Featured

क्रिकेट इतिहास का सबसे घटिया फैसला और 45 आल आउट

एक फाइनल, नौ जीरो

पिछली क़िस्त में आपने पढ़ा किस तरह वेस्ट इंडीज ने विव रिचर्ड्स और जोएल गार्नर के शानदार प्रदर्शनों के बूते पर 1979 के विश्वकप का फाइनल अपने नाम कर लिया था. इस फाइनल से सम्बंधित एक संयोग का जिक्र रह गया था. इस फाइनल में महत्वपूर्ण रोल निभाने वाली वेस्ट इंडीज की पेस चौकड़ी ने बल्ले से एक भी रन नहीं बनाया. एंडी रोबर्ट्स, माइकेल होल्डिंग, जोएल गार्नर और क्रॉफ्ट ने कुल मिलाकर चार डक अपने नाम किये. इसके प्रतिशोध में इन गेंदबाजों ने ऐसी जबरदस्त बोलिंग की कि इंग्लैण्ड के पांच बल्लेबाज – डेविड गावर, वेन लार्किंस, क्रिस ओल्ड, बॉब टेलर और माइक हेंड्रिक – को बिना खाता खोले पैविलियन जाना पड़ा. यानी कुल मिलाकर इस फाइनल में नौ खिलाड़ियों ने अपना खाता नहीं खोला. (Canada Unfortunate World Cup Venture)

कनाडा का पहला विश्वकप

1979 के विश्वकप में खेलने उतरी कनाडा की टीम ने अपनी ख्याति के अनुरूप बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. लेकिन जिस तरह वे खेले वह शर्मनाक था. अपने तीन मैचों में कनाडा कुल तीन सौ रन भी नहीं बना सकी.

इनमें से एक मैच में एक लिहाज से कनाडा थोड़ी सी बदकिस्मत भी रही. 13 जून जिस दिन इंग्लैण्ड के साथ मैच खेला जाना था लेकिन उस दिन सुबह से बारिश होने के कारण मैच अगले दिन खेले जाने का फैसला हुआ. लेकिन अगली सुबह भी बारिश होती रही. बड़ी मुश्किल से खेल शुरू हो सका. और कनाडा के कप्तान ब्रायन मौरीसेट ने टॉस जीता. गीले मैदान, बादल और हवा में मौजूद नमी के बावजूद मौरीसेट ने क्रिकेट इतिहास का सबसे घटिया फैसला लिया और पहले बैटिंग चुनी. (Canada Unfortunate World Cup Venture)

45 आल आउट

इंग्लैण्ड के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि सिवाय फ्रैंकलिन डेनिस (99 गेंद में 22 रन) के कोई भी कनाडाई बल्लेबाज दहाई का अंक न छू सका. क्रिस ओल्ड और बॉब विलिस की घातक गेंदबाजी के सामने कनाडा के खिलाड़ी नाचते नज़र आये और 40 ओवर्स में पूरी टीम कुल 45 रनों पर निबट गयी. जाहिर है इंग्लैण्ड ने आसानी से मैच जीत लिया. कुछ देर बाद फिर से बारिश शुरू हो गयी.

बॉब विलिस

क्रिस ओल्ड

कहने वाले कहते हैं की अगर मौरीसेट ने थोड़ी सी भी अक्ल लगाई होती और पहले गेंदबाजी की होती तो इंग्लैण्ड आसानी से 60 ओवर्स तक खेलता रहता और शायद मैच ड्रा पर समाप्त होता. यह भी संभव था कि दूसरी पारी में खेलते हुए कनाडा की वैसी धज्जियां न उड़तीं. उनका स्कोर लम्बे समय तक सीमित ओवर क्रिकेट का न्यूनतम स्कोर बना रहा जिसे बाद में ज़िम्बाब्वे ने तोड़ा.

इस बार 36

इसके अगले बीस बाईस साल कनाडा की क्रिकेट अँधेरे में ही रही जब तक कि उसने 2003 के विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर लिया. इस बार कनाडा ने धमाका करते हुए बंगलादेश को 60 रनों से हरा दिया. लेकिन उनके दुर्भाग्य ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और उन्होंने ज़िम्बाब्वे को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका के खिलाफ 36 रनों पर आल आउट होने का कारनामा कर डाला. यह अलग बात है कि अगले ही साल ज़िम्बाब्वे ने अपना रेकॉर्ड वापस छीन लिया और एक मैच में 35 रनों पर धराशाई हो गयी.

वाट्सएप में काफल ट्री की पोस्ट पाने के लिये यहाँ क्लिक करें. वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

जब तक सरकार मानती रहेगी कि ‘पलायन’ विकास की कीमत है, पहाड़ खाली ही होते रहेंगे

पिछली कड़ी  : उत्तराखंड विकास नीतियों का असमंजस उत्तराखंड में पलायन मात्र रोजगार का ही संकट…

3 days ago

एक रोटी, तीन मुसाफ़िर : लोभ से सीख तक की लोक कथा

पुराने समय की बात है. हिमालय की तराइयों और पहाड़ी रास्तों से होकर जाने वाले…

4 days ago

तिब्बती समाज की बहुपतित्व परंपरा: एक ऐतिहासिक और सामाजिक विवेचन

तिब्बत और उससे जुड़े पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों का समाज लंबे समय तक भौगोलिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक…

4 days ago

इतिहास, आस्था और सांस्कृतिक स्मृति के मौन संरक्षक

हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड के गांवों और कस्बों में जब कोई आगंतुक किसी…

4 days ago

नाम ही नहीं ‘मिडिल नेम’ में भी बहुत कुछ रखा है !

नाम को तोड़-मरोड़ कर बोलना प्रत्येक लोकसंस्कृति की खूबी रही है. राम या रमेश को रमुवा, हरीश…

4 days ago

खेती की जमीन पर निर्माण की अनुमति : क्या होंगे परिणाम?

उत्तराखंड सरकार ने कृषि भूमि पर निर्माण व भूमि उपयोग संबंधित पूर्ववर्ती नीति में फेरबदल…

5 days ago