प्रज्ञा आर्ट्स थिएटर ग्रुप कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. दिल्ली से संचालित होने वाले थियेटर ग्रुप प्रज्ञा आर्ट्स को मूल रूप से उत्तराखण्ड की रहने वाली लक्ष्मी रावत संचालित करती हैं. प्रज्ञा आर्ट्स ने उत्तराखण्ड से जुड़ी पटकथाओं पर कई बेहतरीन नाटकों का मंचन किया है. इस थियेटर ग्रुप ने उत्तराखण्ड की मिट्टी और जनजीवन पर किये गए शानदार नाटकों से उत्तराखण्ड ही नहीं अन्य राज्यों के विभिन्न भाषा-भाषियों पर भी अपनी छाप छोड़ी. (Calendar on Uttarakhand by Pragya Arts)
उत्तराखंड की मिटटी की ‘शौर्य गाथा’ प्रज्ञा आर्ट्स की हालिया योजना है. इसके तहत उत्तराखंड के ऐतिहासिक योद्धाओं की वीर गाथाओं को नाटकों, कहानियों के रूप में लोगों तक पहुँचाने का काम किया जायेगा.
परियोजना के तहत शौर्य, पराक्रम, देशभक्ति और स्वाभिमान आदि गुणों से सराबोर उत्तराखंड के अतीत, वर्तमान से जुड़ी गौरव गाथाएं उत्तराखण्ड की नई पीढ़ी तक पहुंचाया जायेगा. उन्हें बताया जाएगा कि उनके पूर्वजों ने मातृभूमि की खातिर बेमिसाल कुर्बानियाँ दीं. वीरता, कुर्बानियों से भरे इतिहास से परिचित करवायेगा. ये गाथाएं नयी पीढ़ी को अपने पुरखों के प्रति कृतज्ञता और अभिमान से भरने का काम करेंगी. पूर्वजों का यह जिक्र उनकी आंखों में उम्मीद की रौशनी भर देगा.
इस योजना के तहत प्रज्ञा आर्ट्स पहले ही तीलू रौतेली और जीतू बगड्वाल के जीवन पर आधारित नाटकों का सफल मंचन कर चुका है. उत्तराखण्ड की वीरांगना तीलू रौतेली पर आधारित नाटक को भारतेन्दु नाट्य महोत्सव, साहित्य कला अकादमी दिल्ली सरकार द्वारा साल 2018 के बेहतरीन नाटकों में माना था. उत्तराखंड दिवस पर तीलू रौतेली की प्रस्तुतियों को मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार द्वारा अपने फ़ोन से सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे करीब 15,000 से ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया.
इसके बाद शौर्य गाथा परियोजना में नाटक के अलावा कुछ और भी किये जाने के विचार ने जन्म लिया और एक कैलेंडर तैयार करने का विचार सामने आया. इस कैलेंडर में भी उत्तराखण्ड के वीर-भड़ों को मंचीय परिवेश में दिखाया है. कैलेंडर में सभी वीरों की संक्षिप्त कहानी लिखी गयी है. यह कहानी पाठकों के मन में उनके बारे में और अधिक जानने की जिज्ञासा पैदा करने वाली है. इसके अलावा कैलेंडर में उत्तराखण्ड के प्रमुख त्यौहारों और मेलों के बारे में भी जानकारी दी गई है.
प्रणेश असवाल ने कैलेंडर के लिए पात्रों के फोटो लिए हैं. प्रज्ञा रावत ने सोनाली मिश्रा और रीना रतूड़ी के साथ पात्रों के श्रृंगार और वेशभूषा का जिम्मा पूरा किया है. मल्टीप्लेक्स की टीम ने राजू मौर्य के साथ कैलेंडर को डिज़ाइन किया है. इस कैलेंडर को प्रज्ञा आर्ट्स और ग्रुप की निदेशक लक्ष्मी रावत के फेसबुक पेज या मोबाइल नंबर +91-8826123032 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है.
युगमंच नैनीताल : रंगमंच और सिनेमा जगत को नामचीन कलाकार देने वाला थिएटर ग्रुप
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…
उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…
पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…
आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…
“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…