भी ध्यान रखना प्रभु, ऐसा न हो कि चूहों को भूल जाओ. इस पर गणेश जी मन ही मन मुस्कराते हैं. उनके दाँत दिखाने के और हैं, मुस्कराने के और. फिर कुछ दानों पर नाम लिखना छोड़ देते हैं, भूल जाते हैं. वे दाने जिन पर किसी का नाम नहीं लिखा, सब चूहे के. चूहा गोदामों में घुसता है. जिन दानों पर नाम नहीं होते, उन्हें कुतर कर खाता रहता है. गणेश-महिमा.

एक दिन चूहा कहने लगा, गणेश जी महाराज! दाने-दाने पर मानव का नाम लिखने का कष्ट तो आप कर ही रहे हैं. थोड़ी कृपा और करो. नेक घर का पता और डाल दो नाम के साथ, तो बेचारों को इतनी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. मारे-मारे फिरते हैं, अपना नाम लिखा दाना तलाशते. भोपाल से बंबई और दिल्ली तलक. घर का पता लिखा होगा, तो दाना घर पहुँच जाएगा, ऐसे जगह-जगह तो नहीं भटकेंगे.

अपने जाने चूहा बड़ी समाजवादी बात कह रहा था, पर घुड़क दिया गणेशजी ने. चुप रहो, ज़्यादा चूं-चूं मत करो.

नाम लिख-लिख श्री गणेश यों ही थके रहते हैं, ऊपर से पता भी लिखने बैठो. चूहे का क्या, लगाई जुबान ताल से और कह दिया. न्याय स्थापित कीजिए, दोनों का ठीक-ठाक पेट भर बँटवारा कीजिए. नाम लिखने की भी ज़रूरत नहीं. गणेश जी कब तक बैठे-बैठे लिखते रहेंगे?

प्रश्न यह है, तब चूहों का क्या होगा? वे जो हर व्यवसाय में अपने प्रतिशत कुतरते रहते हैं, उनका क्या होगा?

वही हुआ ना! बात श्री गणेश से शुरू कीजिए तो धीरे-धीरे चूहे तक पहुँच जाती है. क्या कीजिएगा?

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

हमारे कारवां का मंजिलों को इंतज़ार है : हिमांक और क्वथनांक के बीच

मौत हमारे आस-पास मंडरा रही थी. वह किसी को भी दबोच सकती थी. यहां आज…

2 weeks ago

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 weeks ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

2 weeks ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

2 weeks ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

3 weeks ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

3 weeks ago