Featured

वो स्त्रियोचित हो जाना नहीं था

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर हमारे नियमित सहयोगी अमित श्रीवास्तव की यह मर्मभेदी रचना पढ़िए.

बराबरी

-अमित श्रीवास्तव

किसी दिन

किसी समय

कहीं

एंटी एनक्रोचमेंट ड्राइव थी. उच्च न्यायालय के निर्देश पर. प्रशासन को सुरक्षा देने के लिए खूब सारी पुलिस थी. वरिष्ठ अधिकारी भी थे.

जे सी बी अपना काम कर रही थी. मजदूर अपना. चिन्हित मकानों दुकानों के मालिक खुद भी मजदूर लगा कर दीवारें, दरवाज़े, रैम्प तोड़ रहे थे. कुछ थे जो अभी भी रुक जाओ अभी हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे या ऐसे ही किसी हवाले से मुख़ालिफ़त में थे. समझा बुझाकर काम बन जा रहा था. किसी-किसी को धमकी से भी.

उनमें से ही थे आर के शर्मा. काफी देर से हुज्जत कर रहे थे. उनके मकान और उसी में बनी दूकान पर प्रशासन ने निशान लगाया था. एक कमरा पूरा टूटना था. बार-बार मजदूर का हाथ पकड़ ले रहे थे. शहर के मुअज्जिज शख़्स थे. उन्हें लगभग प्यार से समझाया जा रहा था. घर की महिलाएं भी थीं वहीं. एक महिला सब इंस्पेक्टर उन्हें समझा रही थी. बात बढ़ गई थी शायद. महिला दरोगा ने डांटना शुरू कर दिया था. शर्मा की भी आवाज़ तेज़ हो रही थी. जाने क्या हुआ कि अचानक शर्माजी चीखे

– “साली मुझे आँखे दिखाती है तुझे तो मैं दूंगा लाठी! तू रुक अभी!”

सब रुक गया जैसे. महिला दरोगा अवाक खड़ी रह गई थी. उसे न गाली देते बना न लाठी दिखाते… सब कुछ बेहद शर्मनाक, भद्दा और बेहूदा था. शर्मा की ये बात भी उसका वो गिजगिजा इशारा भी. अपने ही साथियों-सहकर्मियों- कनिष्ठों-वरिष्ठों के सामने… वो बार-बार मुंह फेर कर… वो रो भी नहीं सकती थी. उसे सशक्त दिखना था.

आगे क्या हुआ ये बताना ज़रूरी नहीं. ज़रूरी ये जानना है कि इतने सारे पुलिसवालों और तो और अपने घर की सब महिलाओं के सामने एक महिला दरोगा को इतनी शर्मनाक बात कह जाने की मर्दानगी इन शर्माओं को किसने दी है. उसी समाज ने न जिसने लड़कियों को अपने शरीर की बुनावट टटोलती भूखी आँखों, कानों में पड़ती निमन्त्रण की बजबजाती अश्लील आवाज़ों और अपनी पीठ पर रेंगते लिजलिजे हाथों को अनदेखा कर चुप रह जाने की ‘स्त्रियोचित’ सलाह दी है.

उस महिला दरोगा की कोरों पर भीगी लाल आँखे

उस महिला दरोगा के लाठी पकड़े रह-रह कर कांपते हाथ

उस महिला दरोगा के भिंचे हुए जबड़े

मेरी लिजलिजी बन्द मुट्ठियाँ

मुझे याद है उसने मजबूत आवाज़ में बस एक शब्द कहा था… थाना !

नहीं! वो स्त्रियोचित हो जाना नहीं था. वो स्त्री का शरीर की जद से बाहर आ जाना था. वो ‘जेंडर’ का जैव वैज्ञानिक परिभाषाओं से समाज वैज्ञानिक आशयों में तब्दील हो जाना था.

 

अमित श्रीवास्तव

उत्तराखण्ड के पुलिस महकमे में काम करने वाले वाले अमित श्रीवास्तव फिलहाल हल्द्वानी में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं. 6 जुलाई 1978 को जौनपुर में जन्मे अमित के गद्य की शैली की रवानगी बेहद आधुनिक और प्रयोगधर्मी है. उनकी दो किताबें प्रकाशित हैं – बाहर मैं … मैं अन्दर (कविता).

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

View Comments

  • काफल डाली अड्मिनिस्ट्रेटर को मेरा प्रणाम ।

  • कितना भी बराबरी की बात कर ले समाज और सरकार किन्तु पुरुष प्रधान मानसिकता से मुक्ति शीघ्र नही आ सकती। मेरे विचार में महिलाओं के समाज मे आगे बढ़ने से पुरुषों में खीझ और बढ़ गई है जिसका परिचय वो अपनी महिलाओं के प्रति सोच और भाषा मे देते हैं।

Recent Posts

यम और नचिकेता की कथा

https://www.youtube.com/embed/sGts_iy4Pqk Mindfit GROWTH ये कहानी है कठोपनिषद की ! इसके अनुसार ऋषि वाज्श्र्वा, जो कि…

10 hours ago

अप्रैल 2024 की चोपता-तुंगनाथ यात्रा के संस्मरण

-कमल कुमार जोशी समुद्र-सतह से 12,073 फुट की ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ को संसार में…

13 hours ago

कुमाउँनी बोलने, लिखने, सीखने और समझने वालों के लिए उपयोगी किताब

1980 के दशक में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के जूलॉजी विभाग में प्रवक्ता रहे पूरन चंद्र जोशी.…

5 days ago

कार्तिक स्वामी मंदिर: धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आध्यात्मिक संगम

कार्तिक स्वामी मंदिर उत्तराखंड राज्य में स्थित है और यह एक प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल…

7 days ago

‘पत्थर और पानी’ एक यात्री की बचपन की ओर यात्रा

‘जोहार में भारत के आखिरी गांव मिलम ने निकट आकर मुझे पहले यह अहसास दिया…

1 week ago

पहाड़ में बसंत और एक सर्वहारा पेड़ की कथा व्यथा

वनस्पति जगत के वर्गीकरण में बॉहीन भाइयों (गास्पर्ड और जोहान्न बॉहीन) के उल्लेखनीय योगदान को…

1 week ago