समाज

उत्तराखण्ड की शौर्य गाथा एक कैलेंडर में

प्रज्ञा आर्ट्स थिएटर ग्रुप कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. दिल्ली से संचालित होने वाले थियेटर ग्रुप प्रज्ञा आर्ट्स को मूल रूप से उत्तराखण्ड की रहने वाली लक्ष्मी रावत संचालित करती हैं. प्रज्ञा आर्ट्स ने उत्तराखण्ड से जुड़ी पटकथाओं पर कई बेहतरीन नाटकों का मंचन किया है. इस थियेटर ग्रुप ने उत्तराखण्ड की मिट्टी और जनजीवन पर किये गए शानदार नाटकों से उत्तराखण्ड ही नहीं अन्य राज्यों के विभिन्न भाषा-भाषियों पर भी अपनी छाप छोड़ी. (Calendar on Uttarakhand by Pragya Arts) 

प्रज्ञा आर्ट्स की संचालिका लक्ष्मी रावत

उत्तराखंड की मिटटी की ‘शौर्य गाथा’ प्रज्ञा आर्ट्स की हालिया योजना है.  इसके तहत उत्तराखंड के ऐतिहासिक योद्धाओं की वीर गाथाओं को नाटकों, कहानियों के रूप में लोगों तक पहुँचाने का काम किया जायेगा.

परियोजना के तहत शौर्य, पराक्रम, देशभक्ति और स्वाभिमान आदि गुणों से सराबोर उत्तराखंड के अतीत, वर्तमान से जुड़ी गौरव गाथाएं उत्तराखण्ड की नई पीढ़ी तक पहुंचाया जायेगा. उन्हें बताया जाएगा कि उनके पूर्वजों ने मातृभूमि की खातिर बेमिसाल कुर्बानियाँ दीं. वीरता, कुर्बानियों से भरे इतिहास से परिचित करवायेगा. ये गाथाएं नयी पीढ़ी को अपने पुरखों के प्रति कृतज्ञता और अभिमान से भरने का काम करेंगी. पूर्वजों का यह जिक्र उनकी आंखों में उम्मीद की रौशनी भर देगा.

कैलेंडर का एक पृष्ठ

इस योजना के तहत प्रज्ञा आर्ट्स पहले ही तीलू रौतेली और जीतू बगड्वाल के जीवन पर आधारित नाटकों का सफल मंचन कर चुका है. उत्तराखण्ड की वीरांगना तीलू रौतेली पर आधारित नाटक को भारतेन्दु नाट्य महोत्सव, साहित्य कला अकादमी दिल्ली सरकार द्वारा साल 2018 के बेहतरीन नाटकों में माना था. उत्तराखंड दिवस पर तीलू रौतेली की प्रस्तुतियों को मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार द्वारा अपने फ़ोन से सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे करीब 15,000 से ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया.

इसके बाद शौर्य गाथा परियोजना में नाटक के अलावा कुछ और भी किये जाने के विचार ने जन्म लिया और एक कैलेंडर तैयार करने का विचार सामने आया. इस कैलेंडर में भी उत्तराखण्ड के वीर-भड़ों  को मंचीय  परिवेश में दिखाया है. कैलेंडर में सभी वीरों की संक्षिप्त कहानी लिखी गयी है. यह कहानी पाठकों के मन में उनके बारे में और अधिक जानने की जिज्ञासा पैदा करने वाली है. इसके अलावा कैलेंडर में उत्तराखण्ड के प्रमुख त्यौहारों और मेलों के बारे में भी जानकारी दी गई है.

प्रणेश असवाल ने कैलेंडर के लिए पात्रों के फोटो लिए हैं. प्रज्ञा रावत ने सोनाली मिश्रा और रीना रतूड़ी के साथ पात्रों के श्रृंगार और वेशभूषा का जिम्मा पूरा किया है. मल्टीप्लेक्स की टीम ने राजू मौर्य के साथ कैलेंडर को डिज़ाइन किया है. इस कैलेंडर को प्रज्ञा आर्ट्स और ग्रुप की निदेशक लक्ष्मी रावत के फेसबुक पेज या मोबाइल नंबर +91-8826123032 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है.

युगमंच नैनीताल : रंगमंच और सिनेमा जगत को नामचीन कलाकार देने वाला थिएटर ग्रुप

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Sudhir Kumar

Recent Posts

उत्तराखंड में सेवा क्षेत्र का विकास व रणनीतियाँ

उत्तराखंड की भौगोलिक, सांस्कृतिक व पर्यावरणीय विशेषताएं इसे पारम्परिक व आधुनिक दोनों प्रकार की सेवाओं…

17 hours ago

जब रुद्रचंद ने अकेले द्वन्द युद्ध जीतकर मुगलों को तराई से भगाया

अल्मोड़ा गजेटियर किताब के अनुसार, कुमाऊँ के एक नये राजा के शासनारंभ के समय सबसे…

5 days ago

कैसे बसी पाटलिपुत्र नगरी

हमारी वेबसाइट पर हम कथासरित्सागर की कहानियाँ साझा कर रहे हैं. इससे पहले आप "पुष्पदन्त…

5 days ago

पुष्पदंत बने वररुचि और सीखे वेद

आपने यह कहानी पढ़ी "पुष्पदन्त और माल्यवान को मिला श्राप". आज की कहानी में जानते…

5 days ago

चतुर कमला और उसके आलसी पति की कहानी

बहुत पुराने समय की बात है, एक पंजाबी गाँव में कमला नाम की एक स्त्री…

5 days ago

माँ! मैं बस लिख देना चाहती हूं- तुम्हारे नाम

आज दिसंबर की शुरुआत हो रही है और साल 2025 अपने आखिरी दिनों की तरफ…

5 days ago