संस्कृति

माँ नंदा के भाई लाटू देवता के मंदिर में पुजारी आंखों में पट्टी बांधकर करता है पूजा

लाटू देवता को उत्तराखण्ड की अनन्य इष्ट देवी नंदा का धर्म भाई माना जाता है. इसलिए माँ नंदा को पूजे जाने वाले अनुष्ठानों में लाटू देवता की पूजा का भी विधान होता है. लाटू देवता के दो अनन्य सहयोगी भी माने जाते हैं, छोसिंह और बमो सिंह.

जनश्रुति है कि लाटू, नंदा का भाई और मार्गदर्शक था और राक्षसों के साथ होने वाले युद्धों में लाटू ही उनका नेतृत्व करने वाला गण था. एक बार नन्दा को वाण पहुँचते हुए रात हो गयी और उन्होंने वहीं पर रुकने का फैसला किया. नंदा ने लाटू को एक बुढ़िया के घर पर रुकने को कहा. रात को लाटू द्वारा पानी मांगने पर बुढ़िया ने अपनी ख़राब सेहत का हवाला देकर उसे स्वयं ही पानी ले लेने को कहा. उसने यह भी बताया कि भीतर रखे घड़ों में से एक में पानी है और एक में शराब. लाटू ने गलती से शराब पी ली. नशे में गिरने की वजह से उनकी जीभ कट गयी और वे गूंगे हो गए. नंदा ने उनकी यह हालत देखकर कहा कि अब से तुम इसी जगह पर आराम करोगे और तुम्हारी जगह तुम्हारा चिन्ह मेरी गवानी करेगा. जब भी मैं इस जगह से गुजरूंगी तुमसे मिले बगैर आगे के लिए नहीं जाया करुँगी.

एक अन्य लोककथा के अनुसार लाटू मूल रूप से कन्नौज का रहने वाला था. एक दफा वह हिमालय की यात्रा पर निकला. इसी यात्रा के क्रम में जब वह गढ़वाल के चमोली में स्थित वाण गाँव पहुंचा तो वहां के निवासी बिष्ट जाति के लोगों ने उसके व्यवहार से खुश होकर उससे यहीं रुक जाने का आग्रह किया. उसे भी यह जगह रहने के लिए बहुत पसंद आयी और उसने गाँव के लोगों के इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया. उसे गाँव के ऊपरी हिस्से में रहने के लिए समतल मैदान दे दिया गया, जिसे दोदा का मैदान कहा जाता था. वह यहीं पर घर बनाकर रहने लगा.

इसी जगह पर शौका समुदाय की एक वृद्धा भी रहा करती थी. एक दिन प्यास लगने पर लाटू वृद्धा के पास गया और उससे पानी देने की गुहार लगायी. वृद्धा ने लाटू से कहा कि वह झोपड़ी के अन्दर रखे घड़े से निकालकर खुद ही पानी पी ले. जब लाटू झोपड़ी के अन्दर गया तो उसे वहां दो घड़े रखे दिखाई दिए. उसने इनमें से एक घड़े का तरल पी लिए. इन घड़ों में से एक में पानी और एक में शराब रखी थी. गलती से लाटू ने शराब वाले घड़े को पानी समझकर पी लिया.

अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत हो गई. वाण गाँव के बिष्ट लोगों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. खामिलधार में उसकी याद में एक पाषाण लिंग की स्थापना भी कर दी गयी.

किवदंती है कि ग्रामीणों की एक गाय रोज उस जगह पर जाकर गौमूत्र से उस पाषाण लिंग को स्नान करवाती और अपना सारा दूध वहीं पर दूह देती थी. हर शाम गाय के मालिक को दिन भर भरा रहने वाला उसका थन खाली मिलता था. उसे किसी के रोज गाय को दूह लेने का शक हुआ. इसी शक के चलते उसने गाय का पीछा किया और उसने देखा की गाय अपना सारा दूध उस लिंग पर दूह देती है. गुस्से में आकर उसने लिंग पर वार किया और उसे दो भागों में खंडित कर दिया. इसके बाद उस पूरे इलाके में महामारी फ़ैल गयी. कहा जाता है कि इसके बाद अल्मोड़ा निवासी किसी व्यक्ति के  सपने में वाण गाँव में गिरा पड़ा वह लिंग दिखाई दिया और सपने में ही उसे देवों ने उस स्थान पर मंदिर बनाने का भी आदेश दिया. वह जल्दी से वाण गाँव पहुंचा और दोदा नाम कि जगह पर उस खंडित लिंग की स्थापना कर एक मंदिर का निर्माण किया. इससे उसके और गाँव वालों के सभी कष्ट दूर हो गए.

वाण गाँव में लाटू के इस मंदिर के कपाट हमेशा बंद रहा करते हैं. यह नंदा जात के मौके पर कुछ ही वक़्त के लिए खोले जाते हैं. माँ नंदा की डोली जब भी यहाँ से गुजरती है उनकी डोली-छंतोली यहाँ पर लाटू से भेंट करती है. उसके बाद यहाँ से लाटू का प्रतीक लेकर ही यात्रा आगे के लिए निकलती है. प्रति वर्ष लगने वाली नंदा जात और बारह साल में होने वाली नंदा राजजात में लाटू देवता का महत्त्व बहुत ज्यादा है. वाण से आगे पार्वती का ससुराल माना गया है और यहाँ से आगे नंदा के भाई के रूप में लाटू के प्रतीक ही उन्हें शिव के पास हिमालय छोड़कर आते हैं.

लाटू देवता मंदिर के कपाट पूरे वर्ष में केवल एक दिन बैशाख पूर्णिमा के दिन खुलते हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां लाटू देवता एक बड़े नाग के रूप में विराजमान हैं. इसी कारण मंदिर के गर्भगृह में जाकर केवल पुजारी ही पूजा करता है. जब पुजारी मंदिर में पूजा के लिये प्रवेश करता है तो वह आँखों में पट्टी बांधकर गर्भगृह में जाता है.

कुछ लोगों का मानना है कि विशाल नाग देखकर कहीं पुजारी डर न जाये इस वजह से पुजारी की आंखों में पट्टी बाँधी जाती है तो कुछ लोगों का मानना है गर्भगृह में विराजमान नागमणि के दर्शन ने पुजारी की आँखों की ज्योति जा सकती है अतः आँखों में पट्टी बाँधी जाती है.

अन्य लोग मंदिर गर्भगृह से 75 फीट की दूरी से ही लाटू देवता की पूजा करते हैं. वैशाख पूर्णिमा के दिन जब लाटू देवता मंदिर के कपाट खुलते हैं उस दिन मंदिर में “विष्णु सहस्रनाम” व “भगवती चंडिका” का पाठ आयोजित किया जाता है.

वाट्सएप में पोस्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

नन्दादेवी महोत्सव

जब नन्दा देवी ने बागनाथ देव को मछली पकड़ने वाले जाल में पानी लाने को कहा

परियों के ठहरने की जगह हुई नंदा कुंड

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Sudhir Kumar

View Comments

  • छो सिंह और बमो सिंह नहीं बल्कि स्थानीय देवता द्योसिंह और भोसिंह थे।

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

2 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

3 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

4 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago